अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगहों पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
पालोजोरी/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पालोजोरी में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थान पिक्सल, सनरेज, विकास, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल सहित पालोजोरी स्टेडियम में योग शिविर लगाया गया। योग प्रचारक मनोज सिंह ने कई जगहों पर जाकर लोगों को योगा कराया और नियमित योग के फायदे बताए। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित योग कर, हम निरोग रह सकते हैं। आज भाग-दौड़ की जिंदगी में नित्य नई बीमारियां आ रही हैं। योग के जरिये बीमारियों को मात दी जा सकती है। मौके पर जयपति दास, अभिषेक दास, विजयालक्ष्मी आदि मौजूद थे।
झामुमो की मजबूती के लिए अल्पसंख्यकों का हो रहा है जुटान
-लोकसभा जीते हैं, विधानसभा भी जीतेंगे का लगा रहे हैं नारा
पालोजोरी/संवाददाता। लोकसभा चुनाव के बाद पालोजोरी में अल्पसंख्यकों का जुटान झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत करने में होने लगा है। पिछले दो दिनों से लगातार अलग-अलग बैठक कर वे रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं। लोकसभा जीते हैं, विधानसभा भी जीतेंगे का नारा बुलंद करने के साथ अल्पसंख्यकों का झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह जुटान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर भी अल्पसंख्यकों का जुटान झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए देखने को मिल रहा था। और इसका असर भी वोटिंग पैटर्न में देखने को मिला। अल्पसंख्यक बहुल गांव वाले बूथों से झारखंड मुक्ति मोर्चा को बंपर वोट मिले। अल्पसंख्यकों का जिस तरह का जुटान फिलवक्त क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, उससे यह लगने लगा है कि सारठ विधानसभा का चुनाव इस बार रोचक होने लगा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डॉ. जेएम कालेज में योग वर्ग का आयोजन
जसीडीह/संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को डॉ. जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय जसीडीह के सभागार में सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक अनंत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में योग वर्ग का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य हिमांशु शेखर दुबे, डॉ. किशोर कुमार झा, डॉ. रामकृष्ण चौधरी, संतोष कुमार सिंह, अनंत कुमार सिन्हा, रजनी सिन्हा, रीना राय, भावना भारती, परशुराम प्रसाद राय, आशीष कुमार दास, संजय गुप्ता, देवेंद्र कुमार, विवेक रोशन इत्यादि ने भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर सरल आसान एवं प्राणायाम इत्यादि कराया गया। राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रामकृष्ण चौधरी ने जीवन में योग के महत्व एवं उदेश्य को बताया। योग आत्मा और परमात्मा का मिलन है। इससे शारीरिक शुद्धि एवं चित शांत रहता है। अत: सभी उम्र के लोगों को आसन एवं प्राणायाम करना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ देवघर में योगाभ्यास
जसीडीह/संवाददाता। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जसीडीह के डाबर ग्राम के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर की ओर से योगाभ्यास किया गया। योग दिवस का शुभारंभ प्रात: 07 बजे हवन यज्ञ के पश्चात मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी महेंद्र प्रसाद यादव, जिला संगठन प्रबंधन समन्वयक उमाकांत राय ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गायत्री मंत्र वाचन से किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संगठन प्रबंधन समन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आयी देव कन्याएं ज्योति भारती और कुमारी खुशी ने उपस्थित सदस्यों को ध्यान, प्राणायाम, प्रज्ञा योग, ताड़ासन, अर्ध ताड़ासन, भुजंगासन आदि योग क्रिया का अभ्यास कराते हुए इससे होने वाले लाभ को भी आत्मसात कराया। योग एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि योग एक आध्यात्मिक चेतना के जागरण का सशक्त माध्यम है जो हमें मानसिक विचार, भाव, प्राण और आत्मा की शुद्धि के द्वारा परमात्मा से जोड़ता है। इसी योग साधना की सिद्धि से भारत जगत गुरु था। भगवतगीता में श्री कृष्ण ने कहा योग कर्मसु कौशलम अर्थात योग वृत्ति से ही कुशलता या कौशल प्राप्त होता है। कार्यक्रम की समाप्ति वैदिक मंत्रों के पाठ से संपन्न हुआ। इस अवसर पर निशा कुमारी, रेखा देवी, खुशबू कुमारी, राम प्रसाद यादव, शशिभूषण सिन्हा, पंकज, भानुप्रताप आदि दर्जनों योगाभ्यासी उपस्थित था।
स्कूली बच्चों को कराया गया योगाभ्यास
जसीडीह/संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवघर प्रखंड अंतर्गत एवं जसीडीह थानांतर्गत टावाघाट गांव स्थित आरोग्य मंदिर के समीप सगदाहा विद्यालय में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अनुज कुमार एवं योग शिक्षक अंशु कुमारी ने विभिन्न आसन एवं प्राणायाम कराया। साथ ही योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी। योग प्रशिक्षक अनुज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है और आयुष मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देश पर आरोग्य मंदिर के माध्यम से सगदाहा विद्यालय में सीएचओ डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में योगाभ्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा जसीडीह नगर मंडल की ओर से योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय, राजन सिंह, ललन दुबे, प्रमोद कुमार राय, बबलू राउत, सूरज दुबे आदि ने योगाभ्यास किया।
आर्या पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया योगाभ्यास
चितरा/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोलियरी क्षेत्र के जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर योग शिक्षक राकेश कुमार सिंह व संदीप कुमार के मार्गदर्शन में शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, मयूरासन, वज्रासन आदि आसन का योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार दांगी ने कहा कि हम सभी को योगाभ्यास को जीवन के दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है। दूसरी ओर चितरा के दूधीचुआं स्थित बीएम एकेडमी में भी योग दिवस पर सामूहिक योगासन का आयोजन किया गया। मौके पर संयोजक संजय कुमार सिंह, कार्यकारी प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, सचिव पुष्पा देवी, शिक्षक अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार सेन, प्रदीप कुमार मंडल, संदीप कुमार, जयप्रकाश महतो, साधन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।
बीडीओ ने बीएलओ, सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ की बैठक
-नये मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ नीलम कुमारी ने ब्लॉक सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव को लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें सभी बीएलओ को बताया गया कि सेकेंड एसएसआर-2024 प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में नया कार्ड बनाने को लेकर पहुंचेंगे। वहीं बीएलओ ने नया वोटर कार्ड में नाम जोड़ना, साथ ही जिसका मृत्यु हो गया है। उसका नाम हटाने का काम करेंगे। इस दौरान ब्लॉक सुपरवाइजर द्वारा प्रत्येक 10 घरों के बाद में जाकर जांच करेंगे। मौके पर ममता रानी, रंजू कुमारी, आयशा खातून, उषा कुमारी,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार समेत अन्य मजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोनरायठाडी आवासीय विद्यालय में किया गया योगाभ्यास
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखण्ड आवासीय विद्यालय सोनारायठाडी में योग वार्डेन इंद्रा मिश्रा के देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया।वही वार्डेन ने बताया की योग जीवन के शरीरिक, मानसिक, प्राणविक भावनात्मक तथा आध्यात्मिक के आयामों का विकास और पोषण होता है ‘
योग करने से सामथय्र् , शक्ति ओर प्रतिभा निखरती है । वही बताया की विद्यालय के छात्रा को अपानवायु मुद्रा, ताड़ासन, दंड आसन समेत अन्य का अभ्यास कराया। इस दौरान विधालय के शिक्षिका प्रीति कुमारी,सावित्री कुमारी, माला कुमारी,सोनिया कुमारी,पूजा कुमारी के साथ छात्रा ने योगा किया।
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डाङ्म कुमार अभय प्रसाद के आदेशानुसा र21 जून 2024 को स्वास्थ्य उपकेंद्र जसियाडीह के अंतर्गत ग्राम काशीडीह में मलेरिया रोधी माह (जून 2024) के तहत ग्राम गोष्ठी का आयोजन ग्रामीणों के बीच करते हुए मलेरिया से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके तथा सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं सोते समय मच्छरदानी का समुचित उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया, संबंधित गांव में श्री सोमनाथ रामानी, श्री दिवाकर प्रसाद यादव एवम श्री रवि शंकर शिवम, एमपीडब्ल्यू, संबंधित ग्राम की सहिया एवम सेविका के द्वारा मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत ग्राम कसीडीह में बुखार रोग से ग्रसित मरीजों का रक्तपट संग्रह एवम आर डी के जांच करते हुए फीवर सर्वे कार्य भी किया गया, साथ ही साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीडीह में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बच्चों को मलेरिया के बचाव तथा नियंत्रण एवं उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बतलाया गया कि घर के आसपास सफाई रखें, टूटे बर्तनों, टायरों में जमा हुए बारिश के पानी को फेके, पीने एवं अन्य उपयोग के लिए जमा किए गए पानी को ढक कर रखे, सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं सोते समय मच्छरदानी का समुचित उपयोग करने हेतु स्कूली बच्चों को प्रेरित एवं जागरूक किया गया।
पुलिस ने अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाया छापामारी अभियान
जसीडीह/संवाददाता। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, अजीत कुमार तिवारी, शशिभूषण राय आदि पदाधिकारियों एवं बलों के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन एवं परिवहन को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाये हुए हैं। इस अभियान के दौरान एक सप्ताह में अवैध बालू लोड एवं परिवहन करते छह ट्रेक्टरों को पकड़ा गया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी देवघर को पत्राचार कर अवैध बालू लोड पकड़े गए उक्त ट्रेक्टरों के बारे में जानकारी दी। जबकि जिला खनन पदाधिकारी देवघर के आवेदन पर पकड़े गए ट्रेक्टरों के चालकों एवं मालिकों के जसीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों ने शुक्रवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी अजान टोला क्षेत्र से अवैध बालू उठाव कर परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर को पकड़ा गया। इसके पूर्व -18 जून को पतारडीह गांव स्थित नदी बालू घाट से अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन करते तीन ट्रेक्टर को पकड़ा गया। वहीं -14 जून को पुलिस ने माधोपुर की ओर से अवैध रूप से करीब एक सौ सीएफटी बालू लोड कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर को पकड़ा गया। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी देवघर के आवेदन पर पकड़े गए अवैध बालू लोड ट्रेक्टरों के चालकों एवं मालिकों के खिलाफ जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उधर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के द्वारा अवैध रूप से बालू घाटों से बालू उठाव एवं परिवहन के खिलाफ चलाए गए पकड़ धड़ अभियान से बालू माफियाओं के बीच खलबली मच गई है।
साइबर आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची मार्गोमुंडा थाना।
मार्गोमुंडा/संवाददाता। साइबर आरोपी की तलाश में आए दिन विभिन्न राज्यों की पुलिस मार्गोमुंडा थाना पहुंच कर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी करती है।इसी दरम्यान शुक्रवार को मुंबई महाराष्ट्र के पंतनगर पुलिस थाना में दर्ज कांड संख्या 248/24 दर्ज मोबाइल फोन नम्बर के आधार पर आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र की पुलिस टीम मार्गोमुंडा थाना पहुंचकर थाना क्षेत्र के पंदनिया पंचायत के पुरानी चिहुंटिया गांव में छापेमारी करने पहुंचे।
योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास
मार्गोमुंडा/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहों में लोगों ने योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर लोगों ने कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम, हलासन, वज्रासन, शीर्षासन आदि का अभ्यास किया गया। जहां लोगों ने बताया कि योग करने से तन और मन चुस्त दुरुस्त एवं स्वस्थ्य रहता है।योग निरोध रहने की क्रिया है।मौके पर राहुल शरण, विपेन्द्र उर्फ रवि गुप्ता,राजा गुप्ता, विनोद कुमार, राजेश उर्फ राजू यादव, दिलीप साह, बबलू महरा सहित अपने अपने गांव में ग्रामीण योगाभ्यास में में जुटे थे।