-डीसी ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का किया उद्घाटन
-जिला भर में 2,63,934 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य
-आज से डोर टू डोर चलेगा अभियान
साहिबगंज/संवाददाता। जिले भर में रविवार से तीन दिवसीय विशेष प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त हेमंत सती ने दीप प्रज्ज्वलित व बच्चों को पोलियो की खुराक देकर अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। सभी के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि जिला भर में 2,63,934 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1335 बूथ बनाए गए हैं। वहीं 1422 टीम, 2844 वैक्सिनेटर और 313 सुपरवाइजर को लगाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया, डीपीएम हिना सिंह अरोड़ा, डीएस मोहन मुर्मू उपस्थित थे।
पत्रकारों ने चुनावों में की सराहनीय पत्रकारिता : डीडीसी
-जिला प्रशासन ने पत्रकारों को किया सम्मानित
साहिबगंज/संवाददाता। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिले के पत्रकारों ने सराहनीय पत्रकारिता की। उक्त बातें डीडीसी सतीश चंद्रा ने जिला प्रशासन की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। डीडीसी ने कहा कि चौथा स्तंभ के नाते पत्रकार का काम समाज को आईना दिखाना है। जाने-अनजाने कुछ चीजों पर धूल जम जाती है लेकिन पत्रकार उन चीजों को सामने लाते हैं। जिससे प्रशासन का काम आसान हो जाता है। अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने कहा कि जिला के पत्रकारों ने चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाई। आईटीआई निदेशक सह प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि जिला के विकास में मीडिया का स्पोर्ट रहा है। पत्रकार समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की समस्याओं से प्रशासन को रू ब रू कराते हैं। कार्यक्रम को कई पत्रकारों ने भी संबोधित किया। चुनाव में बेहतरीन पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल व विनोद कुमार ने किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारिक, जिला परियोजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण भोक्ता, पत्रकार विलास कुमार, मुन्ना यादव, गुलजार, कृष्णकांत कुमार, अफजल, आशीष ठाकुर, संजय साव, सुमन झा, प्रशांत कुमार, मनीष शर्मा, पंकज, विक्की राठौड़, मुमताज नोमानी, निर्भय ओझा, सुनील ठाकुर, नवीन कुमार, संजय सिंह, पप्पू पंडित, अमित चौधरी, संजीव सागर, सुधाकर गुप्ता, उज्ज्वल सिंह, अभिजीत रॉय, डॉ. प्रणेश, आनंद ओझा, बच्चन पाठक, सहेंद्र प्रसाद, तौकीर राज, पवन कुमार, प्रमोद पासवान, अरविंद यादव, नसीम, विक्की तांती, सुनील पासवान, प्रीतम पांडेय, संजय साव, पप्पू पंडित, प्रमोद निरंजन, चंदन सिंह, सन्नी सिंह, सागर, नवीन, राजा नसीर, उज्ज्वल सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।
संत जोसेफ को हरा फाइनल में पहुंची जवाहर नवोदय विद्यालय
-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत 08 दिसंबर रविवार को दूसरा सेमीफाइनल जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम संत जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया। जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में 210 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सोनू उरांव ने 74, अमन कुमार ने 28, वसीम अख्तर ने 55 रनों की पारी खेली। संत जोसेफ के गेंदबाज पीयूष यादव ने 03, रकी अनवर व एमआर अख्तर ने 2-2 और कैफ ने 01 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी संत जोसेफ स्कूल की टीम 19.2 ओवर में 114 रन बना कर ऑल आउट हो गई। एमआर अख्तर ने 28, कैफ ने 20, कुणाल कुमार ने 25, ताबिश ने 10 और वारिस अली ने 13 रनों की पारी खेली। जवाहर नवोदय विद्यालय के गेंदबाज अभिषेक व सोनू उरांव ने 3-3, वसीम अख्तर ने 02 व इंजमामुल हक ने 01 विकेट लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम 96 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची। जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी सोनू उरांव को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुमित ने सोनू उरांव को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, राकेश गुप्ता, अमित तिवारी, गोपाल सिंह, राकेश रोशन, राजीव कुमार, आदित्य, जुनैद, आत्म प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला माही स्पोर्ट्स येलो बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला जाएगा। हालांकि अभी फाइनल मैच के लिए तिथि तय नहीं की गई है।
क्रिकेट खिलाड़ियों का लिया गया ट्रायल
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतर जिला अंडर-16, अंडर-19 व अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए साहिबगंज जिले की टीम के गठन को लेकर रविवार को सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस दौरान खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अपने माता-पिता के वोटर कार्ड की जांच भी की गई। ट्रायल में 120 खिलाड़ी शामिल हुए। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अशफाक आलम, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, राकेश गुप्ता, राकेश रोशन, केएस सौरभ धर्मराज, गौरव शेखर, सुधांशु रंजन व अन्य मौजूद थे।
शालीग्राम मंडल हत्या कांड
परिजनों और ग्रामीणों ने थाना के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
-हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
-24 घंटों में हत्यारों को पकड़ने का पुलिस का दावा हुआ फेल
-सात दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों को पकड़ नहीं पाई पुलिस
-राजमहल एसडीपीओ ने लिया 10 दिसंबर तक का समय
तीनपहाड़/संवाददाता। शालीग्राम मंडल हत्याकांड में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे थाना के समक्ष नीचे जमीन पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन होश में आओ, न्याय दिलाओ के नारे लगा रहे थे। परिजनों का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने हत्या के दिन 24 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। लेकिन सात दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन पर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने का दबाव है या फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहती। घटना के दिन पुलिस ने कहीं भी नाकाबंदी नहीं की। इधर राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार ठाकुर ने आंदोलन कर रहे लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। कहा कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर पीड़ित परिजनों ने आगामी 10 दिसंबर तक गिरफ्तारी नहीं होने पर 11 दिसंबर से पुन: आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर राजमहल पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी शाहरुख मौजूद थे। ज्ञात हो कि 02 दिसंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे थाना क्षेत्र के लालबन-तीनपहाड़ के बीच रेलवे झपाई पुल के ठीक आगे नाकाबपोश अपराधियों ने मंडल बस मालिक शालीग्राम मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
आम जनता को विधि रूप से सशक्त बनाना जरूरी : पीडीजे
-विधिक सेवाएं सह महिला सशक्तीकरण शिविर
पंच टीम/साहिबगंज। सिद्धू-कान्हू सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार, उपायुक्त हेमंत सती, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम जनता को विधि रूप से सशक्त बनाना है। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। किसी भी कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिन-रात कार्य कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है ताकि जरूरतमंद लोगों को उनका लाभ मिल सके। कार्यक्रम को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने भी संबोधित किया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। मौके पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, डीएसडब्ल्यूओ चित्रा यादव, डीसीओ महादेव मुर्मू, डीएओ प्रमोद इक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारिक, पंचायतीराज डीपीएम संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे। इधर जिला के सभी प्रखंडों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में संतोष मुर्मू रहे सातवें स्थान पर
साहिबगंज/संवाददाता। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ओडिशा सरकार के तत्वावधान में आगामी 07 से 11 दिसंबर तक भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंडर- 14 आयु वर्ग में संतोष मुर्मू ने ट्रायथलन ग्रुप ए में कुल 2094 अंक पाकर देश भर में सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षक योगेश यादव ने बताया कि गोपलाडीह, बरहेट के रहने वाले संतोष मुर्मू 02 वर्ष पूर्व आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज में नामांकित हुए थे। प्रतिभा के धनी संतोष मुर्मू ने अपने पहले ही बड़ी प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, असम, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ सातवां स्थान हासिल कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है। संतोष पुन: 09 दिसंबर को किड्स जेवलिन थ्रो में भाग लेंगे।