अधिकारी ने थाना में दिया आवेदन लिया वापस
मेहरमा/संवाददाता। खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले जन वितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक स्तर से थाना में दिया गया आवेदन वापस ले लिया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि लाभुकों को मिलने वाले अनाज को डकारने वाले जन वितरण प्रणाली के डीलरों को संबंधित अधिकारी का खुला संरक्षण मिलता रहता है। ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत अंतर्गत हिजरी गांव में 18 अक्टूबर को ऑटो पर 20 बोरा सरकारी खाद्यान्न डीलर के दुकान से लोडिंग कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। उसी के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ कर इसकी सूचना बीडीओ को दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने चावल व ऑटो को जब्त करते हुए स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया था। जबकि बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मीडिया को बताया था दोषी डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। लेकिन जब इस संबंध में गुरुवार को ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा दिया गया आवेदन वापस ले लिया गया है जिसके कारण अब तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। इधर डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर कार्डधारियों में आक्रोश है। वही प्रखंड प्रशासन डीलर को बचाने के लिए प्रयास में है। इधर नाम नहीं छापने के स्थिति में एक कार्डधारी ने बताया कि जो अधिकारी प्रखंड के सर्वेसर्वा हैं उनके द्वारा ही डीलर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
झामुमो ने लगाया जन सहयोग काउंटर
पथरगामा। संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में निरंतर कार्यरत जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा गोड्डा समिति की ओर से जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड के बाराबांध स्थित सिद्धू-कान्हू मेला मैदान में मालनिस्तारा पंचायत शिविर में जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों के द्वारा जन सहयोग काउन्टर लगाया गया। जिसमें उपस्थित सभी ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का फॉर्म भरने में सहयोग कर जिला प्रशासन के काउन्टर तक पहुंचाने में हर संभव मदद किया। झामुमो जन सहयोग काउन्टर में मुख्य रूप से केन्द्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, जिला सचिव अजीमुद्दीन , मृत्युंजय कुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।