-सर्किल इंस्पेक्टर ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज। संवाददाता। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में शनिवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण संबंधी टिप्स दिए। वहीं असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक, चौराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटने, हर गली, मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। मौके पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह व अन्य मौजूद थे।
युवक ने की आत्महत्या
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सकरुगढ़ में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दौलत पासवान (24) ने अपने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पीड़ित पिता मंटू पासवान ने बताया कि रात में सभी साथ खाना खा कर सोने चले गए थे। शनिवार की सुबह देर तक उसके नहीं जगने पर कमरे में देखा तो उसे फंदे से लटका हुआ पाया गया। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई गुहार
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के समलापुर निवासी सुकरी मसोमात ने थाना में आवेदन देकर पुश्तैनी जमीन को अपराधियों के चंगुल से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में बताया कि मौजा बड़ा जिरवाबाड़ी में उसकी पुश्तैनी जमीन पर चहारदीवारी व दरवाजा था। बीमार होने के चलते कुछ महीने वहां नहीं जा सकी। लेकिन जब वहां पहुंची तो जमीन को कब्जा करने की नीयत से उसके ताला की जगह गेट पर दूसरा ताला लगा था। पीड़िता ने पुलिस से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
10 अगस्त को बीजेपी महिला मोर्चा निकालेगी जनाक्रोश रैली
साहिबगंज। संवाददाता। भाजपा कार्यालय में शनिवार बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रमिता तिवारी की अध्यक्षता में जनाक्रोश रैली को लेकर बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 10 अगस्त को प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीड़न, हत्या को लेकर वर्तमान झारखंड सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाल कर समाहरणालय घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिता सोरेन, जिला मंत्री गरिमा साह, जिला महामंत्री श्वेता श्रीवास्तव, मंजू पटवा, संगीता सिन्हा, जिला मंत्री करुणा साहा, सिंधु पाण्डेय, महेश्वरी देवी, मंडल अध्यक्ष सुनीता देवी, निशा देवी, मिनोति देवी सहित अन्य थे।
रोजगार मेला में दो अभ्यर्थी को मिला ऑफर लेटर
-36 का हुआ चयन और 172 शार्ट लिस्टेड
साहिबगंज। संवाददाता। रोजगार मेला में 36 अभ्यर्थियों का चयन और 172 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। उक्त बातें प्रभारी नियोजनालय पदाधिकारी ने कहीं। सिद्धू-कान्हू सभागार में शनिवार को एक दिवसीय दंत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला का आयोजन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सह मॉडल कॅरियर सेंटर की ओर से किया गया था। जिसका उद्घाटन प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, प्रभारी नियोजनालय पदाधिकारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में आठ निजी क्षेत्र के नियोजक सहित कुल 15 नियोजकों ने डिलेवरी बॉय, एमएम, यूनिट मैनेजर सहित कई पोस्ट के लिए दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई, डिप्लोमाधारी सहित अन्य के लिए नियोजन प्रक्रिया पूरी की। रोजगार मेला में 1552 रिक्ति थी। इस दौरान दो अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। मौके पर नियोजनालय कार्यालय कर्मी सहित दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने कई मतदान केंद्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार और भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के आलोक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए संथालपरगना आयुक्त लालचंद डाडेल शनिवार को साहिबगंज पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत आयुक्त ने जिला के बूथ नंबर 180, 181, 201, 202, 79, 80, 88, 89, 71, 98, 100, 101, 102 नंबर बूथ पहुंच कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने फॉर्म छह, वोटर नाम व एड्रेस सुधार के आवेदन व अन्य संबंधित जानकारी ली। कमिश्नर ने इस दौरान बूथों पर मौजूद कई वोटरों से बातचीत कर पुनरीक्षण कार्य, मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधा की भी जानकारी ली। मौके पर बीएलओ सहित अन्य उपस्थित थे।
नये डीईओ सौरव प्रकाश ने ग्रहण किया पदभार
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के नए डीईओ के रूप में शनिवार को सौरभ प्रकाश ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने डीएसई सह प्रभारी डीईओ कुमार हर्ष से जिला शिक्षा कार्यालय कक्ष में पदभार लिया। वहीं डीएसई कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का भी पदभार कुमार हर्ष से लिया। इस दौरान कार्यालय कर्मियों ने बुके देकर नए डीईओ का स्वागत किया। नए डीईओ ने कार्यालय कर्मियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षा व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षा व शिक्षा व्यवस्था में सभी के सहयोग से व्यापक सुधार किया जाएगा। मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, एपीओ मनोज कुमार और राजेश कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, नितेश कुमार सहित डीईओ व डीएसई कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
पिता ने सौतेले पुत्र पर मारपीट का लगाया आरोप
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत बर्मन कॉलोनी मोहल्ले में एक युवक ने अपने पिता के साथ मारपीट कर 18 हजार रुपया जबरन लेने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बर्मन कॉलोनी निवासी जय प्रकाश चिरानियां ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका सौतेला पुत्र अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। बीच-बचाव करने पर आवेश में आकर पुत्र ने उनके साथ मारपीट की और लगभग 18 हजार रुपए जबरन ले लिया। पीड़ित जय प्रकाश चिरानियां ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
नाबालिग के अपहरण का आरोप
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मां ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा है। पीड़ित मां ने पुलिस को बताया है कि बीते सोमवार को उसकी पुत्री मुरली पहाड़ स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। लेकिन अपने घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि गांव के ही एक युवक ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। नाबालिग की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
कल्याण स्कूलों में सामग्री आपूर्ति के लिए हुई निविदा
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के पहाड़िया कल्याण और जिला कल्याण आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास में छात्रों के लिए खाद्यान्न, पठन-पाठन सामग्री, पोशाक व अन्य के लिए 05 सदस्यीय क्रय समिति के समक्ष निविदा खोली गई। इसकी अध्यक्षता आईटीडीए निदेशक मंजू रानी स्वांसी ने किया। जिसके पठन-पाठन सामग्री के लिए उषा ट्रेडर्स, मेसर्स बाबूलाल व मेसर्स शिवलाल की निविदा स्वीकृत की गई। वहीं पोशाक आपूर्ति के लिए माता रानी ट्रेडर्स, एलजी एसोसियेट एजेंसी धनबाद, मेसर्स बाबूलाल की निविदा स्वीकृत जबकि मेसर्स भवानी मेंस वियर की निविदा अस्वीकृत की गई। खाद्यान्न के 155 आइटम के लिए निविदा फाइनल नहीं की जा सकी। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, उद्योग विभाग के आईओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, कोषागार पदाधिकारी अभिषेक कुमार, वाणिज्य कर पदाधिकारी अमीन व अन्य मौजूद थे।
बालगृह में अंगदान महादान जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
-सात अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम
साहिबगंज। संवाददाता। स्थानीय बाल गृह बालक विकास भारती में महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश में अंगदान महादान जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार से जारी दिशा निर्देश के अनुसार देश के प्रत्येक बाल संरक्षण केंद्र में अंगदान महादान से संबंधित अभियान तीन से 07 अगस्त तक चलना है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता ने बताया कि देश भर में अंगों की विशेष जरूरत है। इसलिए स्वेच्छा से अंगदान करने वाले व्यक्ति इसके लिए आगे आना चाहिए। कहा कि आपके अंगदान से किसी को जीवन प्राप्त होगा। इस दौरान कर्मियों व बच्चों को अंगदान महादान से संबंधित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. सुरेंद्रनाथ तिवारी ने किया। मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल गृह के अधीक्षक दिवाकर कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, अमन कुमारी, कासिम, इकबाल, वसीम अंसारी, सुमन कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़
-सर्वर डाउन रहने से ऑनलाइन निबंधन में आई समस्या
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जिले भर में शनिवार को शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सर्वर डाउन रहने से ऑनलाइन निबंधन में भारी समस्या हुई। वहीं कई जगह ऑफलाइन फॉर्म के बदले राशि लेने की शिकायत भी सामने आई। जिसके बाद ऐसी सेविकाओं को एफआईआर कर निष्काषित करने का निर्देश भी जारी हुआ। राजमहल में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार ने योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को व्यापक दिशा निर्देश दिया है। शिविरों में 21 से 50 वर्ष की महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।