जसीडीह/संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 सत्र के लिए नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई से विस्तार कर 31 जुलाई 2024 तक कर दिया है। उक्त जानकारी डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय जसीडीह इग्नू अध्ययन केंद्र -87012 के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं , वे इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च कर 31 जुलाई 2024 तक नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तार इग्नू के द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों जैसे एम ए, स्नातक पास एवं प्रतिष्ठा, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के लिए किया गया है। स्नातक पास कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है।
राष्ट्रीय नारायणी सेवा के दो रक्तवीरों ने किया रक्तदान
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला अंतर्गत अलग-अलग जगहों से दो महिला डिलीवरी के लिए देवघर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थी। जिन्हे डिलीवरी होने के बाद रक्त की जरूरत पड़ी। उनके परिजन में रक्तदान करने वाला कोई सदस्य नहीं था। जैसे ही इनकी सूचना राष्ट्रीय नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को मिली तो उन्होंने संज्ञान में लेकर दो अलग-अलग रक्तबीर गौतम यादव एवं सुमित अगस्त्य दोनों रक्त वीर ने अपना-अपना रक्तदान देकर दोनों जरूरतमंद महिला की सहयोग किया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी पूनम प्रकाश सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
उपविकास आयुक्त ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा-शर्त्त विनियमन) अधिनियम, 1996 एवं भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 को प्रभावी ढंग से लागु करने हेतु अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी कार्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अन्तर्गत सभी कार्यालय प्रधान को प्रधान-नियोजक के रूप में निबंधन एक सप्ताह में अदा करा लें। इस हेतु श्रम अधीक्षक, देवघर जो इस अधिनियम के अन्तर्गत निबंधन पदाधिकारी घोषित है, को निर्देश दिया गया कि निबंधन हेतु कैम्प लगाकर निबंधन कराना सुनिश्चित करें। आगे उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अन्तर्गत जो भी संवेदक नियोजित होते है, वे अपने प्रतिष्ठान का उक्त अधिनियम के अन्तर्गत निबंधन कराना सुनिश्चित करें। प्रतिष्ठान के निबंधन के पश्चात् ही उनके द्वारा किए गए कार्य का विपत्र पारित किया जाय। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के अन्तर्गत 1% उपकर के रूप में कटौती की गई राशि का प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 5वीं तारीख तक श्रम अधीक्षक, देवघर के कार्यालय में प्रतिवेदित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रम अधीक्षक, देवघर, सहायक नगर आयुक्त, देवघर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, देवघर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, देवघर, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, देवघर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, मधुपुर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम, देवघर, कार्यपालक अभियंता पुनासी बाँध प्रमण्डल, देवघर एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, देवघर उपस्थित थे।
किसानों के बीच मक्का और धान बीज का वितरण
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय के समीप संयुक्त कृषि जिला कृषि भवन में मंगलवार को मक्का एवं धान बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट के निर्देशानुसार एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपीन यादव एवं कांग्रेस के जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा देवघर अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में मंगलवार को देवघर प्रखंड के लगभग दर्जनों किसानों के बीच एनएफएसएम योजना अंतर्गत मक्का बीज एवं धान बीज का वितरण किया गया। किसानों ने कहा कि समय पर बीज मिलने से हमें काफी खुशी मिल रही है ।अभी अनुकूल समय है धीरे-धीरे बारिश भी हो रही है। हम लोग मक्के की खेती एवं धान की खेती सही ढंग से कर लेंगे। मौके पर जिला बी सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें आप लोग सही ढंग से इसकी खेती क्लस्टर में करेंगे तो सरकार आप लोगों को और प्रोत्साहित करेगी। विभागीय पदाधिकारी काफी संवेदनशील हैं। आप लोगों को समय पर बीज उपलब्ध करा रहे हैं। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक देवघर शशांक शेखर ने सभी किसानों को बताया कि यह हाइब्रिड धान है। कम समय में अधिक उत्पादन देने की क्षमता इसमें है। एक एकड़ में छह किलो बीज की आवश्यकता होती है। इसको बेबीस्टीन पाउडर से उपचारित कर बिचड़ा लगाना है, ताकि कीड़े मकोड़े का प्रकोप कम हो। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक राम आधार सिंह, ऋषिकांत राय, कृषक मित्र झारखंडी प्रसाद यादव, मुकेश झा ,कांग्रेस तूरी के अतिरिक्त दर्जनों किसान उपस्थित थे।
दहेज के लिए कर दी पत्नी की हत्या
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुथनिया गांव निवासी विवाहिता महिला सविता देवी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान लक्ष्मण कोल की पत्नी सविता देवी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी के बीच नोक झोंक होते रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों लकड़ी काटने के बहाने घर से बाहर जंगल ओर चला गया। लकड़ी काटने के दौरान ही पति ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से पत्नी की हत्या कर डाली। घटना को अंजाम देने के बाद पिता ने पुत्र को फोन पर मां की बीमार होने की सूचना दी। सूचना पाकर पुत्र समेत कई ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मृतका का शरीर खून से लटपट पाया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार को दी। सूचना मिलते ही रिखिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दी दिया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस हत्यारा की तलाश में जुटी है।
हिंदुओं को संगठित कर देश के सर्वांगीण विकास में संघ की है अहम भूमिका : सरदार पंडा
- संघ को विश्वास और उम्मीद की नजरों से देख रहा है राष्ट्र
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नरेन्द्र जी के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि संघ हिंदुओं को संगठित कर सर्वांगीण विकास से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है।
विदित हो कि संघ के प्रचारकों का अखिल भारतीय वर्ग इस वर्ष रांची में लगा है और इसी क्रम में संघ के अधिकारीगण देवघर प्रवास कर भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नरेन्द्र जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेश, जिला प्रचार प्रमुख विवेक द्वारा विधि-विधान से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात अनौपचारिक मुलाकात हेतु सरदार पंडा के आवास आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंचे। सरदार पंडा द्वारा अंगवस्त्र तथा भोलेनाथ का प्रसाद रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। आपसी चर्चा में जहां एक ओर जहां सरदार पंडा द्वारा अपनी बातों को रखते हुए संघ पर अटूट विश्वास जताया। वहीं प्रचार प्रमुख द्वारा धर्म और संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने में ब्राह्मणों के योगदान को सराहते हुए कहा कि देश के अन्य मंदिरों के तेज पर इस ज्योतिर्लिंग का भी विकास होना चाहिए ताकि भोलेनाथ के दर्शन हेतु देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को समुचित सुविधा मिल सके। साथ ही साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिले। साथ ही उत्तर प्रदेश उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख जगदीश ने भी भोलेनाथ के चरणों में अपनी हाजरी लगाई।
हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में नामांकन शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई सत्र में नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों में लीफलेट का वितरण अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रितु रानी द्वारा किया गया। जिसमें इग्नू द्वारा चल रहे ऑनलाइन पाठ्यकर्मों की जानकारी पाठ्यक्रम शुल्क के साथ अंकित है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एक बार पुन: नामांकन की तिथि का विस्तार 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई है। इस आशय की जानकारी हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87016 के समन्वयक डॉक्टर रितु रानी ने दी। उन्होंने कहा कि जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन नहीं कर पाए हैं वह इग्नू केऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पर्यावरण संरक्षण को ले महाविद्यालय में किया गया पौधरोपण
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविधालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-3 के तत्वावधान में वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 25 की संख्या में पौधे लगाए गए । आम, कटहल, जामुन, सागवान, महोगनी, चंदन आदि के पौधे शामिल थे। छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के नाम पर संकल्प लेकर पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वातावरण को हरा भरा बनाए रखना तथा जलवायु परिवर्तन से देश एवं समाज को बचाना है। मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती डॉ रंजीत कुमार, डॉ. अनिता गुआ हेंब्रम, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार, मो. मोज्जमिल हुसैन, तब्बसुम अंसारी, छोटू हरि आदि मौजूद थे।
मधुपुर महाविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर-1 सत्र 2024-28 के नामांकित नए छात्र-छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम बुधवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस परिचय सत्र सह स्वागत समारोह में छात्र-छात्राओं को कक्षा, पठन-पाठन, वर्ग संचालन, नई शिक्षा नीति, लाइब्रेरी, सिलेबस, एंटी रैगिंग सेल, इक्वल ऑपच्यरुनिटी सेल, शिकायत निवारण सेल आदि की जानकारी दी गई। सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में निर्धारित यूनिफॉर्म में न्यूनतम 75 फ़ीसदी उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज करने की बात कही गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने छात्रों एवं विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को संक्षिप्त रूप मे प्रस्तुत किया। कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार शुक्ला ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत तैयार पाठ्यक्रम को छात्र-छात्राओं के बीच विस्तार पूर्वक बताया। इसके अंतर्गत क्रेडिट सिस्टम, आंतरिक एवं वाह्य परीक्षा की प्रणाली एवं विषय गुच्छ के बारे में भी बताया। अंत में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद ने कार्यक्रम के सारांश को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में डॉ रंजीत कुमार, डॉ अनिता गुआ हेंब्रम, डॉ अश्विनी कुमार, आशुतोष कुमार, मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, शिवनंदन राय, रंजीत रवानी, होरेन हांसदा समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
विवाद में महिला ने किया विषपान, भर्ती
देवघर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव में आपसी विवाद से परेशान होकर एक महिला ने विषपान कर लिया। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंजू देवी के घर में आए दिन किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा था। जिससे परेशान होकर मंजू ने घर में रखे कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है
भाजपा का माणिकपुर मंडल कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न
- कार्यकर्ता निशिकांत को सांसद व नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, अब विधानसभा जीतेगें : भदौरिया
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को देवघर विधानसभा क्षेत्र के माणिकपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया की देखरेख में किया गया। सम्मान समारोह में जिला महामंत्री ने नगर मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं और आम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का गमछा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कैसे हम इस लोकसभा में कार्यकर्ताओं ने इस भीषण गर्मी में जी जान एक करके अपने सांसद निशिकांत दुबे को भारी मतों से विजय बनाकर चौथी बार संसद भवन भेजने का काम किया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। आने वाले विधानसभा चुनाव में में फिर से कैसे भाजपा को भारी मतों ने चुनाव जितायें इस पर चर्चा हुई। इस विधानसभा से जीता सकते है। आने वाले विधानसभा में कैसे झारखंड में भाजपा की सरकार बने और इस भ्रष्टाचार महा गठबंधन की सरकार को उखाड़ के कैसे फेंका जाए। मौके पर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पासवान, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, महामंत्री उचित राय, दशरथ गोस्वामी, शंकर राय, उपाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल, प्रेम देव, सुमित रमानी, रंजीत पाठक, कमलेश बरनवाल, मनोज राय, दशरथ राउत, श्रवण चौधरी, वीरेंद्र बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, विनोद यादव, महादेव यादव, रजनीश पाठक, उमर अली, फूलदेव राय, पंकज कुमार, चंदन यादव, कमल मड़ैया, रमेश शर्मा, नारायण यादव व सागर चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी से मिला
- देवघर में स्टांप की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंप समस्या के निदान का किया आग्रह
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सचिव कृष्णधन खवाड़े के नेतृत्व में देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत लायक से मिलकर देवघर में स्टांप की किल्लत से संबंधित समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा व समस्या के निदान के निदान का आग्रह किया। वर्तमान में देवघर में स्टांप अनुज्ञति नवीनीकरण नहीं हो पाने के कारण कोर्ट फीस स्टांप ट्रेजरी से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके लिए न्यायिक कार्य में बाधा हो रही है, नई फाइलिंग, अपील, रिवीजन और नकल नहीं मिल पा रहा है। जिला विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी ने अविलंब अनुज्ञति नवीनीकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बिनोद मिश्र, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, सहायक कोषाध्यक्ष विपुल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राय आनन्द वत्स, कुमार विवेकानन्द, रजनी सिंह, रोहित सिंह, धर्मवीर चौरसिया, निर्मल महथा आदि शामिल थे। अधिवक्ताओं तथा मुवक्किलों की समस्या का समाधान के प्रति तत्पर रहने की बात कही।
ट्रेन ने कटकर युवक की मौत
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को मोहनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से एक युवक की कटने की सूचना है। घटना की जानकारी होने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार एवं रेलवे पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी।
नगर निकाय के दैनिक पारिश्रमिक कर्मी नगर विकास मंत्री से मिले
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से झारखण्ड के सभी नगर निकाय के दैनिक पारिश्रमिक कर्मी मिले। दैनिक पारिश्रमिक कर्मी अपनी व्यथा सुनाए एवं अनुरोध किया गया कि झारखण्ड राज्य में स्थायी नियुक्ति होने से पूर्व नगर निकायों में कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने की कृपा करें। अंत में मंत्री ने आश्वासन दिया किया नौकरी किसी की नहीं जाएगी और स्थायी करने पर विचार करेंगे। मिलने वालों में खूंटी, बुंडू, गुमला, राजमहल, मानगो, जमशेदपुर, देवघर, दुमका, रामगढ़ सहित सभी नगर निकाय के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। जिसमें देवघर नगर निगम से शंकर चक्रवर्ती, संतोष पांडेय, अमित जजवाड़े, मनोज कुमार गुप्ता, नरेश कुमार साह, अजय कुमार, दीपेंद्र मिश्रा, सुप्रिया कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।