- जविप्र के दुकानदार नहीं ले रहे हैं रूची, प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है 10 रुपए
देवघर/नगर संवाददाता। केंद्र सरकार के निर्देश पर देवघर सहित झारखंड के अन्य जिलों में जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से राशन कार्डधारियों के परिवार का ई केवाईसी कराया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों व जविप्र दुकानदारों की उदासीनता के कारण राशन कार्डधारी परिवार ई केवाईसी कराने को लेकर परेशान हैं। जिससे तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा किया जाना असंभव प्रतित हो रहा है। फिलहाल राशन कार्डधारियों ई केवाईसी किए जाने की समय सीमा 31 दिसंबर तक निर्धारित है। लेकिन कभी सर्वर डाउन जैसी तकनीकी खराबी की बात कह कार्डधारकों को वापस लौटा दिया जाता है। कई लाभुकों ने बताया कि कई दिनों से जविप्र दुकान का चक्कर लगा रहे हैं। कभी दुकान बंद रहता है तो कभी दुकानदार के दुकान पर नहीं होने से वापस लौट जाना पड़ता है। इतना ही नहीं जविप्र दुकानदार द्वारा कभी सर्वर डाउन होने की बात कह भी वापस लौटा दिया जाता है। लाभुकों ने बताया कि जविप्र दुकानदार एक कार्ड के सभी व्यक्ति से प्रति व्यक्ति 10 रूपया की वसूली भी कर रहे हैं। जबकि ई केवाईसी नि:शुल्क किए जाने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके प्रति व्यक्ति 10 रूपया की वसूली जारी है। जो राशन कार्डधारी इसका विरोध करता है तो उसे समझा कर या नि:शुल्क ई केवाईसी कर दिया जा रहा है। जविप्र दुकानदार के रूची नहीं लेने से तय समय सीमा तक लक्ष्य को हासिल कर पाना संभव नहीं है। हद तो तब हो गई जब संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत या इस बाबत प्रतिक्रिया लेना चाहा तो अधिकारी लिखित शिकायत देने की बात कहते हैं और मामले की जानकारी होने से इंकार करते हैं।
क्या कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी : इस बाबत जब इंडियन पंच संवाददाता ने देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने इस संवाददाता से लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई की बात कही। साथ ही उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इंकार किया।
चंद्रपुरा में राज्यस्तरीय योग महासम्मेलन का आयोजन
- देवघर से शामिल हुए दर्जनों लोग
देवघर/नगर संवाददाता। पतंजलि परिवार झारखंड द्वारा राज्यस्तरीय योग महासम्मेलन का आयोजन चंद्रपुरा फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। जिसमें देवघर से दर्जनों की संख्या में पुरुष भाई शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल एवं स्वामी दिव्य देव जी महाराज उपस्थित हुए। इसमें 5000 से अधिक लोग शामिल हुए। योग महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूरे झारखंड में योग शिविर का विस्तार है। मंच संचालन करते भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे ने कहा कि समस्त जिले से आए हुए प्रतिभागियों में कठिन कठिन आसन किया है। जिसमें देवघर के युवाओं का योगाभ्यास बेहतर रहा।
कार्यक्रम में देवघर से भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी, योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी संजीव कुमार सिंह, युवा प्रभारी मनोज कुमार, प्रखंड प्रभारी चंद्र भूषण कुमार, हरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, आनंदी मंडल, रामरेख यादव, तरुण गुप्ता, सुनील केसरी, सोनालाल कापरी, गुड्डू बरनवाल, प्रभु यादव, गौतम, शुभम, रोहित, सुभाष, गणेश शंकर, अरुण, प्रमोद, आदि शामिल हुए।
हैप्पी फीट ए प्री-स्कूल देवघर का नौवां वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया
-बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया
- कार्यक्रम में शामिल हुए उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी ने की स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को हैप्पी फीट ए प्री-स्कूल देवघर का नौवां वार्षिकोत्सव आहान स्टेपिंग स्टोन के नाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त देवघर विशाल सागर, वंदना सागर तथा अन्य विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सारवां रजनीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन के दौरान आराध्यारितिका ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2024 वार्षिकोत्सव की थीम आह्वान के माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार की गयी। राष्ट्रीय पाठचर्या रुपरेखा 2022 की विशेषताओं को दर्शाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद मास्टर अथर्व सिंह ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। बच्चों ने एक नृत्य-नाटिका के माध्यम से महात्मा गांधी के तीन बंदरों की शिक्षा पर आधारित संदेश प्रस्तुत किया। जिसमें मोबाइल फोन के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। बीते कल से गीत पर प्रेप जोन के बच्चों ने मनमोहक प्रदर्शन किया। हम दीप शिक्षा के हैं…गीत के जरिए बच्चों ने बाल शिक्षा के पांच चरणों, यानी पंचपदी, को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। कठपुतली नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। पारंपरिक खेलों जैसे रस्साकशी, गिल्ली-डंडा, बिट्टू, किटकैट आदि को मंच पर जीवंत कर बच्चों ने दर्शकों को अपने बचपन की याद दिला दी। धक धक धरती का दिल गीत पर बच्चों ने यह संदेश दिया कि पृथ्वी के सभी जीव कितने महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा व्हाट ए ब्यूटीफुल डे और ड्रीम्स एंथम पर दी गई प्रस्तुतियां भी बेहद आकर्षक रहीं। कार्यक्रम की उत्कृष्ट अवधारणा और प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर वर्षभर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियों में नृत्य शिक्षक प्रीतम डे का योगदान सबसे अहम रहा। मंच संचालन मौसमी मजूमदार विश्वास ने अपने चिर-परिचित अंदाज में करते हुए कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम की रूपरेखा श्वेता शर्मा द्वारा तैयार की गई थी। इसे सफल बनाने में शिक्षिकाओं दिव्या, अंजली, भूमि, रिया, खुशी, अनीशा, खुशी सिंह, सोनाली, रूपाली और रुमझुम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिक्तियां भरने का सभी परियोजना को दिया गया है निर्देश : रंजना
पालोजोरी/संवाददाता। बीते विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण देवघर के सभी परियोजना में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन प्रक्रिया लंबित थी। अब आदर्श आचार संहिता के खत्म हो जाने के बाद जिला समाज कल्याण विभाग ने रिक्तियों को भरने को लेकर गंभीरता दिखा रही है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना ने बताया कि जिला के सभी परियोजना को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं कि विभिन्न केंद्रों में सेविका और सहायिका की रिक्ति को भरने के लिए आमसभा की तिथि निर्धारित की जाए। कुमारी रंजना ने बताया कि सभी सीडीपीओ को इसको लेकर पत्र जारी किया गया है।
वाहन के धक्के से घायल राजमिस्त्री की इलाज के क्रम में मौत
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत पछियारी कोठिया मोड़ के समीप बीते 27 नवंबर को अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से घायल राजमिस्त्री मंटू दास (35) की मृत्यु इलाज दौरान सदर अस्पताल देवघर में हो गई। इस संबंध में मृतक की पत्नी एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया गांव निवासी ने सात दिसंबर को जसीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उसका पति मंटू दास राजमिस्त्री का काम करता था। 27 नवंबर को काम कर वापस घर आ रहा था। शाम करीब सात बजे जैसे ही पछियारी कोठिया अंबेदकर चौक के समीप पहुंचा की अचानक एक अज्ञात चार पहिया के चालक तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और पति को धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे पति मंटू दास जख्मी हो कर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर धनबाद के लिए रेफर कर दिया। कुछ दिनों तक धनबाद में इलाज कराये लेकिन ठीक नहीं हुआ तो पुन: देवघर सदर अस्पताल लाकर इलाज कराने लगी। इलाज के क्रम में एक दिसंबर को पति मंटू दास की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मीना देवी के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
प्रावि गोपालपुर में बच्चों को पिलायी गयी पोलियो रोधी खुराक
जसीडीह/संवाददाता। देवघर नगर निगम देवघर अंतर्गत जसीडीह स्थित वार्ड नंबर एक गोपालपुर के राष्ट्रीय एवं राजकीय पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पोलियो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित देवनंदन झा उर्फ नुनु झा, सचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश कार्यकारी सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर निर्मला देवी उर्फ निर्मल शर्मा सेविका आंगनबाड़ी केंद्र गोपालपुर द्वारा भी दर्जनों बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी रही। उधर सीएचसी जसीडीह सहित विभिन्न बूथों पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई।
सार्वजनिक चित्रगुप्त मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुई पूजा
देवघर/संवाददाता। नंदन पहाड़ स्थित सार्वजनिक चित्रगुप्त मंदिर में पुरोहित ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। यजमान विल्सन सिन्हा ने समस्त चित्रांश सदस्यों के साथ पूजन किया। बड़ी संख्या में चित्रांश परिवार के सदस्यों ने भी पूजन किया। मंदिर पहुंचे तमाम श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर सार्वजनिक चित्रगुप्त मंदिर के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा,सचिव शशि भूषण निराला, एबीकेएम के जिलाध्यक्ष निर्मल प्रकाश दीपक, अवनि भूषण सिन्हा, सुमन कुमार सिन्हा, प्रभात श्रीवास्तव, श्याम नंदन सहाय, रंजू सिन्हा सहित सभी चित्रांश परिवार के सदस्य मौजूद थे।
बिना सहमति के गर्भगृह में छेड़छाड़ दुर्भाग्यपूर्ण
- पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने जताया विरोध, बैठक आज
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बाबा मंदिर में जिस प्रकार से प्रशासन धार्मिक भावनाओं को हताहत करते हुए आम जनमानस को बिना कुछ बताएं पौराणिकता और धार्मिक मान्यताओं के विपरीत कार्य कर रही है। सभा इसका विरोध करते हुए ऐसे कुकृत्यों की निंदा करती है। अभी पिछले दिनों बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग के अगल-बगल में किया गया छेड़छाड़, जिसे बिना किसी सूचना के चोरी छुपे किया गया। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद, धर्म विरोधी और निंदनीय कृत्य है। इस मामले को लेकर नौ दिसंबर को पंडा धर्मरक्षिणी सभा अपने पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस निमित्त उचित निर्णय लेते हुए आगे बढ़ेगी। उक्त जानकारी पंडा धर्मरक्षिणी सभा उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर खवाड़े ने दी।
गर्भगृह में किये कार्यों से जुड़े मामले को डीसी ने लिया संज्ञान
- दिये जांच के निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा मंदिर के गर्भगृह में किए गए कार्यो से जुड़े मामले को संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को जांच कर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त ने मामले की त्वरित जांच करते हुए अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालो कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।