गिरिडीह। संवाददाता। डॉ राजेंद्र प्रसाद के 139वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से समारोह पूर्वक जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से महासभा के अध्यक्ष अधिवक्ता विनय बक्शी एवं सचिव संजीव नाथ ने संयुक्त रूप से किया। माले नेता राजेश सिन्हा और त्रिभुवन दयाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सिर्फ कायस्थ के ही नहीं बल्कि सर्वमान्य विभूति है। ये पूरे राष्ट्र के धरोहर के रूप में जाने जाते हैं, उनके कठिन परिश्रम और लगन से ही हमें यह संविधान प्राप्त हो सका और हम आज भी अपने आप को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के ऋणी मानते हैं। कृष्ण कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बस स्टैंड के पीछे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन का निर्माण हो रहा है, उम्मीद ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास भी है कि अगले साल हम डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में ही मनाएंगे। मौके पर अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद, अमर सिन्हा, रंजन सिन्हा, चंदन सिन्हा, सिंकु सिन्हा, टिंकू सिन्हा, सुमन सिन्हा, नीलू सिन्हा, उमाशंकर सिन्हा, राजकमल, राजेश रंजय बरदियार, अमित सिन्हा, गौरव सिन्हा, हरीश सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।
शिक्षकों और अभिभावकों के लिए समय-समय पर बैठक जरूरी : अशोक मिश्र
शारदा कन्या मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन
गिरिडीह। संवाददाता। पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में तृतीय अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन इंदु देवी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र अध्यक्ष संजोजिका एवं विद्यालय के शिक्षिका स्वीटी कुमारी तनु प्रिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधित प्रारंभ करते हुए प्रधानाध्यापक सह सचिव अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए यह बैठक अहम होता है, जिसमें आपका सुझाव और सहयोग की अपेक्षा करते हैं। साथ ही, सरकार एवं विभाग की ओर से बच्चों को दी जा रही सुविधाएं नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक अभ्यास पुस्तिका, स्कूल बैग, पोशाक की राशि आधार सिडिंग के बारे में जानकारी दी गई। अपार आईडी के संबंध में उपस्थित अभिभावकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन रेल प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट इंपैक्ट अर्धवार्षिक परीक्षा शत प्रतिशत उपस्थित के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी वर्ग शिक्षक ने अपने-अपने वर्ग के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन एवं पठन-पाठन के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दिए है। कार्यक्रम को शिक्षिका तनु प्रिया, स्वीटी कुमारी, माया मरियम हांसदा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक संकुल साधन सेवी घनश्याम वर्मा, इंदू देवी, सारिका देवी, सुशीला देवी, काजल देवी, सोनी देवी, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं के माता-पिता अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तनु प्रिया एवं स्वीटी कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका सारिका देवी ने किया। धन्यवाद के साथ की बैठक समाप्त की गई।
सर्प दंश से बच्चे की मौत
गिरिडीह। संवाददाता। डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद में बेर तोड़ने गए एक पूरन कुमार नामक बच्चे को विषैले सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सदर अस्पताल लेकर आने लगे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेटी का बर्थ-डे मनाकर घर से निकले युवक की मिली लाश
हत्या या दुर्घटना, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। संवाददाता। अपनी बेटी का बर्थडे मनाने के बाद घर से निकले युवक की लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की लाश जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास सड़क के किनारे मिली है। शव से महज ढाई मीटर की दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई मिली है। मृतक युवक की पहचान बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी कारू राम के 21वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह शव पर लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद पुलिस और परिजनों को खबर दी गई। घटना की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को अजय अपनी पुत्री का बर्थडे मना रहा था। बर्थडे मनाने के बाद देर रात को अजय घर से यह कह कर निकला कि वह मकडीहा जा रहा है। मंगलवार की सुबह उन्हें यह जानकारी मिली कि अजय की लाश सड़क के किनारे पड़ी हुई है। इधर अजय की मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कुछ लोग इसे दुर्घटना बता रहे हैं तो कुछ लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव का कहना है कि अभी लाश को कब्जे में लिया गया है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद ही या साफ होगा कि अजय की मौत कैसे हुई है।
डीएसओ ने किया कई शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन
गिरिडीह। संवाददाता। जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने मंगलवार को अपने कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान लगभग 250 कार्ड धारी से संबंधित शिकायत ऑनलाइन निष्पादन किया गया। डीएसओ श्री समदानी ने कहा कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कहा कि चुनाव के कारण व्यस्तता थी, इस कारण कई कार्य अधूरे रह गए थे, जिसे शीघ्र पूरा करने का काम किया जा रहा है। कहा कि राशन कार्ड से संबंधित जो त्रुटियां हैं, उसे दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका दरबार जनता के लिए हमेशा के लिए हमेशा खुला हुआ है। मौके पर कार्यालय अधीक्षक मुरारी राम, प्रधान लिपिक अनुप सिन्हा, विकास वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
दूसरे के मंगेतर से शादी करने को लेकर युवक ने रचा साजिश
पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन गोली सहित दो अवैध देशी कट्टा किया बरामद
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पेपरवाटांड़ में गिरिडीह पुलिस ने शनिवार को सीमेंट के बोरे में छिपा का रखे तीन गोली सहित दो अवैध देशी कट्टा बरामद किया था। इस पूरे मामले के पड़ताल के बाद मंगलवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पेपरवाटांड़ स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया, जिसके बाद सत्यापन के क्रम में पेपरवाटांड़ स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो अवैध देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बरामद किया गया, जिसके आधार पर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में धारा 25 (1-ठ)। 26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड सं0-359/24 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया। साथ ही, उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह बात निकल कर सामने आई कि उक्त अवैध हथियार का प्रयोग जीतन कुमार दास ने अशोक दास को अपनी मंगेतर से शादी करने से रोकने के लिए फंसाने के उद्देश्य से किया गया था। जिसके बाद पूरे मामले में गहनता से जांच की गई और उसके अलावा इस अवैध हथियार को लाने और इस मामले में संलिप्त डब्लू कुमार दास एवं मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो, पुअनि संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव, मुकेश कुमार पंडित, सअनि सुंदरलाल मंडल, राहुल रंजन सिंह समेत कई लोग शामिल थे।
विश्व दिव्यांग दिवस पर नेत्रहीन विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच ने विद्यालय के बच्चों के बीच किया प्रतियोगिता का आयोजन, कराया भोजन
गिरिडीह। संवाददाता। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा की ओर से नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय अजीडीह में खेलकूद प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत विकलांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल केडिया ने बताया कि यह सभी बच्चे भी सामान्य जिंदगी जी सकें, इसके लिए उनका यह एक सामान्य अधिकार है, इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा तत्पर रहेगी। निखिल झुनझुनवाला ने कहा कि वह ऐसे बच्चों की सहायता के लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा तत्पर रहेगी, इसके साथ ही झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गिरिडीह के मार्गदर्शन से विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को विभिन्न कार्यों के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रेरित किया गया कि वह आगे चलकर अपना भविष्य किस प्रकार उज्जवल कर सकते हैं। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के सचिव अंकित सराओगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, सुमित बगेड़िया, रवि कायल, अमर अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक छपरिया विकास शर्मा, रवि बगेड़िया, शंकर लाडिया उपस्थित थे।
यूपीएससी में सफल सूरज के घर आने पर भव्य स्वागत
विधायक मंजू कुमारी व गणमान्य लोगों ने घर जाकर दी बधाई
जमुआ। संवाददाता। यूपीएससी में सफल सूरज कुमार का अपने पैतृक गांव गादी पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को भव्य स्वागत किया। विधायक मंजू कुमारी ने घर जाकर युवक को बधाई दी। बता दें कि सूरज कुमार, पिता नारायण मंडल जमुआ प्रखंड के चुंगलो पंचायत के गादी का रहने वाला है। यूपीएससी में सूरज कुमार ने इंडियन इंजिनियरिंग सर्विस (आईईएस) क्वालीफाई किया है, जिसकी परीक्षा यूपीएससी आयोजित करती है, जिसमें सूरज ने 27वां रैंक हासिल कर जिले का नाम देश में रोशन किया है। उसके पिता नारायण मंडल छत्तीसगढ़ में कोल इंडिया में सीनियर ओवरमैन पद से रिटायर्ड हैं। फिलवक्त वे घर पर हैं। सूरज कुमार अपने पांच बहनों के बाद सबसे छोटे हैं। माता झनिया देवी गृहणी है। सूरज कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक छत्तीसगढ़ के भटगांव डीएवी स्कूल में हुई। कोटा में रहकर बी टेक किया। वे सिविल इंजीनियर के पद पर रहकर यूपीएससी की तैयारी करते रहे। कठिन परिश्रम के बल पर आखिरकार वे सफल रहे। मंगलवार को जब सूरज घर पहुंचा तो जमुआ की विधायक मंजू कुमारी की अगुवाई में जिले भर की नामचीन हस्तियां मौजूद थी। गांव वालों ने सूरज को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत करने वालों में सुरेश साव, मुखिया विकास मंडल, यूथ फोर्स का नेता रंजीत मंडल, कार्तिक मंडल, सीताराम मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।
मछलियों से लदे मालवाहक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा
ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछली को किया जब्त
डुमरी। संवाददाता। निमियाघाट थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर मंगलवार को चरकी टोंगरी ग्राम निकट जीवित मछलियों से लदा एक भारी मालवाहक वाहन ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 19के 7783 को पकड़ा। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैराटुंडा ओवरब्रिज पुल के पास एनएच-19 पर मछली गाड़ी को पकड़ा और इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। बताया जाता है कि ट्रक में भारत सरकार की ओर से प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निमियाघाट के एक दो व्यक्ति फर्जी बिल्टी जारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछलियों का परिवहन इस क्षेत्र से होकर करता है। ग्रामीणों की मांग है कि इस अवैध कारोबार पर रोक लगे। वहीं निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मछलियां एक ट्रक में ले जाई जा रही थी जिसे जांच के लिए रोका गया है। साथ ही, 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि मत्स्य विभाग को सूचना दे दी गई है। गौरतलब हो कि एनएच-19 के रास्ते प्रतिदिन बंगाल से बिहार की ओर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे दर्जनों ट्रकों का परिवहन किया जाता है।
ठंड को देखते हुए भाजपा नेत्री ने की अलाव की मांग
डुमरी। संवाददाता। भाजपा नेत्री बबीता जायसवाल ने मंगलवार को अंचल अधिकारी डुमरी को पत्र देकर ठण्ड को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहों, यात्री पड़ाव स्थलों, स्टेशन के परिसर में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि कुछ दिनों से कड़कड़ाती ठंडी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए जनहित में आम लोगों को ठंड में राहत दिलाने के लिए रेलवे फाटक, इसरी बाजार चौक, पारसनाथ रेलवे स्टेशन, बेरमो मोड़ एवं वनांचल चौक में अलाव की व्यवस्था यथाशीघ्र कराने की पहल करें ताकि सभी दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों ठंड से राहत मिल सके।
शिक्षा से मनुष्य अपने हक व अधिकार को जानता है: जयराम
विधायक जयराम महतो ने विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों का किया निरीक्षण
डुमरी। संवाददाता। नवनिर्वाचित डुमरी विधायक जयराम महतो क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कॉलेजों का दौरा करके पठन पाठन व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही, शिक्षकों को विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन बनाये रखने का निर्देश दे रहे हैं जबकि विद्यालय में संसाधनों एवं शिक्षकों की कमियों को हर संभव पूरा करने का भरोसा दे रहे हैं। मंगलवार को विधायक जयराम महतो ने प्लस टू एसएसकेबी डुमरी एवं बेसिक स्कूल डुमरी पहुंचे जहां शिक्षकों ने बुके देकर स्वागत किया। डुमरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले सबसे युवा व अध्ययनरत विधायक को अपने बीच पाकर विद्यार्थी बहुत प्रफुल्लित हो रहे थे। वहीं विधायक भी विद्यार्थियों से अपनी पढ़ाई अनुशासनात्मक तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने की नसीहत दी। वहीं विधायक का कहना है कि शिक्षा से मनुष्य अपने हक अधिकारों को जान पाता है और उचित अनुचित की समझ रखता है। तत्पश्चात विधायक श्री महतो बेसिक स्कूल पहुंचे, जहां स्कूल के सभी सहायक अध्यापकों ने विद्यालय में व्याप्त कमी की जानकारी देते हुए कम से कम एक सरकारी शिक्षक का पदस्थापना कराने की अपील की। साथ ही, स्कूल की बाउंड्री ऊंचा कराने का आग्रह किया।