देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्चावधान में रविवार को स्थानीय करनीबाग स्थित ब्रह्म ऋषि कॉलोनी में जिला संगठन समन्वयक उमाकांत राय की अध्यक्षता में युवा संगठन एवं अखंड ज्योति पत्रिका के पाठकों के विस्तार के लिए बैठक की गई। गायत्री परिवार युवा जागृति अभियान चला रहा है। जिससे राष्ट्र के कर्म -धर्म के नैतिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक जागरण हो सके। श्री राय ने कहां की अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1938 में अखंड ज्योति पत्रिका का प्रकाशन किये थे ।यह एक पत्रिका नहीं अपितु युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी की प्राण शक्ति का एक अंश है जो आप तक प्रत्यक्ष मार्गदर्शक के रुप में पहुंचता है। जीवन जीने की कला का व्यवहारिक अध्याय के माध्यम से शिक्षण इस पत्रिका की विशेषता है। गायत्री महाविद्या और यह ऊर्जा व सत्कर्म के रूप में उतारने का शिक्षण इस पत्रिका की एक अनोखी विशेषता है। अखंड ज्योति पत्रिका का निशुल्क वितरण जिला संगठन प्रबंधन समन्वयक उमाकांत राय ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन कुमार, आर्यन कुमार ,आयुष कुमार, ऋतु कुमार बम शंकर कुमार कुमार ,गौरव कुमार, अंकित, धीरज कुमार, गोलू, अनोखी कुमारी का सहयोग रहा।