दुमका/कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, नई दिल्ली झारखंड प्रदेश जिला इकाई, दुमका की बैठक गुरूवार को मेहर गार्डन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राणा राकेश प्रताप सिंह ने की। बैठक में क्षत्रिय महासभा का द्वारा क्षत्रिय समाज के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। अशक्त एवं दुर्बल समुदाय के लोगों को आपेक्षित सहायता देकर सबल बनाने पर चर्चा की। साथ ही जिला स्तर के इकाई का गठन किया गया। संताल परगना प्रभारी रामरंजन कुमार सिंह, संरक्षक नीलमणी सिंह, अध्यक्ष ठाकुर श्यामसुंदर सिंह, उपाध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, महासचिव राकेश प्रताप सिंह राणा, सचिव सुमेर सिंह, श्यामल किशोर सिंह, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, उमा सिंह, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, जिला वीरांगना अध्यक्षा सुमीता सिंह, मीडिया प्रभारी अरूण सिंह, संगठन सचिव मधुर सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरिन्द्रनाथ सिंह एवं हरि सिंह को मनोनीत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कवंर अजय सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरेन्द्र सिंह, वी के सिंह सहित केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ठाकुर श्यामसुंदर सिंह, श्याम किशोर सिंह, सुमिता सिंह ने अपने-अपने वक्तव्य से समाज के उत्थान के लिए सुझाव एवं संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बने ठाकुर श्याम सुंदर सिंह
Published By Rajkumar Upadhyay On Thursday, June 2nd 2016. Under Latest News, झारखण्ड, दुमका, संताल परगना