जामताड़ा। संवाददाता। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सह अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक अरुण कुमार बॉस उर्फ विरू बाबू का निधन कोे लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार के लिए साहस बढ़ाने की प्रार्थना की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिहिर कुमार दुबे ने बताया कि हम सब ने अपना विद्वान अधिवक्ता एवं मार्गदर्शक को खो दिया। जब भी कोई बात होती तो हम सब शान से कहते थे वीरू बाबू है ना। सिर्फ जिला अधिवक्ता संघ ही नहीं गांव के ग्रामीण एवं संथाल परगना के लोग भी उनके नाम को जानते थे। दुख इस बात का है कि वह आज हमारे बीच नहीं हैं। अध्यक्ष ने बताया कि वीरू बाबु का जन्म 1938 में हुआ था और वकालत के पेशे में 1963 में जुटे थे। ठीक 2 वर्ष पूर्व भी 1961 में देश में एडवोकेट एक्ट लागू हुआ था। कॉलेज स्तर की पढ़ाई बीबी कॉलेज आसनसोल से की और कानून की पढ़ाई रांची छोटनागपुर विश्वविद्यालय से की। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने भी अपनी बात रखी संघ के अधिवक्ता बहुत भावुक दिखे आदरणीय वीरू बाबू पूर्व में विधायक के पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। बहुत दिनों तक सीपीआई पार्टी के साथ भी रहे। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के मोहन लाल बर्मन, सुखदेव राणा, भागवत सिंह, समीर नाथ झा, अनवर अंसारी, शमशुल हुदा सहित बार के प्रतिनिधि मौजूद थे।
अवैध रूप बिजली उपयोग कर रहे 13 लोगों पर मामला दर्ज
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझालडीह गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे 13 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मो रफीक आलम ने बताया कि टीम मंझालडीह गांव में छापेमारी किया, जहां रिजवान अंसारी, मोकिम अंसारी, शहाबुद्दीन मियां, मोइन अंसारी, मुस्ताक मियां, ऐनुल मियां, अली मोहम्मद, सलीम मिया, दखुल मियां अब्बास मियां, मुबारक अंसारी, हुसैन अंसारी, सद्दाम अंसारी अवैध रूप से बिजली जला रहे थे, जिसके खिलाफ नारायणपुर थाना कांड संख्या 110/22 में भारतीय विद्युत अधिनियम संशोधन 135 ए136 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उपायुक्त ने एल्डर्स क्लब का किया निरीक्षण
दुनिया में सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गो के पास बैठना है : डीसी
एल्डर्स क्लब सिर्फ बुजुर्गो के लिए है, यहां दूसरे लोग अड्डा न बनाएं
फतेहपुर। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अचानक एल्डर्स क्लब फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने मौके पर एल्डर्स क्लब में मौजूद बुजुर्ग व्यक्ति से हाथ मिलाया एवं सभी उपस्थित बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना। उपायुक्त ने बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। साथ ही, स्वास्थ्य जांच के लिए लगने वाले कैंप के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना के बारे में बताया और कहा कि आप लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अहर्ता के अनुसार लाभ लें। हरेक पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि आप लोग एल्डर्स क्लब का बेहतर लाभ उठाएं और ध्यान रखें कि यह सिर्फ बुजुर्गो के लिए है, यहां पर दूसरे लोग अड्डा न बनाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गो के पास बैठना है।