गोड्डा/संवाददाता। अंग जनपद के स्वतंत्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और समाज सुधारक स्व. पंडित रणजीत झा की जन्मशती समारोह का शुभारंभ रविवार शाम को हुई। उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर पंडित रणजीत झा खेल शिखर सम्मान समारोह 2024 से हुआ। पंडित रणजीत झा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता रणजीत बाबू की ज्येष्ठ सुपुत्री विमल नंदिनी ठाकुर ने और संचालन कनिष्ठ पुत्र व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने की। समारोह का शुभारंभ रणजीत बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजली से हुआ। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रणजीत बाबू के तृतीय पुत्र सर्वजीत झा ने रणजीत बाबू के बहुआयामी विशाल व्यक्तित्व एवं अमिट कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें युग पुरुष एवं नरोत्तम की संज्ञा देते हुए अपनी शब्द श्रद्धांजलि दी। शिखर-सम्मान के तहत सम्मान पाने वालों में कुश्ती में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, जीत सिंह, लक्ष्मण बेसरा एवं पवन कुमार यादव, कुश्ती सहित आर्म रेसलिंग एवं स्लिंगशॉट में जिला का नाम रौशन करने वाले पियूष कुमार साह और स्लिंग शॉट अंकित हांसदा के स्वर्ण पदक विजेता श्यामदेव चौड़े को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यापति सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष परमानंद चौधरी, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ अध्यक्ष सह डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष आशुतोष झा एवं संयुक्त सचिव आकाश कुमार, रणजीत बाबू की पुत्रवधु डॉ. नूतन झा एवं ज्योति झा व पौत्री नुपूर नंदिनी, डिस्ट्रक्टि स्लिंगशॉट एसोसिएशन के वरीय सदस्य मुकेश कुमार भारती एवं दयाशंकर के अलावा सुनील कुमार झा, दीपिका झा, अनन्या भारद्वाज, अनिका भारद्वाज एवं संतोष कुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान गायक मनीष कुमार सिंह एवं कौशल किशोर मिश्रा ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से रणजीत बाबू को स्वर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें वादों का त्वरित निष्पादन : डालसा
-नोटिस के साथ विवाद का कराया जाता है निपटारा
गोड्डा/विधि संवाददाता। आगामी 14 दिसंबर, 2024 को व्यवहार न्यायालय परसिर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर रविवार को विभिन्न प्रखंडों के लीगल एड क्लीनिक की ओर से जगह-जगह विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पोड़ैयाहाट लीगल एड क्लीनिक की ओर से ग्राम-झपनिया के ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि किसी भी प्रकार के सुलहनीय वादों का निपटारा के लिए लोक अदालत सबसे सुलभ मंच है। यहां से निष्पादित मामले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। सुलहनीय मामले, पुराना मुकदमा, बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार का मुकदमा, वाद विवाद, पारिवारिक विवाद का भी आपसी सुलह-समझौता कर निपटारा किया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए व्यवहार न्यायालय स्थित कायारलय में आवेदन देने व संबंधित संस्थानों से मिले। नोटिस के साथ विवाद का निपटारा कराया जाता है। बसंतराय प्रखंड की टीम में शामिल जायसवाल मांझी व जोबाती मुर्मू ने बोदरा पंचायत के फसिया में जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रमिक, दहेज प्रथा, मानव तस्करी, डायन प्रथा, महिला सशक्तीकरण, मोटर वाहन सड़क दुर्घटना, अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार सुंदरपहाड़ी, गोड्डा, महागामा, पथरगामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर आदि प्रखंडों में भी जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई।
रितेश मेमोरियल स्कूल लीग में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में बनाया जगह
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में परसोती स्टेडियम और गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने बेथेल मिशन स्कूल को 06 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया। बेथेल मिशन स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। ओम कुमार ने 40 रनों एवं आनंद कुमार ने 20 रनों की पारी खेली। आदित्य ने 03 विकेट एवं बृजेश ने 02 विकेट प्राप्त किया। जवाब में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 25.4 ओवरों में 06 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। आदर्श आर्या ने 51 रन एवं बृजेश ने 18 रन बनाया। ओम कुमार ने 02 विकेट लिए। दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में स्पार्टेन एकेडमी ने ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को 05 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया। ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल की टीम 30 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। केशव कुमार 24 रन एवं सूरज कुमार 17 रन, फैजल अली 04 विकेट एवं आयुष कुमार ने 02 विकेट लिए। जवाब में स्पार्टेन एकेडमी महागामा ने 23.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। अर्णव कुमार 39 रन और हरि ओम 24 रन, अभिषेक ने 02 विकेट एवं केशव ने 01विकेट लिए। परसोती मैदान के मैच में रविवार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार आदित्य राज को जिला क्रिकेट संघ के सदस्य सरोज कुमार एवं गांधी मैदान के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फैजल अली को डॉक्टर एसएस हसन की ओर से दिया गया। परसोती मैदान में अंपायर की भूमिका में प्रभुनाथ साह, निक्कू कुमार एवं स्कोरर मनीष कुमार, गांधी मैदान के अंपायर सूरज कुमार, राजन कुमार एवं स्कोरर तौसीफ की भूमिका रही। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, मुकेश मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
जिले के खिलाड़ी कबड्डी कैंप में 26 नवंबर से दो दिसंबर तक प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
गोड्डा/संवाददाता। राज्य स्तरीय अंडर-19 कबड्डी कैंप में भाग लेने के लिए गोड्डा के कबड्डी खिलाड़ी अमन कुमार, प्रियांशु कुमार और प्रिंस कुमार रांची रवाना हुए। खिलाड़ी खेलगांव स्थित कबड्डी कैंप में 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात खिलाड़ी एसजीएफआई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। एसजीएफआई अंडर-19 बालक-बालिका प्रतियोगिता 7 से 11 दिसंबर हरियाणा भिवानी में आयोजित होनी है। खिलाड़ियों को एडीपीओ अनुप एम केरकेट्टा और शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह ,अजय कुमार राय,अनंत कुमार यादव,सनी भारती, अनुपम मिश्रा, सुशील सिंह, नीरज कुमार, अंजर अहमद, मुजफ्फर अली ,स्वासतेन पांडेय ने शुभकामना देकर विदा किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित हो : डॉ. प्रदीप
-राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को
गोड्डा/संवाददाता। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में आगामी 14 दिसंबर, 2024 को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य व सचिव डॉ. प्रदीप कुमार के निर्देश पर नोटिस बनाने, जागरुकता सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित करने को लेकर कवायद तेज कर दिया गया है। प्राधिकरण के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी पक्षों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया डालसा की ओर से शुरू है। संबंधित विभाग की ओर से भी इसमें शीघ्रता करने की जरुरत है। जरुरत के अनुसार समय के पूर्व भी समझौता करा कर मामले का निष्पादन कराया जा सकता है। खासकर बैंक, बिजली, एक्साइज, पुराने लंबित मामले आदि मामले के निष्पादन में सकारात्मक रूख अख्तियार करने की जरुरत है। लोक अदालत के माध्यम से जिले के अभिवंचितों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ मिले। इसके लिए सभी पक्षों को प्रयास करने की जरुरत है। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न प्रखंडों व पंचायत स्तर पर अधिकार मित्र सह पीएलवी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।