एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है
गोड्डा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार लगातार एन्टी क्राईम चेकिंग चलायी जा रही है। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि मनीष कुमार दास, पिता रंजीत रविदास, साकिन बढ़ौना, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा एक अवैध देशी कट्टा छुपाकर रखा है तथा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना पर पुलिस बल ग्राम बढ़ौना स्थित मनीष कुमार दास के घर पर छापामारी कर मनीष कुमार दास को पकड़ा गया। अवैध हथियार के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़ाये मनीष कुमार दास ने अपने घर के छज्जा से अवैध अग्नेयास्त्र को निकाल कर दिया जिसे विधिवत जब्त किया गया। इस संबंध में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 08/2025, दिनांक 13.01.2025, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। वहीं छापेमारी में एक अवैध देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस बरामद कर जब्त किया गया।
वहीं मंगलवार को गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध गोड्डा नगर थाना में कांड संख्या 201/2024 दिनांक 27.08.2024 धारा 126 (2)/191(2)/191(3)/352/115(2)/ 303(2)/109 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज है। वहीं छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक भोलानाथ दास, नगर थाना गोड्डा, पुलिस अवर निरीक्षक अनुप कुमार साहू, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार, नगर थाना गोड्डा, चालक आरक्षी चंदन कुमार सिंह, नगर थाना गोड्डा, थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवक की मौत
महागामा। संवाददाता। मंगलवार को महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी स्थित एनटीपीसी एमजीआर रोड स्थित सीलन खिजुरिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर एकता कुमारी ने घायल का जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया गया। मृत व्यक्ति की पहचाना रवि कुमार, उम्र तकरीबन 22 वर्ष, पिता क्रांति मंडल बिहार राज्य के सनोखर थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रवि कुमार अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास में ही चौक पर जा रहा था। उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। वही परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे एवं रवि के शव को देखकर फूट फूट कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि रवि काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था। इसके चले जाने से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों से वार्ता कर रही थी।
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कॉलेजों में तालेबंदी समाप्ति व शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होने को लेकर संशय
गोड्डा। संवाददाता। पिछले 26 नवंबर 2024 से सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं उसके सभी सरकारी कॉलेजों में नॉन टीचिंग स्टाफ की जारी हड़ताल विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल के बाद दुमका में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की तालेबंदी को समाप्त करने के बाद सारे शैक्षणिक एवं अन्य कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार, गोड्डा प्रशासन की मदद से गोड्डा कॉलेज में भी 15 जनवरी से तालेबंदी समाप्त कर सारे कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन एवं प्राचार्या डॉ स्मिति घोष की तरफ से गोड्डा एसडीएम को इस आशय का पत्र दे दिया गया है। प्राचार्या डॉ घोष ने 14 जनवरी के छुट्टी के दिन संध्या इस आशय की एक बैठक की गई जिसमें डॉ विवेकानंद सिंह समेत कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के आदेश के अनुपालन एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तालेबंदी को समाप्त कराया जाएगा। लेकिन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल पहले की तरह ही चलते रहने की संभावना है। डेढ़ महीने से भी अधिक चले इस हड़ताल के कारण छात्रों के बहुत से कार्य बाधित हुए हैं।
सोहराय पर्व पर अदाणी फाउंडेशन ने किया लूंगी, पंछी व टी-शर्ट का वितरण
गोड्डा। संवाददाता। सोहराय पर्व के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की ओर से पावर प्लांट के निकटवर्ती ग्राम पेटवी संथाली और माली संथाली में आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच लूंगी, पंछी और टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय आदिवासी समुदाय के पारंपरिक त्योहारों और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करना था। अदाणी पावर प्लांट के आस-पास स्थित आदिवासी क्षेत्र के लोगों के बीच अदाणी फाउंडेशन लगातार इस तरह के सहयोग करता रहा है। फाउंडेशन आदिवासी समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों और पर्व-त्योहारों में सहायता प्रदान कर उनकी सांस्कृतिक परंपराओं के सम्मान में सक्रिय भागीदारी निभाता है।
अदाणी फाउंडेशन की टीम समय-समय पर आदिवासी समाज को पारंपरिक वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ही उनके जीवनयापन के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखती है। आदिवासी युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री वितरित करने और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने में भी फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में बक्सरा पंचायत के पूर्व मुखिया हेमंत मंडल, अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधि आलोक वर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजु मिश्रा और प्रीति कुमारी उपस्थित रहे। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य में भाग लिया और उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
गोड्डा फॉल्कन ने गोड्डा सीनियर को 48 रनों से किया पराजित
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रोड सेफ्टी कप का आयोजन
गोड्डा। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित रोड सेफ्टी कप में मंगलवार को खेले गए मैच में गोड्डा फॉल्कन ने गोड्डा सीनियर को 48 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा फॉल्कन की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। पीयूष कुमार 74 रन एवं वैभव यादव 36 रनों की पारी खेली। मनीष कुमार, उत्तम झा, नीतीश कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में गोड्डा सीनियर की टीम 24 ओवर में 10 विकेट नुकसान पर 130 रन पर सिमट गई। अजय मांझी 58 रन एव नीतीश कुमार 16 रनों की पारी खेली। सौरव मांझी, गुफरान अंसारी ने 3-3 विकेट एवं अब्दुल हक ने 2 विकेट प्राप्त किए। अंपायर की भूमिका में प्रभुनाथ साह एवं मोनू कुमार तथा स्कोरर मनीष कुमार थे। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
गणतंत्र सप्ताह समारोह समिति की हुई बैठक
गोड्डा। संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में गणतंत्र सप्ताह समारोह समिति के सदस्यों की एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में गणतंत्र मेले पर स्थानीय गांधी मैदान में सप्ताह भर चलने वाले खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह के मौके पर सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजन को लेकर अपने-अपने प्रस्ताव रखें। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर समिति सदस्यों ने कई प्रस्ताव दिए। सर्वप्रथम क्रीड़ा समिति की बैठक आयोजित हुई जहां पूर्व की भांति साइकिल रेस, मिनी मैराथन सहित गांधी मैदान में एथलेटिक्स एवं इंदौर स्टेडियम में इंडोर गेम्स करने का निर्णय लिया गया। वही आयोजित सांस्कृतिक समिति की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जहां पूर्व की भांति 27 से 31 तारीख तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 19 जनवरी को स्क्रीनिंग रखा गया है जो नगर भवन में आयोजित होंगे। जहां विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऑडिशन दिया जाएगा। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश झा, सांस्कृतिक समिति के संयोजक सह विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, अब्दुल कलाम आजाद के अलावा विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
राशन डीलर की मनमानी से ग्रामीण परेशान, कार्रवाई की मांग
हनवारा। संवाददाता। महागामा प्रखंड क्षेत्र के रामकोल पंचायत के ग्राम रामकोल में राशन डीलर सीता महिला एसएचजी रामकोला डीलर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी करने, राशन काटने और जरूरतमंदों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और ग्रामीण डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कार्डधारियों ने बताया कि डीलर प्रति व्यक्ति आधा किलो चावल कम देते हैं। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें महीनों से चावल नहीं दिया गया है। जब वे चावल की मांग करते हैं तो डीलर बहाने बनाते हैं और कई दिनों तक दौड़ाते हैं। अंतत: उन्हें कहा जाता है कि अब चावल नहीं मिलेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर अंगूठा लगवाकर रशीद काट लेता है, लेकिन राशन नहीं देता। एक महिला लाभुक, निखत आरा, ने कहा कि डीलर और उसके परिवार ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। वहीं, मोहम्मद नईम ने बताया कि डीलर की मनमानी से पूरा गांव परेशान है और गरीब लोग राशन कटौती की वजह से मजबूर हो रहे। मामले पर ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अख्तर के नेतृत्व में जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर की मनमानी से गरीब जनता शोषित हो रही है। उन्होंने मांग की है कि डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी कार्डधारी को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों में नईम, इस्तेखार, इमरान खान, मुस्तकीम, जियाउल, जब्बार सहित सैकड़ों लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि डीलर जैसे लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं और इन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त करवाई की जानी चाहिए।
इस मामले में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि डीलर पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गरीबों के राशन का कटौती करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं पर सवाल खड़े करती है। अगर ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो गरीबों के हक की रक्षा करना असंभव हो जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि डीलर की जांच कर, लाइसेंस रद्द करते हुए सख्त सजा दी जाए।
मकर संक्रान्ति के अवसर पर हुआ खिचड़ी का वितरण
गोड्डा। संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित बड़ी काली मंदिर के प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया की पिछले 16 वर्षो से खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे सांय 7 बजे तक लगातार किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 से भी अधिक लोगों की भागीदारी रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रवि अग्रवाल,सोनु बजाज,विनीत टेकरीवाल, रितेश टेकरीवाल, ऋषी साह, पियूष खेमानी, शिवम गाडिया, महेश बजाज, देवाशीष बजाज, गणेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा है।
युवा महोत्सव में तीसरे स्थान पर रहने वाले कला दल को किया गया सम्मानित
गोड्डा। संवाददाता। पिछले दिनों रांची में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में दुमका प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा पुरस्कार हासिल कर दुमका प्रमंडल सहित गोड्डा जिला को गौरवान्वित करने वाले स्थानीय दस सदस्यीय कला -दल पी एंड डी डांस एकेडमी को जिला खेल एवं कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने फूल माला, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। मंगलवार शाम एकेडमी के शांति नगर अवस्थित प्रशिक्षण शाला में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएसओ डॉ. महतो ने सभी प्रतिभागियों सहित एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो एवं दीपक महतो के मेहनत एवं समर्पण की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता। मेहनत और लगन से ही कोई अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।