साहिबगंज। संवाददाता। अपर समाहर्ता गौतम भगत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति एवं उत्पन्न महामारी की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी व आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने साहिबगंज व राजमहल अनुमंडल में बाढ़ की वर्तमान स्थिति व ग्रामीणों के बीच वितरित की गई खाद्य समाग्रियों की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति एवं उत्पन्न महामारी की रोकथाम के लिए अंचलाधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, सभी बीडीओ व सीओ जुड़े थे।
बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत मिछू टोला गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की असमय मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिछू टोला निवासी मोहर्रम शेख का पुत्र अजमाइल शेख (12) घर के समीप आये हुए बाढ़ के पानी में नहा रहा था। इस दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से अजमाइल डूब गया। ग्रामीणों को बालक के डूबने की जानकारी मिलने पर उसे काफी मशक्कत के बाद खोज कर निकला गया। परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना से मिछू टोला गांव में मातम पसर गया। असमय बच्चे की मौत से माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डीसी ने हटायी सिविल सर्जन के वेतन पर रोक, कई फैसला बदला
-मामला डॉक्टरों पर प्रशासनिक कार्रवाई का
साहिबगंज। संवाददाता। आदिम जनजाति बच्ची की कथित मलेरिया से मौत मामले में डॉक्टरों पर प्रशासनिक कार्रवाई के मामला में झासा के 04 अक्टूबर से राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा के बाद मंगलवार को डीसी हेमंत सती ने इस पूरे प्रकरण में लिए गए कई फैसले को वापस ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने सदर अस्पताल को नोडल पदाधिकारी मुक्त कर दिया है। डीडीसी सतीश चंद्रा अब सदर अस्पताल के नोडल नहीं होंगे। वहीं डीसी ने सिविल सर्जन के वेतन निकासी पर लगाई गई रोक हटाते हुए डॉक्टरों के वेतन भुगतान पर डीडीसी के प्रतिहस्ताक्षर वाले आदेश को भी निरस्त कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
बीते 09 सितंबर को आदिम जनजाति बच्ची की कथित मलेरिया से मौत मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था। डीसी हेमंत सती ने सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया के वेतन पर रोक लगा दी। इसके बाद डॉक्टर्स पर भी प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात सामने आई। 16 सितंबर से डॉक्टरों ने प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया। पहले दो दिन जिले के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया। फिर 18 सितंबर से डॉक्टरों ने अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप कर दी। ओपीडी सेवा 07 दिनों तक ठप रही। लोगों का इमरजेंसी में इलाज हुआ। इधर रांची में स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव व आईएमए व झासा के बीच कई प्रस्तावों पर वार्ता हुई है। स्वास्थ्य मंत्री के उपायुक्त से वार्ता के बाद राज्य झासा के निर्देश पर जनहित को ध्यान में रख 26 सितंबर से ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है। उस समय झासा ने 30 सितंबर को स्थिति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लेने की बात कही थी। वहीं मामले की समीक्षा के बाद स्थिति को यथावत बता झासा ने 30 सितंबर को स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख 04 अक्टूबर से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया था। इधर डीसी के आदेश को वापस लिए जाने के बाद झासा की ओर से अभी तक इस मामले में आंदोलन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
सदर अस्पताल में 37 सीसीटीवी कैमरों का इंस्टॉलेशन शुरू
सदर अस्पताल में मंगलवार से 37 सीसीटीवी कैमरों का इंस्टॉलेशन शुरू हो गया। वहीं पूर्व से लगे 10 कैमरों की भी मरम्मत कराई जाएगी। हॉस्पिटल मैनेजर यशवंत राव ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से 37 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सभी जगह को चिन्हित कर किया गया है। इन कैमरों से अस्पताल के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। वहीं लैब में लगे 08 कैमरे व परिसर में लगे 360 डिग्री वाले दो कैमरों को भी ठीक कराया जाएगा। इस तरह 47 कैमरों से अस्पताल पर नजर रखी जाएगी।
हिट एंड रन मामले में पुलिस ने जब्त की एक बुलेट
साहिबगंज। संवाददाता। हिट एंड रन मामले में जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज कांड संख्या 142/24 के तहत पुलिस ने आजाद नगर मोहल्ले से एक बुलेट जब्त की है। उक्त बुलेट शहर के आजाद नगर स्थित ग्रो-डोर ग्रोसरी मॉल के मालिक अभिषेक कुमार शर्मा की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 03 सितंबर को उक्त बुलेट की टक्कर से बाइक सवार झारखंड सशस्त्र वहिनी 09 में पदस्थापित बिहार के गया जिला निवासी महेंद्र कुमार सिंह घायल हो गए थे। जिसके बाद इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि उक्त बुलेट अभिषेक का दोस्त सोनू कुमार चला रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में मनाया गया विश्व वृद्ध दिवस
साहिबगंज। संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के एनसीडी सेल की ओर से मंगलवार को स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रम में विश्व वृद्ध दिवस मनाया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमित कुमार, प्रो. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अमित कुमार व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। सिविल सर्जन ने कहा कि लोग अपने माता-पिता और बुजुर्गों का सही से सम्मान करें और उनका ख्याल रखें तो वृद्धा आश्रम की जरूरत नहीं होगी। कहा कि हर महीने के तीसरे शनिवार को वृद्ध आश्रम में एनसीडी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की जाती है। डॉक्टर विजय कुमार ने वृद्ध लोगों के प्रति सम्मान एवं संवेदनशील रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मौके पर अमित कुमार, पंकज पीटर सोरेन, राजीव कुमार पाल, राजीव रंजन, संजय राम, संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर महज 15 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
पंच टीम। संवाददाता। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल व बरहरवा सीएसची में शिविर लगाया गया। इस दौरान सदर अस्पताल में 04 यूनिट, बरहरवा सीएचसी में 05 यूनिट व राजमहल में 06 यूनिट रक्त सहित कुल 15 यूनिट से संग्रह हुआ। सदर अस्पताल में सीएस डॉ. पीके संथालिया ने रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीएस डॉ. रंजन, एचएम यशवंत राव, लैब टेक्नीशियन अजहर, प्रवीण सक्सेना सहित अन्य मौजूद थे।
अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, शाहबाज आलम, प्रदीप कुमार, एएनएम प्रियंका साहा, एमपीडब्ल्यू शैलेश कुमार व अन्य थे। बरहरवा में एमओआईसी डॉ. पंकज, डॉ. ऋषभ देव, अशोक दास, एलटी नौशाद अहमद, रंजीत कुमार व अन्य थे।
सम्मान समारोह का विरोध
सदर अस्पताल के वेयर हाउस में रक्तदान करने वाली संस्थाओं व रक्तदाओं ने सम्मान समरोह का विरोध कर दिया। रक्तदान करने वाली संस्थाओं का कहना था कि सिर्फ तीन संस्था को ही सम्मानित करने के लिए बुलाया गया। जबकि सभी संस्था को सम्मानित किया जाना चाहिए। मौके पर डीएस डॉ. रंजन, प्रशांत शेखर सहित संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।
गंगा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
साहिबगंज। बोरियो। संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट तट पर गंगा विचार मंच की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र कुमार, सुशील भरतिया, दिनेश पांडेय, दीपक कुमार, मुंगेरी मिश्रा, प्रो. पुरषोत्तम मिश्रा, कुमार सार्थक सहित अन्य थे। इधर एनटीपीसी फरक्का में भी एचओपी रामकंता पांडा के नेतृत्व में परियोजना और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, पौधा रोपण, हिंदी कविता पाठ और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम हुए।
दुर्गा पूजा को ले विद्युत विभाग ने की मरम्मत
साहिबगंज। संवाददाता। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने मंगलवार को शहर के पंडालों समीप विद्युत मेंटेनेंस कार्य किया। विद्युत कार्यपालक अभियंता राज कुमार, जेई नीलगगन सहित अन्य ने शहर के सभी 13 दुर्गा पूजा पंडाल जा जाकर पूजा पंडाल व मंदिर समीप व विसर्जन मार्ग का जायजा लिया।
नगर परिषद ने 2600 जुर्माना वसूला
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी के निर्देशानुसार शहर के पटेल चौक से बादशाह चौक तक लगने वाली सब्जी मंडी को मंगलवार को गोडाबाड़ी हटिया शिफ्ट कराया गया। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान मुख्य मार्ग में गिट्टी बालू सहित निर्माण सामग्री रखने वाले और दुकान में नशीला सामग्री बेचने वाले से 2600 रुपया जुर्माना वसूला गया। वहीं लगभग तीन से चार किलो पॉलिथिन भी जब्त किया गया। आज पटेल चौक से बादशाह चौक तक, पूर्वी फाटक से जिरवाबाड़ी तक, चैती दुर्गा, घाट रोड, कुलीपाड़ा में लगने वाले सब्जी दुकान, मीट, मछली, मुर्गा दुकान को गोडाबाड़ी हटिया में शिफ्ट कराया जाएगा। इसको लेकर सभी जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मारपीट में चार घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत डकैत टोला गांव स्थित खेत में सोमवार को फसल मवेशी चरने के विवाद में जमकर मारपीट हुई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सैफुद्दीन शेख (55), फुलू बीबी (50), हफीजूल शेेख (35), रेखा बीबी (35) घायल हो गए। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राजमहल की छात्रा को पटना विश्वविद्यालय में मिला गोल्ड मेडल
राजमहल। संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय के 108वां स्थापना दिवस समारोह में राजमहल निवासी पार्थ सारथी घोष एवं कल्पना सरकार की पुत्री तनुश्री घोष को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तनुश्री पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत पटना आर्ट्स कॉलेज की वर्ष 2019-23 सत्र की छात्रा थी। उसने अप्लाइड आर्ट्स विषय में कॉलेज में अव्वल स्थान प्राप्त किया। तनुश्री शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एंव गुरुजनों को दिया है। तनुश्री आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। तनुश्री की सफलता पर सुधीर घोष, सविता रानी घोष, प्रांत प्रतिम घोष सहित अन्य परिजनों एवं मोहल्ले वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक
तालझारी। साहिबगंज। तालझारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर बीडीओ सालखु हेम्ब्रम, राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी अनिल यादव, एसआई सियाराम पंडित, एएसआई मनोज अजाद, प्रद्युम्न साह, मंटू राय, कृपानाथ मंडल उर्फ बमबम, सन्नी यादव, अनिल यादव, प्रदीप मंडल, विश्वनाथ रविदास, प्रकाश बाबा, भरत किस्कू व अन्य थे। इधर मुफस्सिल थाना में थाना प्रभारी मदन कुमार ने बैठक की। मौके पर एएसआई उमाकांत ओझा व अन्य थे।
सीएचसी में हुई मासिक बैठक
तालझारी। बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन कुमार ने की। मौके पर बीपीएम विजय राम, यक्ष्मा पर्यवेक्षक कुणाल हांसदा, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर विकास शर्मा, सजोनी मुर्मू, मेरी मालतो, एएनएम टेरेसा मुर्मू, किशोरी सिन्हा, लूसी कुमारी, सहिया पर्यवेक्षक अवधेश कुमार ठाकुर व अन्य थे। इधर बोरियो सीएचसी में एमओआईसी डॉ. सालखू चंद्र हांसदा ने उत्कृष्ट कार्य करने व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाली एएनएम को पुरस्कृत किया। मौके पर बीपीएम विष्णु भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, तारिक अजीज, एएनएम सलिता कुमारी, पुष्पा, रंजना सहित अन्य मौजूद थे।
दो बाइकों की भिंड़त में दो घायल
बोरियो। राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांदनी चौक बड़ा पुल के समीप दो बाइकों की जोरदार भिंड़त से बाइक सवार साहिबगंज निवासी उपेस कुमार (21) एवं राहुल कुमार(22) घायल हो गए। घायलों को बोरियो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इधर राजमहल-उधवा मुख्य पथ पर राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामनगर के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से जामनगर निवासी निवारण घोष की पुत्री मधु कुमारी (07) घायल हो गई। बच्ची का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की शामिल कर रही है।
विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन
राजमहल। संवाददाता। शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार मंगलवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सैयद बाजार में विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मुन्नी उरांव तथा उपाध्यक्ष रोमा चौधरी सहित अन्य सदस्यों का चयन सर्व सम्मति से किया गया।
सहिया साथियों ने सीएचसी प्रभारी को सौंपा मांग पत्र
बोरियो। संवाददाता। सहियाओं ने मंगलवार को मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी। सहियाओं ने बताया कि वर्ष 2024 का विगत फरवरी का मानदेय और जनवरी का प्रोत्साहन राशि साथ ही अप्रैल का मानदेय बकाया है। सहियाओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर भुगतान की मांग की। एमओआईसी ने बताया कि फंड की कमी होने के चलते मानदेय व प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं हो पाया है। जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। मौके पर कोंचेता मरांडी, मलोती सोरेन, पुष्पा सोरेन, नीलू मलतो, अनिता देवी सहित अन्य मौजूद थीं।