देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य पूरी दुनिया से आधुनिक दास प्रथा के प्रचलित स्वरूप जिसमें मानव तस्करी, यौन शोषण, बाल श्रम, जबरन शादी, बाल विवाह और सशस्त्र संघर्ष के दौरान बच्चों की सेना में जबरन भर्ती इत्यादि के पूर्ण रूप से उन्मूलन हेतु सार्थक प्रयास करना है।
श्री कुमार ने कहा कि हालांकि पुराने समय से चली आ रही दास प्रथा आज भी किसी न किसी रूप में बनी हुई हैं जिसे पूर्ण रूप से समाप्त करने का कर्तव्य एवं जिम्मेदारी सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि आम लोगों का भी है। यह एक कटु सत्य है कि मजदूरों की तरह जीवन बिताने वाले बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस से जागरूकता लाना अहम है।
बिजली दर एवं फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव परेशानियों में डालने वाला
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली दर एवं फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव इस प्रदेश के व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता को आर्थिक परेशानियों में डालने वाला है। इंटक नेताओं ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं (व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता) को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है ऐसी स्थिति में उन पर पडने वाले आर्थिक बोझ को देखते हुए बिजली दर एवं फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव निश्चित रूप से उनकी आर्थिक स्थिति पर चोट करने वाला एवं अन्याय पूर्ण प्रस्ताव है।
जिले में आठ दिसंबर से वृहत स्तर पर होगी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत : डीसी
- नौ और 10 दिसंबर को डोर टू डोर बच्चों को दी जाएगी खुराक
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणाल सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आठ से 10 दिसंबर तक देवघर जिला अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत पूरे जिले के पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर किए जाने वाले कार्यों के अलावा माइक्रोप्लान, ट्रेनिंग प्लान एवं विगत वर्षों में पल्स पोलियो अभियान में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति से जुड़ी कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचयात स्तर बेहतर प्लानिंग करते हुए अभियान से जुड़े शत-प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर एवं बूथ लेवल पर टीकाकरण पर विशेष ध्यान और निगरानी करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
– पल्स पोलियो अभियान की करें सघन जांच : बैठक के दौरान ने सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आठ से 10 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का सघन जांच करें, ताकि अभियान में किसी भी स्तर पर कोई भी चूक न हो। इसके अलावा उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने में सभी अपना पूर्ण योगदान दें और अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ध्रुव महाजन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखंड के एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी, चिकित्सकों की टीम व कर्मी उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंडों में प्रशिक्षण शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में आठ से 10 दिसंबर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एएनएम, आशा वर्कर, सहिया एवं पर्यवेक्षकों को अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी को जानकारी दी जा रही है कि घर-घर पोलियो की दवा पिलाने के क्रम में सही तरीके से दीवाल पर मार्किंग किया जाए, ताकि आगे समस्या न हो। साथ ही पोलियों की दवा पिलाते हुए सभी बच्चों की बायें हाथ की छोटी अंगुली पर निशान लगाया जाये, सुपरवाइजर टीम के कार्यों को क्रॉस वेरिफिकेशन करेंगे और उनका ऑन जॉब ट्रेनिंग भी करते रहेंगे। जिससे जिले के शत-प्रतिशत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दो बूंद पिलाई जा सके। आगे प्रशिक्षण के दौरान सभी को बताया गया कि आठ से 10 दिसंबर को एसएनआइइडी पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक पिलाने के साथ छूटे हुए बच्चों को नौ व 10 दिसंबर को डोर टू डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी, ताकि एक बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे।
मेगा पेंटिंग कंपिटिशन सह बाल मेला 22 को
देवघर/वरीय संवाददाता। मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आम सहमति बनी की मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को शिल्पग्राम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छात्रों के बीच 3 ग्रुप प्रथम ग्रुप में वर्ग 3 तक, द्वितीय ग्रुप में वर्ग 4-7 एवं तृतीय ग्रुप में वर्ग 8-10 बनाये जायेंगे। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही चित्रांकन हेतु सब्जेक्ट दिया जायेगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्नैक्स भी दिया जाना है। वहीं निर्णय लिया गया कि मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 के दौरान ‘बाल मेला’ का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें अलग-अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं का स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें बच्चे स्वयं की वस्तुओं का प्रबंध कर उसे बिक्री करेंगे और व्यवसाय के गुर सीखेंगे।
इस दौरान स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान हेतु 12 सदस्यीय चयन समिति भी बनाई गई जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुबोध कुमार झा को बनाया गया। चयन समिति सम्मानित होने वाले 5 नामों का चयन करेगी जिन्हें मेगा पेंटिंग कंपिटिशन के दौरान ही सम्मानित किया जायेगा। बैठक में डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस डी मिश्रा, सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पाण्डेय, संत कोलम्बस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, ब्लू बेल्स स्कूल की प्राचार्या पूनम झा, न्यू विजन स्कूल की निदेशिका विभा सिंह, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ज्ञानती सिंह, बाल भारती स्कूल के अनिल वर्मा, आशा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या कुमारी स्नेहलता, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार दुबे, राम मंदिर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुमित कुमार सिन्हा और सरोज कुमार चौधरी, नंदन कानन स्कूल की प्राचार्या अल्पना भट्टाचार्य, डिवाइन पब्लिक स्कूल के अमित कुमार, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजीत कुमार, एकलव्य पब्लिक स्कूल के हिमांशु शेखर पांडेय, दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार, राज आर्यन, सन्नी मित्रा, मोनिका बरनबाल, अजीत कुमार पाहुजा इत्यादि उपस्थित थे।
संत बलदेव जयंती समारोह शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन द्वारा आयोजित संत बलदेव जयंति समारोह में प्रात: 10.30 बजे कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। जय नारायण शर्मा ने ‘लगन तुमसे लगा बैठे’, नम्रता बथवाल ने ‘बाबा सुन्दर साज सजा दे’, रमा दायमा ने ‘प्राणों से प्यारे बाबा’, गायत्री देवी ने ‘गुरू चरणों की उड़ रही धूल’ के अलावा अन्य कई महिलाओं ने मधुर गीतों की प्रस्तुति की। संध्या चार बजे सत्संग प्रारंभ हुआ। मानस मुक्ता यशोमति जी एवं संत अंगद जी महाराज ने सत्संग की महिमा पर प्रकाश डाला कि जीवन में सुख और दुख में समभाव में रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विकास मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण समर्पित भाव से लगे रहे। रात्रि में जागरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कलाकारों ने मनमोहक भजनों से समां बांध दिया।
बैद्यनाथ कॉरिडोर से प्रभावित लोगों को मिले उचित मुआवजा : मणिशंकर
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार द्वारा बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर स्थापना हेतु उठाए गए कदम का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणि शंकर ने स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्य से पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा एवं विस्थापन की व्यवस्था होनी चाहिए।
मणि शंकर ने कहा कि कॉरिडोर परियोजना के कई अहम पहलू है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पंडा एवं वैश्य समाज के लोग इससे प्रभावित होंगे। इस परियोजना से उनके मकान एवं दुकान टूटेगा उनको उचित मुआवजा तथा कॉरिडोर से निकटत्म स्थान पर विस्थापन से संबंधित जिला प्रशासन को प्रमुख लोगों, पंडा धर्मरक्षिणी, व्यवसायिक संगठन एवं समाजसेवी संस्थान की बैठक आम सहमति के लिए बुलानी चाहिए।
मणि शंकर ने इस बात पर जोर दिया कि लखराज जमीन को कानूनी मान्यता देते हुए प्रशासन को रेंट निर्धारित करना चाहिए। साथ ही विस्थापितों के लिए “पुरोहित नगर” की स्थापना हो जिसके लिए कई विकल्प कॉरिडोर के आसपास उपलब्ध है जैसे खजुरिया में 22 एकड़ सरकारी भू-भाग, भूत बंगला में 45 एकड़, पुनसिया भूरभूरा में 14 एकड़ सरकारी जमीन।
कांग्रेस नेता मणि शंकर ने बताया कि बैद्यनाथ कॉरिडोर के विषय पर मनोज कुमार, सचिव झारखंड पर्यटन विभाग से उनकी वार्ता हुई। भवन निर्माण विभाग ने कंसलटेंट कंपनी से सिर्फ पीपीआर बनवाया है तथा जल्द ही पर्यटन विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से डीपीआर बनाएगी। उसके पश्चात ही पता चलेगा कि मंदिर के आसपास कितना जमीन लिया जाएगा। मणि शंकर ने बताया कि परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में ही है जहां कुछ भी स्पष्ट नहीं है ऐसी स्थिति में प्रबुद्ध लोगों को राजनीतिक रोटी सेकने से बचना चाहिए। जब डीपीआर भी तैयार नहीं है तो उग्र आंदोलन कर सरकार को चेतावनी देने का कोई औचित्य नहीं है। मणि शंकर ने प्रस्तावित बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार देवघर में हवाई सेवा तथा एम्स स्थापित होने से लोगों को लाभ हुआ है। उसी प्रकार कॉरिडोर से अभूतपूर्व फायदा देवघर को होगा। एयरपोर्ट तथा एम्स प्रारंभ होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ी है बल्कि देवघर को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे से जोड़ दिया गया है। जो शिवभक्त काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी गए हैं वो वहां की प्रशंसा करते नहीं रुक रहे हैं। विश्वनाथ मंदिर के सामने गंगा नदी का दृश्य मनोरम धार्मिक वातावरण बना रही है। उन्होंने ने स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे एवं केंद्र सरकार की सुल्तानगंज से देवघर गंगाजल पाइप-लाइन बिछाने की पूर्व घोषणा को क्रियान्वित करने का अनुरोध किया है। यह पुण्य कार्य बैद्यनाथ कॉरिडोर में चार-चांद लगाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लिया जा रहा है डिमांड सर्वे
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) 2.0 के तहत डिमांड सर्वे लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वैसे योग्य नागरिक जो अभी तक आवास का लाभ नहीं ले पाए है उनके लिए पुन: आवेदन हेतु पोर्टल खोल दिया गया। पूर्व में किए सभी आवेदनों को पुन: नए पोर्टल में आवेदन कर आवेदनकर्ता संबंधित दस्तावेज़ निगम कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त सह प्रशासक ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले लाभुक आवेदन आवेदनकर्ता स्वयं के मोबाइल या लैपटॉप से आफिसियल लिंक से आवेदन कर सकते है। साथ ही प्रज्ञा केन्द्र से आवेदन करा सकते हैं। दोनों जगह से आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते। लाभुक के आधार से ओटीपी के पश्चात पूर्ण फॉर्म खुलेगा जिसे भरना होगा। जिसमें लाभुक एवं उनके फैमिली डिटेल, इनकम, जाति सर्टिफिकेट एवं जमीन के कागजात अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में लाभ ले चुके लाभुक इसके पात्र नहीं होंगे।
दो साइबर आरोपित गिरफ्तार, गया जेल
- दो मोबाइल, चार सिम तथा दो प्रतिबिंब सिम बरामद
देवघर/संवाददाता। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर जसीडीह थानांतर्गत कोठिया-दुम्मा मार्ग के पश्चिम तरफ जंगल-झाड़ी में छापेमारी कर दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में फर्जी बैंक/कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हुए इन दोनों साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार साइबर आरोपितों में जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव निवासी कुंदन कुमार व ललिन दास शामिल है। इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल सहित चार सिमकार्ड व दो प्रतिबिंब सिम बरामद किया है। इनलोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वहीं इन दोनों गिरफ्तार आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया। कोर्ट के निर्देश पर दोनों आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद मोबाईल व सिमकार्ड के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपित फर्जी कस्टमर केयर/सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे व एयरटेल पेमेंट यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि फर्जी फोन-पे/पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैंक का झांसा देकर फोन पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट कराकर उसे रिदम कर ठगी करते हैं। वहीं फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते हैं।
शहर परिक्रमा मेगा पेंटिग कंपिटिशन सीजन-10 के आयोजन को लेकर बैठक
देवघर/संवाददाता। शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आम सहमति बनी की शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को शिल्पग्राम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छात्रों के बीच 3 ग्रुप प्रथम ग्रुप (अ)- वर्ग 3 तक, द्वितीय ग्रुप (इ)- वर्ग 4-7 एवं तृतीय ग्रुप (उ)- वर्ग 8-10 बनाये जायेगें। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही चित्रांकन हेतु सब्जेक्ट दिया जायेगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्नैक्स भी दिया जाना है। वहीं निर्णय लिया गया कि मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 के दौरान ‘बाल मेला’ का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं का स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें बच्चे स्वयं की वस्तुओं का प्रबंध कर उसे बिक्री करेंगे और व्यवसाय के गुर सीखेंगे। इस दौरान स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान हेतु 12 सदस्यीय चयन समिति भी बनाई गई जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुबोध कुमार झा को बनाया गया। चयन समिति सम्मानित होने वाले 5 नामों का चयन करेगी जिन्हें मेगा पेंटिंग कंपिटिशन के दौरान ही सम्मानित किया जायेगा। बैठक में डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस डी मिश्रा, सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पाण्डेय, संत कोलम्बस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, ब्लू बेल्स स्कूल की प्राचार्या पूनम झा, न्यू विज़न स्कूल की निदेशिका विभा सिंह, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ज्ञानती सिंह, बाल भारती स्कूल के अनिल वर्मा, आशा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या कुमारी स्नेहलता, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार दुबे, राम मंदिर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुमित कुमार सिन्हा और सरोज कुमार चौधरी, नंदन कानन स्कूल की प्राचार्या अल्पना भट्टाचार्य, डिवाइन पब्लिक स्कूल के अमित कुमार, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजीत कुमार, एकलव्य पब्लिक स्कूल के हिमांशु शेखर पाण्डेय, दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार, राज आर्यन, सन्नी मित्रा, मोनिका बरनबाल, अजीत कुमार पाहुजा इत्यादि उपस्थित थे।
दो बाइक की टक्कर में बच्ची सहित दो घायल
देवघर/संवाददाता। सड़क हादसे में घायल एक बच्ची और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम परशुराम मिर्धा और आठ वर्षीय सुनैना का नाम शामिल है। जो पथरड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घायल परशुराम होमगार्ड का जवान है। घटना बावत परशुराम मिर्धा ने बताया कि वह देवघर से अपनी पोती के साथ घर जा रहा था। उसी क्रम में सामने से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया जिससे आठ वर्षीय बच्ची सुनैना कुमारी एवं परशुराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दूसरे बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज जारी है।
सड़क हादसे में एक घायल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल का नाम परशुराम यादव है जो जीत कुंडा गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध घायल के भाई रामकुमार ने बताया कि परशुराम काम करके घर वापस जा रहा था। उसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिसके बाद घंटो पुनासी मोड़ के पास रोड पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर मोबाइल के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचना दी। उपरांत घटना स्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स खेल जगह में लाएगा क्रांति : सुनील
- पांच दिसंबर को होगा ओलंपिक गेम का उद्घाटन
देवघर/संवाददाता। देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स देवघर में खेल जगत में क्रांति लाएगा। गेम्स कराने का उद्देश्य है देवघर के खिलाड़ी स्कूल ओलंपिक गेम्स से निकल कर ओलंपिक तक का सफर पूरा करें। सोमवार को इंडोर स्टेडियम में स्कूल ओलंपिक गेम्स के तृतीय संस्करण की तैयारियों की जानकारी देते हुए देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने यह बातें कहीं। कहा कि स्कूल ओलंपिक गेम्स को लेकर ना केवल खिलाड़ियों में बल्कि उनके अभिभावकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार 1500 से भी अधिक खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया है। कहा कि आर मित्रा प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ स्कूल, इंडोर स्टेडियम व केकेएन स्टेडियम में 13 से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ भी शानदार तरीके से किया जाएगा। देवघर में सभी खेलों का स्वर्णिम दौर शुरु हो चुका है। स्कूल ओलंपिक गेम्स खेलों के लिए शुभ संकेत है। आने वाले समय में यहां से खिलाड़ी राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर नजर आएंगे। इस बार फुटबॉल और वॉलीबॉल (बालक व बालिका वर्ग) को स्कूल ओलंपिक गेम्स में शामिल किया गया है। फुटबॉल में सात खिलाड़ियों की एक टीम होगी। पांच दिसंबर को ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व अधिकारियों के लिए संघ की ओर से खाने-पीने से सहित चीजों की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, संजय मालवीय, नवीन शर्मा, संजय झा, मलय सरकार सहित अन्य मौजूद थे।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला हिरणा निवासी सितारा बीबी ने दर्ज कराया है। मामले में गुड्डू मल्लिक, सद्दाम मल्लिक को आरोपी बनाया है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।