सवार तीन में से दो की घटना स्थल पर ही मौत एक अन्य की स्थिति गंभीर
जामताड़ा/फतेहपुर/संवाददाता जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड स्थित आसनबेड़िया पंचायत के जगतडीह मोड़ पर गुरुवार को एक स्कूटी पेड़ से टकरा गयी। उस पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी तेज रफ्तार से आ रही थी। बता दें कि जगतडीह मोड़ पर सड़क घुमावदार रहने के कारण चालक स्कूटी को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण सवार तीन में से दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फतेहपुर पुलिस को जैसी ही सूचना मिली तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में मरने वालों में से एक शिमलागढ़ा-काशीपाड़ा (चितरा थाना)निवासी विनय मुर्मू और एक जानुमडीह गांव, बिंदापाथर निवासी दिगम्बर राणा का बेटा सचिन राणा (18) के रूप में पहचान हुई है। घटना की जानकारी उनके घर वालों को दे दी गयी है।