पाकुड़/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75वां स्थापना दिवस शहर स्थित योग भवन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच नगर मंत्री हर्ष भगत की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन और पौधा रोपण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मुकेश कुमार और अभाविप साहेबगंज विभाग संयोजक अमित साहा उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि 09 जुलाई, 1949 को अभाविप की स्थापना हुई थी। इस दिन को अभाविप राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मानती है। अभाविप स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आंदोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। नगर मंत्री हर्ष भगत ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उनलोग लगातार संघर्षरत रहे हैं। मौके पर सत्यम भगत, विशाल भगत, सानू रजक, दुलाल दास, तन्मय पोद्दार, विशाल यादव, अभिजीत आनंद, भरत यादव समेत दर्जनों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
जन समस्याओं को लेकर पूर्व जिप अध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम बीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू की अगुवाई में बीडीओ की अनुपस्थिति में बीपीआरओ कमल पहाड़िया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें आदिम जनजाति पेंशन, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन चार, पांच महीना के विलंब से मिलना, प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत स्वीकृति सूची में आने के बाद फरवरी और मार्च में रिकॉर्ड जमा किया। चार महीना बीत गया लेकिन अभी तक पहला किस्त का रुपया खाता में नहीं आया है। डाकिया योजना के तहत अक्टूबर एवं नवम्बर-2023 का चावल अभी तक वितरण नहीं किया गया है। वहीं बाबुधन मुर्मू ने कहा कि घोटाले के ऊपर घोटाला हो रहा है और आम जनता त्रस्त है जबकि पदाधिकारी मस्त हैं। जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है। मुर्मू ने कहा जनता की समस्या का निदान पहले होना चाहिए। अगर जन समस्याओं पर अधिकारी ध्यान नही देंगे तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। समस्या सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया, मंडल कोषाध्यक्ष भुजल मंडल, किसान मोर्चा के मंत्री जुगल पहाड़िया, सक्रिय कार्यकर्ता दानिएल पहाड़िया, कार्यकर्ता शिव मुर्मू, मंडल उपाध्यक्ष रामेशोल टुडू, आमड़ापाड़ा मंडल अध्यक्ष आशीष हेम्ब्रम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिले भर में महिलाओं ने किया मां विपदतारिणी की पूजा- अर्चना
-परिवार की रक्षा के लिए 13 प्रकार के फल, फूल का लगाया गया भोग
पाकुड़/संवाददाता। जिले भर में मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ महिलाओं ने किया। जिला मुख्यालय स्थित सिंह वाहिनी मंदिर के साथ-साथ, कई मोहल्ले के मंदिरों में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को परिवार की मंगल कामना के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने श्रद्धा से देवी मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में पुरोहित लालू चक्रवती की ओर से मां विपदतारिणी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं ने परिवार की रक्षा के लिए 13 प्रकार के फल, फूल का भोग लगाया। वहीं महिलाओं में पूजा- अर्चना को लेकर उत्साह दिखा। वहीं पुरोहित लालू चक्रवर्ती ने बताया कि विपति से छुटकारा पाने के लिए मां विपदतारिणी की पूजा की जाती है। महिलाएं 13 प्रकार के फूल व फल, मिठाई लाकर पूजा-अर्चना करते हैं। महिलाएं माता की पूजा परिवार को हर संकट से बचाने के लिए करती हैं। परिवार के प्रत्येक सदस्य के बाजू में पूजा का लाल धागा बांधते हैं ताकि कोई भी विपति न आए। पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
एसटी-एससी के नामजद आरोपी की हुई गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के नूनबट्टा गांव में बीते पांच जुलाई को दुकान में उधार का रुपया मांगने पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर थाना में अलग-अलग केस दर्ज हुआ है। पहला पक्ष की ओर से सनोति मुर्मू ने गांव के ही दो नामजद राजा भगत एवं राजू भगत को मारपीट करने और छेड़खानी करने के आरोप में एसटी- एससी के तहत केस दर्ज कराया है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष की उषा देवी ने गांव के ही चार नामजद लिलमति किस्कू, सनमती मुर्मू, रामेश्वर मुर्मू और रामनाथ मुर्मू के खिलाफ मारपीट करते, छेड़खानी करने और रुपया लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते एसटी-एससी के नामजद आरोपी राजू भगत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब में निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब में निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने निबंधन के लिए आवश्यक कागजात के बाबत जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से निबंधन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। उन्हें जल्द से जल्द निबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बारीकी से जानकारी हासिल की। मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, सीआई राजेश साहा, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
अभाविप ने स्थापना दिवस पर किया ध्वजारोहण
हिरणपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर इकाई की ओर से 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को हाथकाठी स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के निकट नगर सह मंत्री सुलभ मंडल ने ध्वजारोहण किया। जिसमें अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक साहा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि अभाविप स्थापना काल से ही संगठन और छात्र हित व राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है। साथ ही देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। छात्र हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाता रहा है। शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद व भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अखिल भारतीय परिषद् लगातार संघर्षरत रहा है। नगर सह मंत्री ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि अभाविप का गठन 09 जुलाई, 1949 को हुआ। जिसके बाद राष्ट्र सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आंदोलन करते आई है। मौके पर नगर कार्यालय मंत्री सूरज पंडित, जितेन्द्र यादव, महानंद साहा, नगर छात्रा प्रमुख भाग्यश्री कुमारी, कला मंच प्रमुख बेहूला कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वनाधिकार अधिनियम को लेकर ग्रामसभा आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। वनाधिकार अधिनियम को लेकर प्रखंड के चयनित छह गांवों में ग्रामसभा आयोजित हुई। सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर धनगड़ा, बस्तादिह, हरिनडूबा, सिमलधाप, धरनीपहाड़ में ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अंचल कर्मी उपस्थित थे। इस ग्रामसभा में कृषकों को वन पट्टा को लेकर चर्चा की गई। अंचल प्रशासन ने निर्देश दिया कि 13 दिसंबर, 2005 से पहले वन भूमि पर जिसका कब्जा है। उसी को वन पट्टा दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि बीते सात जुलाई को 10 गांवों में ग्रामसभा किया गया था। क्षेत्र के 150 वन क्षेत्रों में स्थित 24 गांव वन भूमि के निकट स्थित है। संबंधित लोगों को ग्रामसभा के माध्यम से वन पट्टा दिया जाएगा। इस ग्रामसभा में राजस्व कर्मी संजय सरदार, आनन्द दुबे, शंभूशरण दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मेला में किसानों ने बागवानी ऊपज का लगाया स्टॉल
-आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित मनरेगा लोकपाल विनोद प्रमाणिक, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, बीपीओ अजीत टुडू, सहायक अभियंता श्याम दत शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे अधिक से अधिक आम बागवानी कर अपनी जीविका का साधन अपना सकें। मेला में किसानों ने अपनी बागवानी के उपज का स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी लगाई। जहां पर लोगों ने आम खरीदा। वहीं महिला किसानों ने आम बागवानी से जुड़े अनुभवों को भी बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ मुर्मू ने ग्रामीणों को आम की बागवानी के लिए प्रेरित किया। जिससे वे अधिक से अधिक आम बागवानी लगा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस योजना का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकते हैं। मौके पर सीआई देवकांत सिंह, जेएसएलपीएस बीपीएम उमेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
डीडीसी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री और साख समिति की बुलायी बैठक
पाकुड़/संवाददाता। डीडीसी इश्तियाक अहमद ने मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री और जिला स्तरीय साख समिति की बैठक बुलायी। डीडीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना समेत बैंक से संबंधित कई योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिया। मौके पर आरबीआई प्रबंधक रोशन कुमार, डीडीएम नाबार्ड प्रेम कुमार, एलडीएम धनेश्वर बेसरा, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. केके भारती समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल सभा भवन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया और प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव गुड़िया ने बाल संवर्धन एवं संरक्षण, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा के बारे में बताया। शिविर के दौरान उन्होंने बच्चों से रू ब रू संवाद करते हुए उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालक- बालिकाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत जागरुक किया गया। मौके पर शिक्षक अमित कुमार, संजय कुमार यादव, रतन पांडेय आदि मौजूद थे।
विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन गोपनीय मतदान से कराने की मांग
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत सितेशनगर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को आयोजित होने वाले प्रबंधन समिति के चुनाव में गुप्त वोटिंग की मांग को लेकर गांव के रहने वाले हसानुजम्मान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और डीसी को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सितेश नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रबंध समिति जो की भंग है उसका पुनर्गठन होना है। वहीं पूर्ण गठन में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाथ उठा कर समिति चयन के लिए वोट होगा। आवेदन में आगे उल्लेख किया गया है कि यदि हाथ उठाकर वोट किया जाएगा तो इसमें झगड़ा, झंझट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस कारण समिति चयन के लिए गुप्त वोट किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। वहीं आवेदन की प्रतिलिपि डीईओ को भी सौंपी गई।
प्रशिक्षु डीएसपी ने नशा आरोपी युवक से की पूछताछ
महेशपुर/संवाददाता। बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय स्थित सिनेमा हॉल के पास महेशपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को नशीली दवाई और ड्रग्स के साथ पकड़ा था। प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन मंगलवार को महेशपुर थाना पहुंच कर घटना की छानबीन की। उन्होंने आरोपी युवक ओलीउल इस्लाम से नशा से संबंधित मामले को लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी युवक ने पुलिस के सामने कई खुलासे किया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके द्वारा छिपाए गए नशा के कई बोतल के साथ सात पुड़िया ड्रग्स पाउडर बरामद किया है। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन को लेकर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस नशा को लेकर गंभीर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।