-छह पुलिस कर्मी समेत 11 छात्र हुए घायल
पाकुड़/संवाददाता। अपहरण मामले की जांच करने शुक्रवार देर रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केकेएम कॉलेज छात्रावास पहुंची पुलिस के अधिकारी और छात्रों के बीच झड़प हो गई। वहीं उक्त झड़प में 06 पुलिस कर्मी समेत 11 छात्र घायल हो गए। सभी छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में छात्रावास के छात्र जीतराम मुर्मू, शोभन मुर्मू, प्रदीप मरांडी, भास्कर मुर्मू, नजीर हेंब्रम, प्रियांशु मरांडी, सुलेमान हांसदा, बबलू मुर्मू, सनत किस्कू, प्रदीप सोरेन, मुंशी मरांडी के नाम शामिल हैं। वहीं अस्पताल से इलाज करा कर दो छात्र वापस लौट गए। वहीं छात्रों ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे के करीब पुलिस की गश्ती गाड़ी में दो पुलिस वाले आए और उनलोगों को धमकाने लगे। धक्का-मुक्की होने के बाद सभी पुलिस कर्मी वापस चले गए। इसके बाद रात के 12 बजे के बाद अचानक बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे और उनलोगों पर डंडा बरसाने लगे जिससे वे लोग घायल हो गए। वहीं इस बाबत नगर थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा ने कहा कि साहेबगंज तीनपहाड़ के रहने वाले एक लड़के का अपहरण किये जाने की खबर दी गई थी। लड़के का मोबाइल जब ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन केकेएम कॉलेज के पास देखा गया और इसी के सत्यापन को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार कॉलेज छात्रावास में पहुंचे और वहां पर बैठे एक छात्र से पूछताछ किये तो वह छात्र भड़क गया। नागेंद्र कुमार पर हमला कर दिया। वहीं इसी बीच और भी छात्र मौके पर पहुंचे और सभी पुलिस कर्मियों को पीटने लगे। इसके बाद मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की छानबीन के क्रम में छात्रावास दोबारा पहुंची तो दोबारा छात्रों ने हमला किया। इसे लेकर हल्का बल प्रयोग किया गया। मामले को लेकर नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ को सौंपा गया है। मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए नहीं तो बीजेपी आगे की रणनीति तय करेगी : अमृत
पाकुड़/संवाददाता। आदिवासी छात्रों पर कथित हमले की सूचना के बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी केकेएम कॉलेज स्थित छात्रावास पहुंचे। उन्होंने छात्रों से मामले की जानकारी ली। भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, दानियल किस्कू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, धर्मेंद्र त्रिवेदी समेत कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष पांडेय ने आरोप लगाया कि महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों के साथ मारपीट की गई थी। इसी के विरोध को लेकर आदिवासी छात्रों की ओर से रैली निकाली जाने वाली थी। इसी से घबरा कर राज्य सरकार ने छात्रों पर हमला करवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटना की निंदा करती है। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए नहीं तो बीजेपी आगे की रणनीति तय करेगी। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि आदिवासी छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज की वे निंदा करते हैं। प्रशासन को निष्पक्ष होकर जांच करने की जरूरत है। प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि जिस तरह से छात्रों को पीटा गया यह निरंकुश शासन को दर्शाता है।
लाठीचार्ज के विरोध में एसटी छात्रों ने निकाली जनाक्रोश रैली
-राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
पाकुड़/संवाददाता। महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर पिछले दिनों आदिवासी समुदाय पर किए गए हमले के विरोध में और पुलिस की ओर से केकेएम कॉलेज छात्रावास छात्रों के ऊपर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में शहर स्थित सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क से आदिवासी छात्रों ने जनाक्रोश रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। रैली की अगुवाई कर रहे प्रो. निर्मल मुर्मू ने कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री है, इसके बावजूद आदिवासियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। आदिवासियों की जमीन को जबरन कब्जा करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण यह सारी घटना हो रही है। महेशपुर के गांव में घटी घटना चिंता का विषय है और इसी को लेकर उनलोगों की ओर से महारैली निकाली जानी थी। इस रैली को विफल करने के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर हमला किया है और वे लोग इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों पर किए गए हमले की निष्पक्ष जांच की जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी छात्रों को संबोधित किया। रैली शहर के चौक-चौराहा का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंची और राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर छात्रों के ऊपर हुए हमले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। रैली की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीओ समेत एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।
निर्माण में अनियमितता का आरोप
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत असकन्धा पंचायत भवन से महज कुछ ही दूरी पर पचपचा तालाब में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त योजना को स्थानीय लोग ही मनमानी ढंग से निर्माण करा रहे हैं। बताया जाता है कि निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले मैटेरियल घटिया किस्म के हैं। जानकारी के अनुसार उक्त सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य विधायक फंड से कराया जा रहा है।
सीओ ने विद्यालय जमीन का सीमांकन करा चहारदीवारी निर्माण कराया प्रारंभ
हिरणपुर/संवाददाता। राजकीय उच्च विद्यालय जमीन विवाद को लेकर शनिवार को सीओ मनोज कुमार संबंधित स्थल पहुंचे। उन्होंने जमीन का सीमांकन करा कर चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान एसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थे। सीआई विकास बास्की भी उपस्थित थे। उक्त विद्यालय के नाम से हाथकाठी मौजा निवासी 16 रैयतों ने 1950 -51 में 18 बीघा, तीन कठ्ठा, 17 धुर जमीन दान में दिया था। जिसमें विद्यालय भवन पूर्व से ही निर्मित है। विद्यालय प्रशासन के आग्रह पर बीते महीने सीओ के निर्देश पर विद्यालय परिसर की मापी कार्य भी किया गया था। इधर विद्यालय परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य संबंधित विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई। जिसका निर्माण कार्य बीते शुक्रवार से प्रारम्भ किया गया था। संबंधित रैयतों के वंशजों ने विरोध जताते हुए कार्य को बंद करा दिया। प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी ने एसडीओ को इसकी लिखित जानकारी दी। सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सीओ की उपस्थिति में हो रहे सीमांकन कार्य के दौरान रैयत बाबुधन सोरेन, मैनेजर सोरेन, किस्टू मरांडी आदि ने विरोध जताते कहा कि यह जमीन उनकी है। विद्यालय को जो जमीन दान में दी गई थी उसके एवज में उन्हें कुछ नहीं मिला। सीओ ने सभी रैयतों को सभी आवश्यक कागजात दिखाकर आश्वस्त किया कि जितनी जमीन दान में दी गई है, उसी जमीन के अंदर ही सीमांकन करायी जा रही है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि रैयतों की ओर से दान में दी गई जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। रैयतों का कहना था कि इसमें से कुछ जमीन बची हुई है पर सीमांकन कर सभी स्पष्ट कर दिया गया और सीमांकन कार्य भी कर दिया गया। वहीं विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विक्षिप्त व्यक्ति घायल
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड चौक स्थित एक पीपल पेड़ की डाली शनिवार को गिरने से दलदली निवासी मानसिक रूप से बीमार पगान हेम्ब्रम (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। अकस्मात पेड़ की डाली टूटने से विक्षिप्त व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस की औचक छापेमारी में चोरी के चार बाइक समेत आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
हिरणपुर/संवाददाता। पुलिस ने मुर्गाडांगा गांव में बीती शुक्रवार रात को औचक छापेमारी कर चोरी की चार बाइक को जब्त करने में सफलता पाई है। वहीं इस मामले के आरोपी गांव के भूदेव मंडल, रंजीत मंडल, मृत्युंजय मंडल और विशाल मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं घर में रखे बिना नम्बर प्लेट के हीरो स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया। जिसका इंजन व चेचिस संख्या घिसा हुआ पाया गया। वहीं बाइक से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
नारायण सेवा के तहत लगाया गया खिचड़ी भोग
पाकुड़/संवाददाता। अंगिका समाज (अंग) के सौजन्य से शनिवार को नित्य काली मंदिर परिसर में नारायण सेवा तृतीय मास के अन्तिम शनिवार को खिचड़ी का भोग लगाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ. मनोहर कुमार, सचिव संजय कुमार शुक्ला आदि ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। बताया गया कि अंगिका समाज प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नगर के किसी मंदिर या अनाथालय या वृद्धाश्रम में नारायण सेवा करेगा। मौके पर विभाष मिश्र , जिला संयोजक रामरंजन कुमार सिंह, अचिन्तो, मिथिलेश त्रिवेदी सहित दर्जनों पुरुष एवं महिला भक्त उपस्थित थीं।
सभी संबंधित पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर करें योजनाओं का चयन : डीसी
-कहा, राज्य सरकार सभी क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी सह परिषद के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने की। मौके पर डीडीसी इश्तियाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, लिट्टीपाड़ा विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार भगत, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि समेत पंचायत समिति प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीसी बर्णवाल ने कहा यह बैठक जिले के पंचायतों के विकास के लिए है। सभी अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर योजनाओं का चयन करें। क्रमवार सभी योजनाओं को लिया जाएगा। आप सभी विकास में सहयोग करें। राज्य सरकार सभी क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर है। राशि के अनुकुल कार्य योजना तैयार कर, प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया को ससमय पूरा किया जाए। जिन योजनाओं को लिया जा रहा है, उसकी निविदा जल्द जारी कर कार्य को शुरू करें, ताकि लोगों को योजनाओं का जल्द लाभ मिल सके। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि को खर्च करने, कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता है, इसकी जानकारी दी। कहा कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से) जो प्रभावित हो रहा है, वहीं किया जाना है। इसके लिए ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है। चयन के समय उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का ध्यान रखना है। डीसी ने उच्च प्राथमिकताओं में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, स्वच्छता आदि से संबंधित योजनाओं एवं निम्न प्राथमिकता में आधारभूत संरचना, सड़क, पुल, पुलिया, सिंचाई आदि से संबंधित योजनाओं को लेने की बात कही। डीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 24 -25 में डीएमएफटी कोष की राशि से खर्च उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में 60 फीसदी एवं निम्न प्राथमिकता वाली योजनाओं में 40 फीसदी खर्च होगी।
लोस में दिये गये बयान के विरोध में झामुमो ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का किया पुतला दहन
-मामला यूनियन टेरिटरी बनाने का
पाकुड़/संवाददाता। बीते दिनों भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में झारखंड राज्य के अभिन्न अंग संथाल- परगना प्रमंडल, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर यूनियन टेरिटरी बनाने के संबंध में बयान दिये थे। इसका विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का जिला मुख्यालय के समक्ष पुतला दहन करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का लोकसभा में दिया गया बयान झारखंड विरोधी मानसिकता की तरह है। झामुमो इस तरह के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिये यहां आकर बस रहे हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि केंद्र में दस सालों से भाजपा ही गद्दी पर बैठी है और बॉर्डर की सारी जिम्मेदारी केंद्र के ही अधीन आता है तो घुसपैठिये किस तरह आ रहे हैं। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, युवा मोर्चा जिला सचिव उमर फारूक, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य दीपू मुर्मू, केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, महिला जिला सचिव सुशीला देवी, बुद्धिजीवी मोर्चा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, पाकुड़ प्रखंड के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मुबारक हुसैन, प्रखंड उपाध्यक्ष अजफारुल शेख, युवा प्रखंड अध्यक्ष उत्पल तिवारी, युवा प्रखंड सचिव सत्तार शेख, लिट्टीपाड़ा महिला प्रखंड अध्यक्ष अन्ना हेम्ब्रम, सुशीला हेम्ब्रम, जिला सदस्य जहूर आलम, जिला सोशल मीडिया सदस्य प्रकाश सिंह सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
संभावित प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। वे ग्रामीणों की समस्याओं से रू ब रू हुए और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है।