देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा चौहान भवन निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत संदेहास्पद परिस्थित में इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी। मृतक का नाम दिनेश सिंह चौहान है। वह जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करता था। बताया जाता है कि वह बेहोशी की अवस्था में कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ मैदान के पास पड़ा था। उसे छटपटाता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कुंडा पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस की गश्ती वाहन वहां पहुंची और उसे उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके पास से पुलिस स्कूटी और उसका मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी। उपरांत परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह नौ बजे के आसपास अपनी स्कूटी से घर से निकले थे। कहां गये थे इसकी जानकारी नहीं मिली थी। बताया कि जब उनके मोबाइल पर कॉल किया गया था कुंडा पुलिस के द्वारा उठाया गया। कुंडा पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी दी गयी तब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस के लिये जांच का विषय है कि पुरनदाहा से वह हथगढ़ क्योंे गये थे और किसके साथ गये थे। सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने परिजनों द्वारा थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी थी।
दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग
- एक खोखा बरामद, बिना नंबर की डिजायर कार जब्त
- दो नामजद और चार अज्ञात पर केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के न्यू देवघर स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम को कार पर सवार उच्चकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि जहां पर फायरिंग की घटना घटी थी वहां से पुलिस को मात्र एक खोखा ही बरामद हुआ है। इस मामले में देर रात को ही नगर पुलिस ने कुंडा थाना इलाके से फायरिंग के दौरान उपयोग किये गये बिना नंबर की डिजायर कार को जब्त कर लिया। वहीं दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस समय कार सवार उच्चकों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया उस वक्त काफी संख्या में लोग देवघर स्टेशन इलाके में मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि फायरिंग करने के बाद कार सवार बदमाश गाली-गलौज करते हुए फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि दशहरा के दौरान तिवारी चौक के पास डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी क्रम में लड़की को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना घटी थी। उसके बाद एक गुट द्वारा देखने लेने की बात कही गयी थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों गुटों के बीच जमकर गाली-गलौज किये जाने की बात बतायी जाती है। गुरुवार की शाम को एक गुट के कुछ युवक जटाही मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास एक दुकान में बैठे थे। उसी दौरान दूसरे गुट के सदस्य कार पर सवार होकर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि कुछ देर बातचीत होने के बाद दोनों गुटों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गया। उपरांत बिना नंबर की कार से आये युवक वहां से देवघर स्टेशन की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसी दौरान कुछ युवकों ने कार पर पत्थरबाजी भी कर दी। जिससे कार का बोर्नट क्षतिग्रस्त हो गया। उपरांत घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गयी। घटना के करीब आधे घंटे बाद नगर पुलिस पहुंची और एक गुट के सदस्य से मामले की जानकारी ली। उपरांत देर रात को कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग इलाके से घटना में प्रयुक्त किये गये बिना नंबर की डिजायर कार जब्त कर लिया और दो संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में राजवीर सिंह एवं रिशु राजपूत को नामजद एवं तीन-चार अज्ञात के खिलाफ केस किया है।
महिला से छह हजार की साइबर ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना इलाके की रहने वाली महिला से छह हजार रुपए की साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि महिला के मोबाइल पर अज्ञात वाट्सएप नंबर से वीडियो कॉल आया। महिला उसके झांसे में आ गयी और कॉल करने वाले ने उसका वीडियो बना लिया। उपरांत महिला को तरह-तरह की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला डर गयी और उसके द्वारा दिये गये नंबर पर किसी से छह हजार रुपए ट्रांसफर करा दिया। उपरांत और रुपए की मांग करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला काफी डर गयी उपरांत वह अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंची। शिकायत लेकर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
18वीं राज्यस्तरीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का चयन ट्रायल 20 को
देवघर/संवाददाता। अठारहवीं राज्य स्तरीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक बोकारो में होना निर्धारित किया गया है। यह जानकारीु देवघर जिला कबड्डी संघ के अघ्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बालक-बालिका खिलाड़ियों की आयु 20 वर्ष के अंदर होना चाहिए। भाग लेने वाले बालक का वजन 70 किलो तथा बालिका का वजन 65 किलो होना चाहिए। उपरोक्त प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में चयन ट्रायल 20 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम देवघर में संध्या 3.30 बजे से रखा गया है। जिले के कोई भी खिलाड़ी इस चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ए व बी डिवीजन लीग मैच
- पैंथर क्रिकेट क्लब ने मां मनसा क्रिकेट क्लब को 98 रनों से व आर्यन क्लब ने डीसी क्लब को 49 रनों से हराया
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन का लीग मैच सेशन 2024-25 का ए डिवीजन का मैच स्थानीय केकेएन स्टेडियम खेला गया। जबकि बी डिवीजन का मैच जसीडीह के चटर्जी मैदान में खेला गया। आज ए डिवीजन लीग का ग्रुप ए का दूसरा मैच पैंथर बनाम मां मनसा के बीच खेला गया। आज खेले गए मैच में पैंथर क्रिकेट क्लब ने मां मनसा क्रिकेट क्लब को 98 रनों से हरा दिया। पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के खेल में 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन ही बन सका। पैंथर क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोनू सिंह ने 24 गेंद में छह छक्के पांच चौकों की मदद से 61 रन बनाएं। वहीं दूसरे बल्लेबाज संजीव झा ने 33 गेंद में एक छक्के पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाएं। मां मनसा क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव कुमार यादव ने तीन विकेट, बॉबी, बृजेश और प्रियांशु ने अपने टीम के लिए दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां मनसा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 नहीं बन सका। मां मनसा क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हितेश दुबे ने 68 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं दूसरे बल्लेबाज आयुष ने 27 गेंद खेल कर 5 चौका की मदद से 28 रन बनाएं। पैंथर क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अयान ने चार विकेट लिए। वहीं दूसरे गेंदबाज रवि कुमार ने दो विकेट लिए। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में सुमित कुमार और अभिषेक कुमार थे। वहीं स्कोर की भूमिका में इकलव राजपूत थे। वहीं जसीडीह चटर्जी गार्डन में खेले गए बी डिवीजन के मैच आर्यन क्लब बनाम डीसी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आर्यन क्लब ने डीसी क्लब को 49 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्लब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बना सकी। आर्यन क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शक्ति दुबे ने 50 गेंद में 7 छक्के 7 चौकों की मदद से 80 रन बनाएं। वही रंजन यादव ने 21 गेंद खेल कर दो चौके की मदद से 14 रन बनाए। डीसी क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिराज और राहुल दोनों गेंदबाजों ने मिलकर तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बन सका। डीसी क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत ने 34 गेंद खेल कर एक छक्का और चार चौकों की मदद से 40 रन बनाएं। वहीं दूसरे बल्लेबाज राहुल ने 15 गेंद खेल कर दो चौका की मदद से 21 रन बनाएं। आर्यन क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शक्ति दुबे ने तीन विकेट व प्रियांशु ने दो विकेट लिए। इस मैच में अंपायर की भूमिका में खुशहाल और उमेश थे। जबकि स्कोरर की भूमिका में अंकित कुमार थे।
नगर आयुक्त ने टीम के साथ किया शहर के छठ घाटों का भ्रमण
- छठ घाटों की सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को देवघर नगर निगम नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा नगर निगम के सफाई शाखा, बिजली शाखा के साथ छठ घाट का भ्रमण किया गया। नगर आयुक्त ने टीम के साथ जिन घाटों का भ्रमण किया उसमें शिवगंगा, माथाबांध, डढ़वा नदी, छत्तीसी छठ घाट शामिल है। मौके पर नगर आयुक्त द्वारा वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार को निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्ड के छठ घाट की विशेष सफाई हेतु सूची तैयार कर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। उनके साथ रोड सरकार की टीम को भी टैग करके छठ घाटों की आसपास झाड़ी एवं अन्य कार्य का निष्पादन करने को निर्देश दिया गया।
सहायक अभियंता विद्युत शाखा कमलेश सोरेन को निर्देश दिया गया कि छठ घाट के पहुंच पथों पर पथ प्रकाश क्रियाशील रहे सुनिश्चित करें। विशेष टीम लगाकर सभी बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को क्रियाशील करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान आज शिवगंगा में विसर्जन किए गए मूर्तियों का अवशेष 40 ट्रैक्टर निकल गया। छठ घाट भ्रमण के मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता कमलेश सोरेन, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, मनीष भारद्वाज, विद्युत शाखा के कुणाल खवाड़े, वार्ड जमादार प्रदीप कुमार ठाकुर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
युगल किशोर चौधरी बने देवघर के सिविल सर्जन, लोगों ने दी बधाई
देवघर/नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा को एसीबी द्वारा रिश्वत लेने के आरोप रंगेहाथों पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को पूर्व सिविल सर्जन सह तत्काकालीन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ युगल किशोर चौधरी को पुन: सिविल सर्जन बना दिया गया। बता दें कि दो दिन पूर्व देवघर के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंह को दुमका एसीबी की टीम ने आसनसोल के एक व्यक्ति से मधुपुर में संचालित अस्पताल के लाइसेंसीकारण के लिए दुमका एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगो हाथ गिरफ्तार कर लिया था। डॉ सिन्हा के गिरफ्तारी के बाद देवघर में सिविल सर्जन का पद खाली हो गया था। सिविल सर्जन के नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। विशेष कर सिविल सर्जन कार्यालय से निकासी होने वाले आए-व्यय में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। राज्य सरकार ने आज तत्कालीन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूगल किशोर चौधरी को सिविल सर्जन बना दिया है। आज दोपहर में डॉ चौधरी सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। उनके सिविल सर्जन बनने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ चितरंजन पंकज समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बधाई दी।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को आईएमए हॉल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रभारी ए.सी.एम.ओ डॉ. पीके शर्मा एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकरी, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में बलराम महतो, डीएफआईटी जोनल कॉर्डिनेटर एवं डॉ राजेश वर्मा, जिला कुष्ठ परामर्श के द्वारा सभी प्रखंडों के साथ एनयूएचएम एवं सदर अस्पताल के कुल 30 चिकित्सा पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कुष्ठ रोग के पहचान व उपचार के साथ डीपीएमआर विकलांगता की रोकथाम, रिएक्शन मैनेजमेंट, एमडीटी, आरसीएस तथा कुष्ठ रोग के बारे में अन्य जानकारियां दी गयी। साथ ही डॉ. मनोज ने बताया कि समय पर जांच और इलाज से कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसकी पहचान त्वचा पर लाल, गहरे या हल्के धब्बे उभरना, धब्बे वाले हिस्से का सुन्न होना, त्वचा के प्रभावित हिस्से से बाल झड़ना, हाथ, उंगली या पैर की अंगुलियों का सुन्न होना, आंखों की पलकें झपकाने में कमी आना आदि शामिल हैं। मौके पर डॉ. अशोक कुमार अनुज, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. मयूर मयंक, डॉ. मनोज मंडल, कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा, अभिमानी दांगी, अभिषेक लाल समेत अन्य उपस्थिति थे।
निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव जिला प्रशासन का लक्ष्य : डीईओ
- विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर बैंकों से 50 हजार निकासी पर दिया जायेगा क्यूआर कोड
- इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी जानकारी से सभी को कराया अवगत
- सभी बैंकों के अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
- एक लाख से अधिक राशि के लेन-देन पर जिला प्रशासन की रहेगी विशेष नजर
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों से संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन से संबंध में सभी बैंकों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही असमान्य एवं संदिग्ध रूप से नगद राशि के निकासी एवं जमा के बारे में चुनाव आयोग के निर्देर्शों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी संबंधित विभागों यथा वन, परिवहन, डाक विभाग, रेलवे, पुलिस, कस्टम, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग, देवघर एयरपोर्ट, जीएसटी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया, ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त माहौल में निर्वाचन से जुड़े कार्यों को पूर्ण किया जा सके। उपायुक्त ने सभी चेकनाकों पर एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निदेश दिया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विधानसभा आम चुनाव के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गए व्यय की निगरानी, कानूनी प्रावधान, जब्त करने की प्रक्रिया और कार्यवाही के बारे में सजग होकर कार्य करें। उपायुक्त ने एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशन, सीमावर्ती इलाकों के अलावा अवैध पैसे, शराब व प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने के उदेश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्टिव होकर विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असमान्य एवं संदिग्ध निकासी व 10 लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निदेश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया। साथ हीं चुनाव के दौरान जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के अंदर आरटीजीएस के द्वारा एक बैंक खाता से अन्य विभिन्न खातों में असमान्य निकासी व हस्तांतरण के किसी भी मामले पर पूर्णत: नजर रखने की बात कही गयी। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक पार्टियों के खाते में एक लाख से अधिक की किसी भी तरह की नगदी की निकासी अथवा जमा राशि पर नजर रखेंगे। इसके अलावे सभी को बताया कि शाखा प्रबंधक सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बैंकों वरा उपस्थित जिलास्तरीय एजेंसियों के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय स्तर पर भीएएफ का गठन कर मतदान के प्रति सभी कर्मियों को जागरूक करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। साथ ही एक लाख से ऊपर निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना वहीं 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को भी सूचित करना है। साथ ही जिले में प्रलोभन की दृष्टि से संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अंतरराज्य सीमा चेकपोस्ट नाकों पर निगरानी रखने के अलावा इन्फोर्समेंट एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों के साथ ही हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। आगे निर्वाचन के दौरान बैंकों से 50 हजार रुपए से अधिक की निकासी पर क्यूआर कोड बैंक के द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जायेगा, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के आलोक में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों व एजेंसियों को दी गयी, ताकि पोर्टल पर तय समयानुसार आवश्यक जानकारी प्रविष्ट किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर निगरानी रखने के लिए भारत के चुनाव आयोग की ओर से चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) एप चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एप निर्धारित समयावधि में जब्ती की रिपोर्ट देने के लिए बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता टीम व स्टेटिक निगरानी टीम द्वारा नकदी, मादक पदार्थ, हथियार इत्यादि की जब्ती का ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाएगा, ताकि कार्यवाही करने में सुगमता हो सके। साथ ही ऐप पर नकदी, उपहार, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री सुनिश्चित की जायेगी, यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, राज्यकर संयुक्त आयुक्त, देवघर-सह-वरीय पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आयकर पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डाकपाल, मुख्य डाकघर, रेलवे प्रबंधक, जसीडीह/बैद्यनाथधाम/देवघर/मधुपुर, पुलिस निरीक्षक, जीआरपी, रेलवे थाना-जसीडीह, पुलिस निरीक्षक, आरपीएफ, रेलवे थाना-जसीडीह, देवघर एयरपोर्ट के अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित अधिकार, पुलिस पदाधिकारी, सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित कोषांग के अधिकारी आदि उपस्थित थे
कांग्रेस पर्यवेक्षक डॉ शकील का इंटक ने किया का स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने आज देवघर आये बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह गोड्डा संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉक्टर शकील अहमद खान को बुके देकर उनका स्वागत किया। इंटक नेताओं ने पर्यवेक्षक को देवघर जिला के अंतर्गत पडने वाले विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा राजनीतिक हालात से अवगत कराया तथा संगठन पर भी विस्तृत चर्चा की।
भाजपा ने समाज की शांति भंग कर दी है : डॉ. शकील
- बैठक में तैयार की गयी विधानसभा चुनाव की रणनीति
देवघर/वरीय संवाददाता। भाजपा झूठ की बुनियाद पर पूरे देश में झूठ की बयार बहा रही है। झूठ की इस बड़ी ताकत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की आंदोलन के तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर पूरी चट्टानी एकता के साथ लड़ना है और जीतना है। उक्त बातें देवघर जिला कांग्रेस कमेटी तथा जरमुंडी विधानसभा कांग्रेस कमेटी की आयोजित विशेष बैठक में बिहार विधानमंडल दल के नेता तथा गोड्डा लोकसभा के पर्यवेक्षक डॉ शकील अहमद खां ने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कही। बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय देवघर में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। डॉ शकील कहा कि वे यहां टिकट या सीट निर्धारण करने नहीं आये हैं। मैं आपकी भावनाओं को आलाकमान तक पहुंचाने का काम करुंगा। झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। अब हमें चुनावी समर में उत्तर जाना है। उसके लिए रणनीति एवं कार्य-योजना तय करनी है। चुनाव का सबसे बड़ी मुद्दा है कि आज हमारी लड़ाई किससे है और क्या मुद्दा है? पूरा देश वाकिफ है कि देश में एक नफरत का माहौल बनाया गया है। यहां आर्थिक नीति की मजबूती पर नहीं बात होती है। कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से समाज की एकता, आपसी प्रेम, बंधुत्व को बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस का दायित्व है कि हम इस मिशन को आगे बढ़ाएं। कांग्रेस के हर एक सिपाही को मिलजुल कर एक बहुत बड़ी दौलत तथा बड़ी झूठी ताकत के खिलाफ लड़ना है। सरकार के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के साथ पार्टी के नीति सिद्धांतों को, पार्टी एजेंडे को लेकर हर दरवाजे पर पहुंच कर अपने दल के प्रत्याशी के साथ एलाइंस पार्टी के उम्मीदवार को पूरी एकता के साथ जीत दिलाने का काम करेंगें।
बैठक को दुमका जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, राजेन्द्र दास आदि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया तथा संचालन महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने किया। बैठक में विशेष रूप से बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण कुशवाहा के साथ जिला पदाधिकारी सुधीर देव, जियाउल हसन, दीपक सिंह, गणेश दास, मकसूद आलम, कुमार राज, प्रमिला देवी, राम कृष्ण चौबे,अजय कुमार, शैलैश मालवीय,ओमप्रकाश यादव, बासुकी पंडित, रवि बर्मा, दुमका जिला के संजीत सिंह, दीपू पंडा, चंद्रशेखर यादव, अरविंद कुमार, अमित पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, संजीव चौधरी, नरेश यादव,नैयाज अहमद, नटराज प्रदीप, जयशंकर शरण,उमेश रज्जक, सत्यनारायण यादव, रोहित रंजन, अनंत मिश्र, प्रीतम भारद्वाज,अश्विनी कुमार, सूरज, चंदन, सौरभ कुमार, कुमार मणी टुडू, लखेश्वर पंडित, दिलीप यादव,सयूब अंसारी, नौशाद अंसारी, विकास राउत, अनिल राउत,दीपक झा,नजाबुल अंसारी,कृष्णा पासवान, मौलाना रियासत, मुबारक, सुबोध राय,सयूब अंसारी, सागर दाऊ, चंद्रदेव दास, शेफ दानिश, महेंद्र यादव,मनीष मिश्रा,कमल बर्मा, बम शंकर यादव, बदरुद्दीन, जयकांत मंडल, श्रीकांत यादव, दिवाकर पासवान, जयराम सिंह, सदाशिव राणा, मुस्लिम अंसारी, शुकदेव दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।