देवघर/संवाददाता। झांरखंड सरकार के निर्देश पर चार आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग की गयी है। जेप वन के समादेष्टा अजीत पीटर डूंगडूंग को दोबारा देवघर का एसपी बनाया गया है। वहीं देवघर के पूर्व एसपी राकेश रंजन को कमांडेंट जेप वन का बनाया गया है। वहीं दुमका आईजी ए विजया लक्ष्मी को आईजी ट्रेंनिंग के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं प्रतिरक्षारत क्रंाति कुमार गड़िदेशी को दुमका जोनल आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/ वरीय। संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी, एकीकृत बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्रीसह वित्त मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन एवं आधुनिक बिहार के निर्माण में अनुग्रह बाबू की भूमिका को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उच्च विचार, सादगी एवं सरलता तथा राजनीतिक शुचिता की जीती जागती प्रतिमूर्ति थे वे। अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम क्षणों तक उन्होंने जिस तरह से राजनीतिक मर्यादा का पालन किया, उनके इस राजनीतिक जीवन से आज के राजनीतिज्ञों को सीख लेने की जरूरत है।
छेड़खानी और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में तीन महिलाओं ने एक साथ छेड़खानी किये जाने और जातिसूचक शब्द कहकर गाली गलौज करने को लेकर एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले में जिक्र है कि पार्टी की समीक्षा बैठक होटल रिलेक्स में होना था। विधायक नारायण दास से मिलने तीनों होटल महादेव पैलेस पहुंची थी। विधायक से मिलने के लिए तीनों बरामदे में खड़ी थी। उसी दौरान अचानक धरवाडीह निवासी निर्मल मिश्रा ने तीनों महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं पछियारी कोठिया निवासी राहुल तिवारी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगा। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
छिनतई व जाति सूचक गालियां देने को ले केस दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में छिनतई एवं छैड़खानी करने एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने को लेकर एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला जसीडीह थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने दर्ज कराया है। कहा है कि होटल महादेव पैलेस में हुई समीक्षा बैठक के समाप्त होने के बाद वह प्रदेश से आए पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने जा रही थी। उसी दौरान देवघर विधायक नारायण दास अपने समर्थक देवाशीष चौधरी, चंदनाठाढ़ी मोड़ निवासी गौतम यादव, देवीपुर निवासी विकास यादव, मोहनपुर निवासी सुभाष यादव, देवीपुर निवासी मनीष कुमार चुन्नू, विकास वर्मा, त्रिलोचन दास, त्रिपुरारी दास, सुलोचना देवी सहित अन्य 10 पुरुष व 10-12 की संख्या में महिलाओं के साथ खड़े थे। उसे देखते ही विधायक आग-बबुला होते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे। विधायक ने अपने समर्थकों को उसे धक्का मारकर बाहर करने को कहा। विधायक ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी किया। साथ ही उसके गले से तीन भर का सोने का चेन विधायक व उसके समर्थकों ने छीन लिया। उसी दौरान उसके समर्थक वहां पहुंचकर उसे बचाया। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
देवकीनंदन खत्री को श्रद्धांजलि
देवघर /वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर लेखक स्वर्गीय देवकीनंदन खत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हिंदी के प्रथम तिलस्मी लेखक थे। देवनागरी हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में उनके उपन्यास चंद्रकांता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। चंद्रकांता उपन्यास ने लोगों का मन इतना मोह लिया था की इस किताब का रसास्वादन करने के लिए कई गैर हिंदी वासियों ने हिंदी भाषा सीखी। यह एक कटु सत्य है कि जितने हिंदी पाठक बाबू देवकीनंदन खत्री ने उत्पन्न किए उसने किसी और ग्रंथकार ने नहीं ।
जसीडीह-तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच बनेगा फ्रेट मल्टी मॉडल हब: निशिकांत
देवघर/ वरीय संवाददाता। मंगलवार की सुबह संथाल परगना वासियों के लिए अच्छी खबर दी है। तेजी से इस क्षेत्र के लिए हो रहे डेवलपमेंट में रेलवे और नए काम करने जा रही है। जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के नये साधन खुलेंगे। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि आसनसोल-जसीडीह-पटना से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक तीसरी लाइन बनेगी। आसनसोल-जसीडीह-पटना स्टेशन तक चौथी लाइन बनेगी। भागलपुर-हंसडिहा-दुमका-रामपुरहाट तक दूसरी लाइन, जसीडीह व तुलसीटांड स्टेशन के बीच बनेगा फ्रेट मल्टी मॉडल हब यानि माल ढुलाई का केंद्र बनने से हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा।
इसी लाइन पर भागलपुर, हंसडीहा, दुमका व रामपुरहाट में रेलवे बाइपास बनेगा। गोड्डा से भागलपुर जाने वाली, गोड्डा से बासुकिनाथ जाने वाली गाड़ी को अब हंसडीहा या दुमका में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। कुल 5 हजार करोड़ की लागत से यह बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल में पिछड़े क्षेत्रों के लिए यदि यह सोच मोदी जी के अलावा किसी प्रधानमंत्री की होती तो ग़रीबी, पिछड़ापन, विस्थापन व पलायन हमें नहीं झेलना पड़ता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार। साथ उन्होंने कहा कि मैं जब दुमका पटना ट्रेन के उद्घाटन के लिए दुमका पहुँचा था तो दुमका के लोग काफ़ी उद्वेलित कोयला ढुलाई को लेकर थे।रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोग कोयला डस्ट से बीमार हो रहे थे व सॉंस की समस्या बढ़ रही थी। मोदी गारंटी का वादा हमने किया था कि इस ढुलाई को हम हटा देंगे ।वादा पूरा हुआ रेलवे ने 44 करोड़ रुपये मदनपुर के लिए जारी किया। कुछ दिनों में यह कोयला ढुलाई दुमका के बदले मदनपुर से होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार ।भाजपा वोट की नहीं जनता के विश्वास की राजनीति करती है।
एसकेएम विवि अध्यक्ष ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवघर /वरीय संवाददाता। कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में देवघर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे से एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति से संबंधित समस्याओं को ले ज्ञापन सौंपा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि बीएड के सत्र-2022-24 के छात्र-छात्रा ई-कल्याण के द्वारा दी जाने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के छात्रवृत्ति हेतु जनवरी माह वर्ष 2024 मे ही आवेदन कर दिया था परंतु बीते पांच महीने बाद भी अभी तक एसटी, एससी तथा ओबीसी छात्रों को राशि भुगतान नहीं की गयी है। जिसके कारण बहुत सारे गरीब छात्र-छात्राओं को अपने कॉलेज में ंफीस जमा करने मंे परेशानी हो रही है। उन्हें आर्थिक रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि वर्मा ने छात्रहित को देखते हुए एनएसयूआई की ओर से मांग की है कि जल्द से जल्द बीएड के सत्र-2022-24 की छात्र-छात्राओं को ई-कल्याण द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की छात्रवृत्ति की राशि भुगतान किया जाए ताकि छात्रों को भविष्य मंे पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की कठिनाइयों की सामना ना करना पड़े। मौके पर एसकेएम विश्वविद्यालय सचिव आदर्श केशरी, पिंटू यादव, छात्र नेता रवि कुमार, सुनील यादव, अनुज तिवारी, पीयूष कुमार, राहुल कुमार, समीर केशरी, रोहित कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मोहनपुर प्रखंड के पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष बसडीहा निवासी देवाशीष चौधरी ने दर्ज कराया है। इसमें उसका कहना है कि होटल महादेव पैलेस में भाजपा पार्टी की समीक्षा बैठक चल रही थी। वह स्थानीय विधायक नारायण दास से मिलने गए थे। उसी दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के धरवाडीह निवासी निर्मल मिश्रा व गिधनी मोड़ निवासी राहुल तिवारी वहां पहुंचे और कालर पकड़कर मारपीट करने लगे। दोनों आरोपितों ने बड़े नेता बनने की बात कहते हुए मारकर फेंक देने की धमकी दी। साथ ही अंजाम भुगतने की बात कहते हुए जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया गया। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।
विशेष आयुष्मान पखवाड़ा में सुयोग्य लाभुक नाम दर्ज कराएं : डीसी
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार अब 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क ईलाज आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करा सकते हैं। इधर उपायुक्त ने कहा कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नि:शुल्क कैंप का आयोजित किये जा रहे हंै। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने और अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाने की अपील की।
आयुष्मान कार्ड राज्य के सभी पंचायत भवन, वार्ड, सरकारी एवं निजी अस्पताल एवं प्रज्ञा केन्द्रों पर नि:शुल्क बनाये जाते हैं। सहिया द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान एप्प के द्वारा ‘स्वयं’ भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं। प्रतिवर्ष, प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा राज्य व देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में पाएं नि:शुल्क ईलाज। अस्पतालीकरण के दौरान नि:शुल्क जांच, भोजन, दवाईयां एवं रहने की सुविधा मिलती है। अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद आवश्यकतानुसार 15 दिनों तक की दवा उपलब्ध कराई जाती है।
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की रेल मंत्री से मांग
देवघर / वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के समीप हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख तथा दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। श्री कुमार ने कहा कि दूर-दूर तक यात्रा करने के लिए रेल काफी ही सुगम साधन है मगर आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं के चलते रेल यात्रियों के दिल में रेल यात्रा के प्रति असुरक्षित यात्रा की भावना समा गई है जिसके चलते रेल यात्रा की विश्वसनीयता के सामने एक प्रश्न चिन्ह सा आ खड़ा हुआ है।
डॉ. जेसी राज का अभिनंदन व डॉ. एकता रानी का फेयरवेल आज
देवघर/संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले आज नंदन पहाड़ मनोरंजन पार्क में शिक्षाविद् डॉ. जयचंद्र राज का नागरिक अभिनंदन एवं डॉ. एकता रानी का फेयरवेल समारोह है। ज्ञात हो, आईकन ऑफ झारखंड व कई पुरस्कारों के विजेता डॉ. राज को हाल में ही मुंबई में लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया था। वे संत माईकल एंग्लो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन भी हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. राज समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। डॉ. एकता रानी अपने शहर में उनके पति, मिसाइल वैज्ञानिक रवि शंकर के साथ, गुरुकुल कोचिंग सेंटर चलाती थी। विगत सत्रह वर्षों में उन्होंने शहर को बहुत कुछ दिया। उनके सेंटर से विद्यार्थी लगातार आईआईटी, मेडिकल के क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते आ रहे थे। दोनों प्राणी, महाराष्ट्र की और रवाना हो रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, वरीय सदस्य सुमन सौरभ, सदस्य विकास केशरी, डिवाइन पब्लिक स्कूल की निदेशिका सह सचिव ममता किरण, स्वनामधन्य दंत चिकित्सक डॉ. चेतना भारती व डॉ. नीतू अग्रवाल एवं सभी सदस्य जुटे हुए हैं।
सांसद निशिकांत के खिलाफ विधायक नारायण के समर्थक सड़क पर!
देवघर/वरीय संवाददाता। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देवघर में आयोजित गोड्डा लोकसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास के समर्थकों के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद मंगलवार को इस घटना में बहुजन आर्मी व बहुजन एकता मिशन ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ व विधायक नारायण दास के समर्थन में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च बरमसिया स्थित अंबेडकर चौक से शुरू होकर टावर चौक पहुंच कर समाप्त हुआ।
इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल लोग सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोश मार्च के टावर चौक पहुंचने के बाद लोगों ने सांसद का पुतला फूंका। लोगों ने सांसद निशिकांत दुबे पर दलितों का अपमान करने और अपने गुंडों को भेजकर गाली गलौज समेत जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कराने का आरोप लगाया। विरोध करने वालों की मांग है कि सांसद सार्वजनिक तौर पर मा़फी मांगे वरना उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। मामले के तूल पकड़ते ही सांसद और विधायक समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। मौके पर बहुजन आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि आगे इस तरह का रवैया रहा तो सांसद निशिकांत दुबे का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रवण दास, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित दास, अविनाश कुमार, मिथुन, कुंदन, श्याम, रंजन, सूरज, सुमन व जिला प्रभारी टिंकू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साइकिल से द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने वाले निखिल सम्मानित
देवघर/नगर संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ का शहर देवघर के बेटे निखिल कश्यप ने साइकिल के माध्यम से पूरे भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा को 113 दिनों में पूरा कर आज बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर पुन: जलार्पण किया। निखिल ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में साइकिल से चलकर पूजन करने का यह आयोजन दूसरी बार पूरी करने में सफलता प्राप्त की है। मौके पर धर्म ध्वजवाहक निखिल कश्यप को पंडा धर्म रक्षिणी सभा की ओर से आशीर्वाद दिया गया और उनके धर्म के प्रति आस्था को सम्मानित करते हुए उन्हें नमन किया। आज इसी क्रम में निखिल कश्यप को सभा के कार्यालय में चादर देकर सभा के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने सम्मानित किया। मौके पर अन्य लोग उपस्थित थे।