घटना बसंतराय प्रखंड के घाट अमरपुर ग्राम की
बसंतराय। संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के हिलावै पंचायत अंतर्गत घाट अमरपुर गांव के हशुआ-बहियार के चुटिया डांड़ में बुधवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए खेत की ओर गए तो देखा कि एक अधेड़ व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है। अधेड़ को बड़ी बेरहमी से हत्या कर फेंक दिया गया था। पत्थर या ईंट से बुरी तरह उसको कुचल दिया गया था। हत्या की घटना मंगलवार की रात्रि की बतायी जा रही है। बुधवार को अहले सुबह ग्रामीण खेत की ओर गए तो अधेड़ की लाश पड़ी थी। लाश देख कर ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों समेत स्थानीय थाना को दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पथरगामा के पुलिस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह दल बल के साथ पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। लेकिन मृतक के परिजन कुछ नहीं बता सके। इसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है। घाट अमरपुर गांव निवासी मृतक शंकर राय (55) परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से ही घर नहीं आया था। गांव के लोग जब सुबह खेत की ओर गए तो देखा कि उसका शव टांड़ में पड़ा है। घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। अधेड़ की हत्या के बाद गांव के लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र तथा तीन पुत्री को छोड़ कर चला गया।