एक सप्ताह में तालाब निर्माण का काम पूरा करने का निदेश
दुमका/कार्यालय संवाददाता। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज लक्खीकुण्डी स्थित वन विभाग के सिदो कान्हू पार्क में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने लक्खीकुण्डी सिदो कान्हू पार्क में तालाब निर्माण, 6 कियोस्क (दुकान) तथा विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल मिथिलेष सिंह को यह निदेश दिया गया कि तालाब निर्माण कार्य को हरहाल में एक सप्ताह के अन्दर पूरा किया जाय। कियोस्क दुकान के निर्माण कार्य में असंतोष प्रकट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विकास एवं सौन्दर्यीकरण के मामले में संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। फुल पत्ती एवं प्लान्ट लगाने के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ करने का निदेश दिया तथा जल जमाव वाले क्षेत्र में मिट्टी भरकर उसे ड्रेसिंग करने का निदेश दिया।
डीसी ने लखीकुण्डी पार्क निमार्ण का किया निरीक्षण
Published By Rajkumar Upadhyay On Thursday, May 26th 2016. Under Latest News, झारखण्ड, दुमका, संताल परगना