चितरा/संवाददाता। ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के अंतर क्षेत्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सतग्राम एरिया में किया गया। जिसमें ईसीएल जोन के सभी एरिया से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। वहीं प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने टीम के साथ संगीत कला का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान पर सोदपुर एरिया के ईसीएल कर्मचारी उत्पल बनर्जी रहे। वहीं द्वितीय स्थान एसपी माइंस से सेल्स विभाग के कर्मचारी राजेश राय एवं तृतीय स्थान मुगमा एरिया से कोलियरी कर्मचारी हरभजन हरिजन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सतग्राम एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार एवं जेसीसी सदस्यों ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। बता दें कि उक्त संगीत प्रतियोगिता का आयोजन बीते चार दिसंबर को ईसीएल मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर सतग्राम एरिया में किया गया था। इस उपलब्धि पर चितरा कोलियरी के अधिकारी व सह कर्मियों में हर्ष का माहौल है।
कल से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान
-तकरीबन 33 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्य
पालोजोरी/संवाददाता। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत रविवार से होने जा रही है। पहला दिन निर्धारित बूथों पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन छूटे हुए बच्चों को डोर टू डोर जाकर ड्रॉप पिलाई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अभियान की सफलता के लिए पालोजोरी प्रखंड में कुल 120 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें दो ट्रांजिट बूथ शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर दो-दो वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। पर्यवेक्षण का जिम्मा 21 पर्यवेक्षकों को दिया गया है। अभियान में पालोजोरी प्रखंड से शून्य से पांच वर्ष के कुल तकरीबन 33 हजार बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को सीएचसी में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक भी रखी गई है।
बीडीओ, सीओ और बीएओ ने की अधूरे अबुआ आवास की जांच
सारवां/संवाददाता। बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा और बीएओ विजय कुमार देव ने प्रखंड क्षेत्र के अधूरे पड़े अबुआ आवास निर्माण कार्य की जांच को लेकर क्षेत्र के डकाय पंचायत के विभिन्न गांवों में गए। लाभुकों की ओर से आवास निर्माण कार्य को अधूरे छोड़ दिये जाने पर कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीओ ने नावाडीह, मोहलीडीह, मानजोरी सहित आधा दर्जन गांवों में आवास के लाभुकों से मिले और कार्य में प्रगति नहीं देख कर तल्ख रूप अपनाया। मौके पर उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण में हो रही परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। मौके पर संबंधित लाभुकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा सभी अविलंब अपने अधूरे आवास निर्माण कार्य आरंभ करें और उसे पूरा करें। मौके पर पंचायत सचिव को नियमित रूप से जांच कर लाभुकों को प्रेरित करने को कहा। पंचायत सेवक मोइन अंसारी, रोजगार सेवक और आवास के लाभुक उपस्थित थे।
डीडीसी ने रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के साथ की समीक्षा बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। डीडीसी नवीन कुमार शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड सभागार में योजनाओं को लेकर सभी रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अभिलेख की जांच की गई। जांच के बाद अधूरे योजनाओं को इस माह के अंत तक में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। योजनाओं की जांच को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत क्षेत्र के पोस्तवारी, गौरी बेसार एवं रौधिया गांव पहुंच जहां आम बागवानी, कुआं, डोभा समेत अन्य योजना की जांच की। मौके पर परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा प्रीति कुमारी, जिला समन्वय अनुज भंडारी, अनिल कुमार, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेणु प्रभा, सूरज पाठक, बीपीआरओ विनय ठाकुर, जेई, ऐई समेत पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे।
महागठबंधन के नेताओं ने मनाया परिनिर्वाण दिवस
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर बाजार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महागठबंधन के नेताओं ने परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर डूमरथर, चौपा मोड़, जयपुर मोड़, बाघमारी, किताखरवा, जसनाडीह, आगेय एवं खुट्टाबांध में मनाया गया। मौके पर राजद नेता भूतनाथ यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन मंत्री श्रीकांत यादव, केदार दास, संतलाल दास, सुरेश दास, माखन दास, नंदकिशोर दास, वीरू यादव, दिलीप यादव, अनिरुद्ध दास, पवन कुमार दास, महंत दास, अवधेश दास, बिंदु दास, पप्पू दास, चंद्र देवदास, राजेश दास, नरेश यादव, भोला यादव, नवीनदेव यादव समेत दर्जनों से अधिक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीएम हेमन्त से मिली जिप अध्यक्ष
पालोजोरी/संवाददाता। हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेने और मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद शुक्रवार को देवघर जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी सीएम से मिली। सीएम से मिल उन्होंने पंचायतीराज कोसशक्त करने की मांग की। किरण कुमारी ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों को उनका पूरा अधिकार मिलेगा ताकि पंचायत प्रतिनिधि भी लोगों की अपेक्षा पर खरा उतर सके।
स्वतंत्रता सेनानी के निधन से क्षेत्र में फैली शोक की लहर
-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा राज्य सरकार और रेलवे की ओर से भी हुए हैं सम्मानित
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के पथरडा निवासी स्वतंत्रता सेेनानी कालीचरण तिवारी का शुक्रवार अपराह्न में निधन हो गया, इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अक्सर स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद विस्मिल रचित गीत …सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में हैं गुनगुनाते रहते थे। वे 17 वर्ष की आयु में ही स्वंतत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। वे अक्सर युवाओं को कहा करते थे कि स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजाद करने में वे अपनी भूमिका का जिक्र की कल्पना मात्र से ही उनके दिल में अंगड़ाईयां उफान मारने लगती थी। स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण तिवारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य सरकार से भी सम्मानित हो चुके थे। वे छह अगस्त, 2022 को भी रेलवे के आसनसोल मंडल के आरपीएफ अस्सिटेंट कमाडेंट जसीडीह में सम्मानित किया था। वे आजाद भारत के अनमोल धरोहर थे जो शुक्रवार को अलविदा कह गये। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये।
145वीं जयंती पर विशेष
बाघा जतिन ब्रिटिश सरकार को चुनौती देने वाला एक क्रांतिकारी नायक : विद्रोह
मधुपुर/संवाददाता। एक ऐसा सख्स जो अपने जीवन के अंतिम दिनों तक उसने बाघ की वीरता के साथ अपने नाम “बाघा ज्योतिन “के महत्व को बनाए रखा। जब भी किसी के साथ गलत होता देखता तो उनकी आवाज़ स्वयं ही बुलंद हो जाती थी। झारखंड बंगाली समिति के प्रदेश अध्यक्ष बिद्रोह कुमार मित्रा बताते हंै कि 27 साल की उम्र में उन्होंन अकेले ही 09 फुट लंबे बाघ को मार डाला और तभी से “बाघा ज्योतिन “के नाम से चर्चित हो गया।
छोटी उम्र से ही उन्होंने स्वयं को मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। बहादुर, सुन्दर, बुद्धिमान ज्योतिन्द्रनाथ ब्रिटिश अधिकारियों को विशेष रूप से पसंद थे। उन्हें सरकारी नौकरी मिली। इसी दौरान राहत कार्य के लिए धन इकट्ठा करते समय उनकी मुलाकात स्वामी विवेकानंद और भगिनी निवेदिता से हुई। यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई। उनकी विचारधारा को प्रभावित किया और वह स्वामी विवेकानंद के सबसे उत्साही लोगों में से एक बन गए। अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली से तंग आकर, उन्होंने नियमित रूप से लिखना प्रारम्भ किया। जिसमें ब्रिटिश शोषण और एक भारतीय राष्ट्रीय सेना की आवश्यकता को दर्शाया। कुछ ही दिनों में उनकी मुलाकात अरबिंदो घोष, सचिन बन्दोपाध्याय से हुई। धीरे-धीरे ज्योतिन्द्र नाथ क्रांतिकारी गुप्त समिति से सक्रिय रूप से जुड़ गए। बंगाल में क्रांतिकारी संगठनों से जुड़े होने के कारण उन्हें अलीपुर बम कांड में गिरफ्तार कर लिया गया परन्तु प्रत्यक्ष सबूत के बिना उन्हें रिहा कर दिया गया। भारत के क्रांतिकारी संगठनों ने अंग्रेजों से भारत की आजादी छीनने का सपना देखा था। जर्मनी से हथियार लेकर जहाज ओडिशा के तट पर आएंगे। हथियारों को लेने के लिए बंगाल के क्रांतिकारी युवाओं का समूह मौजूद रहेंगे। यही बात तय थी लेकिन अंग्रेजों को किसी तरह यह योजना का एहसास हो गया और पुलिस ने एक-एक करके सभी क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी। ज्योतिन्द्र नाथ अपने चार साथियों के साथ बालेश्वर के लिए रवाना हुए। अंतत: 09 सितम्बर, 1951 के उस ऐतिहासिक दिन पर बंगाल के नायक बाधा जतिन की ब्रिटिश पुलिस बल के साथ एक असमान बन्दूक की लड़ाई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस भारतीय क्रांतिकारी की मृत्यु के बाद एक ब्रिटिश अधिकारी ने उनके लिए कहा था-“अगर यह क्रांतिकारी युवा जीवित होता तो शायद पूरी दुनिया का नेतृत्व करता”। कुछ ऐसी ही प्रतिभा थी ज्योतिन्द्र नाथ की, देश के आमलोगों के लिए वे मसीहा थे। तो क्रान्तिकारियों का गुरुर से अंग्रेज ख़ौफ खाते थे। जिन्होंने इंग्लैंड के प्रिंस ऑफ वेल्स के समाने ही अंग्रजी अधिकारियों को पीटा था। बाघा ज्योतिन ने हिंसात्मक तरीके से ‘पूर्ण स्वराज ‘प्राप्त करने मे भी कोई हिचक नहीं दिखाई। वे अंग्रजों को उनकी ही भाषा में जवाब देना चाहते थे ।
पुण्यतिथि पर याद किये गये संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेडवा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर देश के संविधान के शिल्पकार, विधिवेत्ता व समाज सुधारक थे। उनके प्रयास से संविधान में समानता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्ष व बन्धुत्व आदि को महत्व दिया। उनका कहना था कि संविधान वास्तविक रुप में जिस दिन लागू हो जाएगा। उस दिन समाज का अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान दिखेगा। उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था के संचालकों पर निर्भर करता है। वह संविधान का अनुपालन किस रुप में करता है। गैर संचालक की मनसा व इरादा ठीक नहीं है तो इसका असर व्यवस्था पर पड़ता है। उसके वजह से ही समाज में दलित, वंचित, उपेक्षित वर्ग आज शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहा है। लेकिन आज संविधान की बातें अनसुनी की जा रही है । लोकतंत्र व संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसे बचाने की जरुरत आन पड़ी है । ऐसे समय में बाबा साहेब का याद आना लाजिमी है। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
एसडीपीओ ने किया अपराध समीक्षा बैठक
अपराध पर अंकुश लगाएं और मुस्तैदी से गश्ती करें : एसडीपीओ
मधुपुर/संवाददाता। एसडीपीओ सत्येन्द्र प्रसाद अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में मधुपुर, करौं, बुढ़ई, पाथरोल, मारगोमुंडा व मधुपुर महिला थाना प्रभारी मौजूद थे। मौके पर एसडीपीओ प्रसाद ने क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने और मुस्तैदी से गश्ती करने का निर्देश दिया। विभिन्न मामलों का अवलोकन कर लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लगाने को कहा। कहा कि लंबित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने, वारंट व कुर्की के मामले को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। वहीं पिछले माह घटित घटनाओं का उद्भेदन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया। इसके आलवा बालू, कोयला, पत्थर, लकड़ी, जुआ, शराब के अवैध कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने को कहा गया। अवैद्य कारोबर के धंधे से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं एंटी क्राइम चेकिग करने को कहा गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर इंचार्ज सह मधुपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोये, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, करौं थाना प्रभारी अमर कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला, बूढ़ई थाना प्रभारी अशोक कुमार, मधुपुर महिला थाना प्रभारी ललिता कुजूर आदि मौजूद थे।
स्वयंसेवी सस्था ने गरीबों और असहयों के बीच किया वस्त्र वितरण
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय स्वयंसेवी संस्था डॉ. भीमराव अंबेडकर झारखंड दलित समाज विकास समिति की ओर से सिस्टर मार्ग्रेट फाउंडेशन, कोलकाता के सौजन्य से प्रखंड अंतर्गत धमनी एवं सिकटिया पंचायत में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच जारी त्रि-दिवसीय वस्त्र वितरण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। उल्लेखनीय है कि विगत 03 दिसंबर से जारी इस कार्यक्रम के तहत धमनी पंचायत के धमनी संथाल टोला व सिकटिया पंचायत के बस्ती टोला, सिकटिया पहाड़िया टोला, महुआटांड़ एवं जगदीशपुर के 150 बच्चों, बच्चियों और बुजुर्गों के बीच सर्दी के मद्देनजर संस्था के संस्थापक रामू आनंद और सचिव सावित्री देवी के हाथों वस्त्र वितरण किया गया। जिसके कारण ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।
जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध स्कूलों में चला जागरुकता अभियान
मधुपुर/संवाददाता। जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले 16 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती की ओर से उर्दू स्कूल मधुपुर और मध्य विद्यालय भंडारो में किशोर-किशोरियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर संस्था की कार्यक्रम समन्वयक कांति कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। जेंडर गैर अनुरूपता वाले एथलीटों और संरचनात्मक रूपों से बहिष्कृत समुदायों की आवाज को बढ़ावा देना। खेलों में लैंगिक समावेशन की वकालत करना डिजिटल प्लेटफॉर्म की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करना। जीबी के समाधान के लिए समावेशी नारीवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना। इस अवसर पर महिला किशोरी विकलांग एवं ट्रांसजेंडर के अधिकार को लेकर भी चर्चा की गई। इससे पूर्व संस्था की ओर से मध्य विद्यालय सलैया, उच्च विद्यालय चेतनारी एवं उर्दू मध्य विद्यालय मधुपुर में भी यह अभियान चलाया गया है।