मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को अखंड सौभाग्य का महापर्व हरितालिका तीज सुहागिन महिलाओं ने पूरे विधि- विधान के साथ किया। वही सुहागिनों ने 16 श्रृंगार कर पूजा-अर्चना के साथ निर्जला उपवास रखा। भाद्र माह के तृतीया शुक्ल पक्ष् को मनाया जानेवाला पर्व हरितालिका तीज पति-पत्नी के प्रगाढ़ रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है। सुहागिन महिलाएं अखंड उपवास रखकर माता पार्वती से पति के दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगती है। गुरुवार की मध्य रात्रि में महिलाओं ने फल व मीठा खाकर जल ग्रहण कर सरगही की। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा। शाम को तालाब व नदियों से लाये गए मिट्टी से भगवान शिव व माता पर्वती की प्रतिमा बनाकर सामूहिक पूजा-अर्चना की। वहीं शनिवार की सुबह व्रत रखी महिलाओं ने नजदीक के तालाबों व नदियों में शिव-पर्वती की मूर्ति व पूजा सामग्री को विसर्जन कर पारण करेंगी। कथा के माध्यम से व्रत की महत्ता बताते हुए आचार्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि शास्त्रों में शिव-पर्वती की जोड़ी सर्वोत्तम मानी जाती है। पार्वती ने अपने पति के रूप में महादेव शिव को यूं ही नहीं पा लिया। जब वह कुंवारी थी तो शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठिन तपस्या कर यह व्रत रखा था। सुंदर और सुयोग्य वर की कामना को लेकर कुंवारी कन्या भी तीज का व्रत कर सकती है।
महाविद्यालय ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
- इंटरमीडिएट के सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शुक्रवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के अव्वल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने अपने पूरे संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मधुपुर महाविद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ. सुमनलता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक शिक्षक तब अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है, जब उसके पढ़ाये हुए विद्यार्थी समाज में उच्च स्थान को प्राप्त करते हैं। इससे पूर्व मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने स्वागत संबोधन करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नियमित कक्षा करने के लिए प्रेरित किया। वहीं महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर भरत प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने के साथ-साथ अध्ययन-अध्यापन के प्रति ध्यान केंद्रित करने के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर तीनों संकाय के क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय टॉपर को सम्मानित किया गया। जिनमें कला संकाय में खुशी कुमारी,श्रेया कुमारी, सुमन कुमारी विज्ञान संकाय में राज भारती, शिव शंकर सिंह,तौकिर जिया, वाणिज्य संकाय में सचिन पोद्दार,वहीदा परवीन, जारा हुसैन को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रेम रौशन एक्का, डॉक्टर अश्विनी कुमार डॉ उत्तम शुक्ला, होरेन हांसदा, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार प्रसाद, उमेश कुमार,यतेंद्र कुमार, अनूप लाल सोरेन, शिवनंदन राय, मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, रंजीत कुमार, आशुतोष लाला, मनोज लाभ, सिकंदर यादव समय सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक व शिक्षकेत्तरकर्मी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा ने किया।
भाजपा कार्यसमिति की हुई बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। भाजपा घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल के अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यसमिति को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय, कार्यक्रम प्रभारी जूनियर बाबूलाल मरांडी, पूर्व जिला अध्यक्ष नवल राय ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। बैठक के दौरान प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति की तैयारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अपना बूथ मजबूत को लेकर विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर महेंद्र सिंह, गौतम यादव, देवाशीष चौधरी, हरिशंकर दास, नवल राय, सुजीत कुमार, बलवंत सिंह, लीलू मंडल, सरलू यादव, बुधन सिंह, नकुल तांती समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने उपहार देकर शिक्षकों का लिया आशीर्वाद
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दहीजोर गांव में गुरुवार को द फॉर मोस्ट मेकर एकेडमी वाल विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को उपहार देकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका चांदनी राज ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी गुरु के बताए मार्ग पर चलें एवं शिक्षा में अलख जगाकर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करें। विद्यार्थियों ने भाषण, नृत्य एवं देशभक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया। मौके पर शिक्षिका शशि बाला कुमारी, शिक्षक, मनोज पंडित,अभय कुमार, संतोष कुमार, श्रीकांत राय, गौतम कुमार समेत कई बच्चे मौजूद थे।
विधायक ने कई योजनाओं का शिलान्यास
- विभिन्न योजनाओं में खर्च होगी 10 करोड़ से अधिक की राशि
चितरा/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल उतारने के लिए शिलान्यास किया। इसकी शुरुआत उन्होंने दमगढ़ा से किया। इस दौरान विधायक रणधीर कुमार सिंह ने दमगढ़ा यादव टोला में विधायक मद से जल मीनार व स्नान घर निर्माण हेतु आधारशिला रखी। साथ ही भवानीपुर में विधायक मद से नाला निर्माण के लिए शिलान्यास किया। मौके पर विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को सारठ व करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में करीब 10 करोड़ से अधिक की राशि से दर्जन भर से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, जो देर रात्रि तक चलेगी। इसमें सारठ प्रखंड क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सड़क है जो आरईओ विभाग से निर्माण होना है। कहा कि इसके अलावा डीएमएफटी एवं विधायक मद से कई योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में काफी तेजी से विकास का काम किया जा रहा है, जिससे सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। मौके पर भवानीपुर में पंकज राय, सुजीत रजक, सोनू यादव, सुकुमार मंडल, जयराम रजक, प्रकाश राय, निवास राय, जवाहर राय, बीरू राय, सुधीर राय, प्रकाश रजक, दमगढ़ा में गुलाब रविदास, रामदेव दास, पप्पू यादव, हरिकिशन यादव, बबलू यादव, कामदेव यादव, सिकंदर कोल, भोटो कोल आदि उपस्थित थे।
प्रखंडस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण में सामने आयी विद्यालयों की खामियां
- अविलंब सुधार का मिला निर्देश
सारवां/संवाददाता। प्रखंड बीआरसी सभागार में प्रखंडस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ज्यूरी सदस्य प्रमुख फुकनी देवी, डीआरपी पंचम वर्मा, एफसी यादुमनी तांती, चंदन कुमार व अमित कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 12 स्कूलों के अंकेक्षण के दौरान स्कूलों में शौचालय, किचन रूम में स्वच्छता की कमी, एमडीएम अंकेक्षण व पंजी संधारण, सरस्वती वाहिनी समिति समिति पंजी संधारण,चखना पंजी संधारण, कैश बुक संधारण, स्कूलों में कूड़ेदान की कमी, बच्चों को बैठने के लिये पाती का अभाव पर चर्चा की गई। मौके पर ज्यूरी सदस्यों द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्रणानाध्यापकों को अविलंब सभी चीजों को अपडेट करने का निर्देश दिया व सुधार करने को कहा गया। मौके पर बीइइओ आमंदा कुमारी, बीपीओ शशिकांत, सौरभ दुबे,अमरेंद्रनाथ तिवारी, करों बीपीओ संदीप मोदी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
दलदली स्कूल में लगा सरकार आपके द्वार का शिविर
सारवां/संवाददाता। सरकार के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर भंडारो पंचायत के दलदली विद्यालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक बादल पत्रलेख, प्रमुख फुकनी देवी, मुखिया विमल यादव व पंसस दिलीप यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक ने कहा महागठबंधन की सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख बहनों को सम्मानित करने के लिये उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे एक हजार राशि भेजी जा रही है। विपक्षियों ने इस योजना बंद को कराने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। कहा कि देवपहरी में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल गयी है। सारवां से वहां जाने के लिये विधायक मद से दो बस उपलब्ध करायी जायेगी। कहा सरकार बीस लाख लोगों को अबुआ आवास देगी। शिविर में अबुआ आवास के लिये 891 के अलावा अन्य 1635 आवेदन लोगों ने दिये। मौके पर तीन एसएचजी ग्रुप के बीच चार लाख चेक प्रदान किया गया। मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, जेएसएस प्रमोद कुमार, बीपीओ, बीटीएम सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
सोनारायठाढ़ी के वरूण बने असिस्टेंट प्रोफेसर, बढ़ाया मान
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। जब हौसला बुलंद हो तो सफलता खुद व खुद चरण ूछूने लगती है। इसी तरह का कार्य प्रखंड के गढ़वा गांव निवासी वरूण कुमार ने किया है। जिनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है। सिदो कान्हू मुर्मू विवि में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम पिछले 3 सितंबर को प्रकाशित किया गया। विवि द्वारा उन्हें डिग्री कॉलेज शिकारीपाड़ा में पदस्थापित किया है। श्री कुमार एसकेएमयू से समाजशास्त्र में डॉक्टर रत्नाकार भारती के निर्देशन में पीएचईडी भी कर रहे है। वे प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय व पटना कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। इस सफलता का श्रेय उन्होने अपनी मां कुमारी तनुजा, पिता सह शिक्षक अशोक कुमार यादव, परिवार के सभी सदस्यों व गुरूजनों को दिया है।
जेएसपीएलएस के तहत 60 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के मगडीहा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मगडीहा बसबुटिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार झा व पूर्व उपप्रमुख अनिल कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने जेएसपीएलएस के तहत 60 लाख परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिविर में राशन कार्ड के लिए 35, शौचालय के लिए 104, अबुआ आवास योजना के लिए 967, मंईयां सम्मान योजना के लिए 93 के लिए आवेदन लोगों ने दिया। शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगा हुआ था।
अब बीड़ी मजदूर के बच्चों को मिलेगी छात्रवृति : सफिक
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। सीमांचल सारवां प्रखंड के डकाय पंचायत अंतर्गत नौखेता गांव के पुराने आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप बीड़ी मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सफीक अंसारी के नेतृत्व में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रांची से आये राज्यस्तरीय टीम ने बीडी मजदूर के बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। इसके लिए गुरुवार को शिविर में 20 बच्चों का ऑनलाइन किया गया। हालांकि सरवर डाउन होने के कारण अन्य बच्चों का निबंधन नहीं हो सका। मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष सफिक अंसारी ने कहा कि जिन बच्चों का ऑनलाइन निबंधन नही हो पाया है वैसे बच्चे का जिला के कोई भी सीएससी में जाकर 30 सितंबर तक नि:शुल्क निबंधन करा सकते हैं। कहा कि वर्ग प्रथम से चौथी तक के बच्चों को एक हजार रुपए वहीं पांचवीं से आठवीं तक के 1500, नवम से दशम के दो हजार, 11 वीं 12 वीं के लिए 3000, अपर क्लास, आईटीआई व पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए 6000, प्रोफेस्नल कोर्स के लिए 25000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार झा. पंचायत समिति सदस्य अकबरा बीबी. इम्तियाज अंसारी, खलील अंसारी, सुनील हाजरा एवं लखन पंडित आदि मौजूद थे।
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 11.38 करोड़ की लगत से होगा पुल निर्माण : हफीजुल
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के कैबिनेट मंत्री सह विद्यायक हफीजुल हसन के प्रयास से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर की देखरेख में देवीपुर प्रखंड अंतर्गत भारतीडीह- मथुरापुर के बीच 11 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। पुल निर्माण होने से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। पुल निर्माण का निवेदा निकल चुकी है। विकास कार्य 24 माह के अंदर पूरा किया जाएगा। इस पुल निर्माण से दर्जनों गांव से जुड़ जाएंगे और आगमन में काफी सुविधा होगी। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के संबंध में मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का प्रयास निरंतर चल रहा है। इसी क्रम में इन सारी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। चुनाव में जनता से जो वादा किया हूं उसे पूरा कर रहा हूं।
तकरीबन सात करोड़ की लागत से 2 सड़कों का होगा निर्माण
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन के प्रयास से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। देवीपुर प्रखंड के 3 करोड़ 79 लाख की लागत से पीडब्लूडी पथ बदिया से साहिबगंज भाया पहाड़तल्ली, बुच्ची बीचगढ़ा तक कुल 5.500 किलोमीटर पथ निर्माण एवं देवीपुर मुख्य पथ से 3 करोड़ 20 लाख की लगत से लालोडीह से ग्राम पिपराटोल तक 3.000 किलो मीटर सड़क सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण करीब सात करोड़ की लागत से होना है। इस बाबत कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र के सभी सड़कों का निर्माण पूरा कराया जाएगा। चुनाव में जनता से जो वादा किया गया है, उन सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। यह जानकारी झामुमो जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी है।
विधानसभा चुनाव को लेकर सहरजोरी में भाजपा की बैठक
- चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता : रणधीर
चितरा/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह की अगुवाई में सहरजोरी आवासीय कार्यालय में भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शक्ति केंद्र प्रभारी, सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल कमिटी, सभी पन्ना प्रमुख शामिल हुए। साथ ही विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक आदि मौजूद रहे। मौके पर विधायक रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम शुरू कर दें, ताकि सारठ में संगठन और अधिक मजबूत से उभरे। कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वह है इस बार के चुनाव में भाजपा के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान। साथ ही विधायक सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं भी लोगों को अवगत कराएं और अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने में सहयोग करें। मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे।
मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल लूट कांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस अनुसंधान के दौरान आरोपी बिहार बांका जिला के चंदन थाना के कोरिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की के विरुद्ध मोबाइल लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर लिया है।
दुर्गापूजा को लेकर आयोजन समिति ने की बैठक
- भव्य तरीके से इस बार होगी पूजा
चितरा/संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा व शारदीय नवरात्रि को लेकर चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित सामुदायिक भवन परिसर में पूजा समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन सहित अन्य आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि आगामी तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रही है। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा है। कहा कि दुर्गा पूजा त्यौहार को भव्य बनाने के लिए परिसर को विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप दिया जायेगा। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था। महाष्टमी को मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित एवं सुलभ कराने की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि आगामी बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्य संदीप शंकर, रामु शर्मा, राजेश राय, दीपेश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, अजय शर्मा, रोशन सिंह आदि मौजूद थे।
बाघमारा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराने को लेकर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बाघमारा पंचायत में हुआ। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने लाभुकों से आवेदन जमा लिया गया। जहां सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पशुधन विकास योजना, फसल बीमा, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, पेंशन, जाति आय आवास प्रमाण पत्र आदि विभिन्न तरह के योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा लिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इधर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया के हड़ताल में रहने से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी प्रभाव देखा गया। मौके पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका लता कुमारी, शोभा कुमारी, अब्दुल अंसारी, साकेत कुमार, रंजीत कुमार, रामानुज पाठक, नवल वर्मा सहित लाभुक मौजूद थे।