चकाई। संवाददाता। बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रति सरकार और सरकार के सहयोगियों पार्टियों के द्वारा बेरोजगार युवाओं पर पुलिसकर्मियों के अमानवीय व बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज कर बुरी तरह घायल कर देना, इस बात का संकेत है कि बिहार में प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। उक्त बातें पूर्व प्रत्याशी व चकाई जन सुराज के सारथी डॉ. धर्मेंद्र सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। आगे कहा कि बेरोजगार बीपीएससी अभ्यर्थियों पर निर्ममतापूर्ण लाठी से मार मारकर अस्पताल पहुंचा दिया। इस ठंड में जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार व परीक्षा में हो रही धांधली एवं प्रश्न पत्र लीक हो जाने से बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने के कारण 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठकर बच्चों को मानसिक मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं और सरकार की कुम्भकरणी निद्रा से जगाने का काम जन सुराजी सारथी कर रहे हैं। इस लोकतंत्र रूपी व्यवस्था का अंतिम अस्त्र को उठाये बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में नीचे बैठकर बच्चों के हक व अधिकार के प्रति यह लड़ाई चल रही है। वही बिहार सरकार से अविलम्ब बच्चों की समस्याओं को दूर करने का कारगर कदम उठाए अन्यथा पूरे बिहार में जन सुराजी बच्चों के हक के लिए सड़क पर ना उतर जाये।
बीड़ी श्रमिकों व किसान दीदियों के साथ बैठक आयोजित
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत तीनघारा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सहकार भारती की ओर से बीड़ी श्रमिकों एवं किसान दीदियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष मदन यादव एवं संचालन दशरथ प्रसाद वर्मा ने की। बैठक में बीड़ी श्रमिकों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, न्यूनतम बीड़ी मजदूरी दर की भी जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि बीड़ी श्रमिकों के साथ बीड़ी कंपनियां बहुत ज्याददती कर रही है, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है। उन्होने कहा कि सरकारी दर बीड़ी श्रमिकों के लिए 397 रूपये की गई है। इसके बावजूद भी बीड़ी कंपनियां 100 से 110 रुपए ही मात्र बीड़ी मजदूरों को देने का काम करती है और सिर्फ बीड़ी मजदूरों को शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बीड़ी कंपनियां बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मूल्य मजदूरी दर 397 रूपये नहीं देती है तो भारतीय बीड़ी मजदूर संघ के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी। वहीं इसके अलावा दशरथ प्रसाद वर्मा ने सहकार भारती की ओर से किसान दीदियों को सब्जी की खेती, डेयरी फार्म सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जो भी किसान दीदी इसके इच्छुक हैं, वह हमसे संपर्क करें, उन्हें पूरी सहयोग सरकार से कराई जाएगी। साथ ही, बीड़ी श्रमिकों के हक के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही। बैठक में पूनम देवी, बीना देवी, प्रमिला देवी, सावित्री देवी, रूपा देवी, देवंती देवी, अनीता देवी, रीना देवी, जमुना देवी, रूपा देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, तारा देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी सहित अन्य बीड़ी श्रमिक व किसान दीदी मौजूद थी।
डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह ने किया नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण
सोनो। संवाददाता। आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बटिया की ओर से नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण लगातार जारी है। चिकित्सा प्रभारी डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह रविवार को चिकित्सा केंद्र से तकरीबन एक किलोमीटर दूर झुमराज बाबा मोड़ बटिया पहुंचे, जहां पर लगने वाले हाट बाजार करने आये बड़ी संख्या में लोगों को विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया। डाक्टर श्री सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार खासकर जंगली क्षेत्रों में बसने वाले आदिवासी तबके के लोगों को दवा वितरण करना है। इसलिए रविवार को बटिया में लगने वाले हाट बाजार में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचते हैं, जिस कारण प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी विभिन्न प्रकार के मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दवा का वितरण आदिवासी समुदाय के लोगों सहित विभिन्न समुदाय के लोगों को भी किया गया है।
आधी आबादी के आर्थिक समृद्धि का स्रोत बना पुआल : डीएम
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण
जमुई। संवाददाता। जल, जीवन, हरियाली अन्तर्गत संचालित मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम में फसल अवशेष प्रबंधन की तकनीक पर जिले का कृषि विज्ञान केन्द्र बेहतरीन कार्य कर रहा है। इसी संदर्भ में अन्नदाता अब पुआल जलाते नहीं हैं बल्कि इसके जरिए आधी आबादी मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र के भ्रमण के दरम्यान यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि धान की कटाई के बाद किसान जिस पुआल में आग लगा देते थे, उन्हें अब बेलर मशीन से बंडल बना कर किसान अपने घर ले जा रहे हैं। अन्नदाता इस पुआल का उपयोग पशुचारा के रूप में करते हैं। वहीं आधी आबादी इसका इस्तेमाल मशरुम उगाने में करने लगी है। जिला में तीन हजार से ज्यादा महिला मशरूम उत्पादन को अपनी कमाई का जरिया बनाया है। कृषि विज्ञान केन्द्र मशरुम हट का निर्माण कर आधी आबादी को प्रशिक्षित कर रहा है। डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अन्नदाता अब पुआल जलाते नहीं हैं बल्कि इसका इस्तेमाल उनके घर की नारी मशरूम उत्पादन में कर रही है। कृषि विज्ञान केंन्द्र अपने परिसर में आलू की रोग रोधी किस्म नीलकंठ के बीज का उत्पादन कार्य कर रहा है। डीएम ने इस दरम्यान बीज उत्पादन, चारा उत्पादन, नए फलों का बाग, गौ पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूअर पालन आदि की ईकाइयों का भी अवलोकन किया। साथ ही, इसे और बेहतर किए जाने का निर्देश दिया।
डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम अभय कुमार तिवारी के अलावे कृषि विज्ञान केंद्र के कई वैज्ञानिक, कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।
डीएम ने किया निर्माणाधीन महिला थाना का निरीक्षण
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने जमुई प्रखंड अंतर्गत सौनपे गांव में निर्माणाधीन महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा। इसके अतिरिक्त महिला थाना में बनाए जा रहे महिला परामर्श प्रकोष्ठ और महिला प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके चालू हो जाने के बाद आधी आबादी को मामला दर्ज कराने में सहूलियत होगी। उन्हें अपनी बात कहने में झिझक नहीं होगी। वे ज्यादा सहज और सकून महसूस करेंगी।
डीएम ने आगे कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखें। अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला थाने का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किए जाने पर बल दिया।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, बीडीओ अभिनव मिश्रा, सीओ ललिता कुमारी आदि अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
पूर्व विधायक नरदेव प्रसाद भगत की छठी पुण्यतिथि 06 को
जमुई। संवाददाता। सरस्वती-अर्जुन-एकलव्य कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व विधायक एवं काबिल अधिवक्ता स्मृतिशेष नरदेव प्रसाद भगत की छठी पुण्यतिथि नामित महाविद्यालय में 06 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश कुमार भगत ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में विकास की गाथा गढ़ने के साथ दबे-कुचले, शोषित और गरीब-गुरबों की मुखर आवाज कहलाने वाले पूर्व विधायक दिवंगत नरदेव प्रसाद भगत की छठी पुण्यतिथि 06 जनवरी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला में रहने वाले स्नेहीजनों से विनम्रता के साथ आग्रह करते हुए कहा कि बड़ी तादाद में जुटकर आवें और समारोह को सफल बनावें। श्री भगत ने आगे कहा कि जमुई के विकास के साथ इसकी पहचान राज्य स्तर पर कायम करने में दिवंगत नरदेव प्रसाद भगत की अहम भूमिका रही। उन्होंने विकास की श्रृंखला में कई हितकारी योजनाओं की नींव रखी और उसकी स्वीकृति दिलाकर उसे अमलीजामा भी पहनाया। जिस विकसित जमुई की आधारशिला उन्होंने रखी थी, वह अब धरा पर फलीभूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, सिंचाई, कृषि, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, नदियों पर पुल-पुलियों का निर्माण एवं खेलकूद को बढ़ावा देना उनकी सोच के साथ सपना था। आज यह सभी मुद्दा साकार होता दिख रहा है।
पेड़ हमारे जीवन का है आधार : पुलिस अवर निरीक्षक
पक्षी के आशियाने के संरक्षण को लेकर सामूहिक प्रयास आवश्यक
पर्यावरणविद् ने किया अपनी मां की स्मृति में पौधारोपण
जमुई। संवाददाता। पर्यावरण के सच्चे मित्र होते है पक्षियां, यह स्वच्छ वातावरण बनाने में होते है सहायक। उक्त बातें राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर समस्तीपुर से आए ऑक्सीजन मैंन के नाम से प्रसिद्ध राजेश कुमार सुमन ने लोगों को पक्षियों को संरक्षण करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई। इसके पूर्व साईिकल यात्रियों का 470वां कारवां बढ़ते सर्द मौसम में भी श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर नगर परिषद के बिहारी ग्राम पहुंची, जहां दो दर्जन पौधे लगाए गए।
मौके पर उपस्थित जमुई थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। समाज की बेहतरी के लिए हम सबका उत्तरदायित्व बनता है। कम से कम पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक हरा भरा संसार देने का कार्य करें। तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।
पर्यावरणविद् राजेश कुमार सुमन ने अपनी मां स्वर्गीय राम कुमारी देवी के स्मृति में पौधा लगाते हुए बताया कि पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं। यह बीजों के माध्यम से कई जगहों पर बिना कुछ कहे अनगिनत पौधे लगा देती है जिस कारण से इसे पर्यावरण का मित्र कहा गया है। इन सच्चे पर्यावरण मित्र के प्रति हमलोगों की जिम्मेदारी होती है कि इनके संरक्षण के लिए पौधारोपण करें एवं लगे पौधा का संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, राजेश कुमार सुमन, राहुल राठौर, शैलेश भारद्वाज डुगडुग सिंह, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, गोलू कुमार, सिप्पू परिहार, विवेक कुमार, भीम सिंह, निखिल सिंह, कर्ण सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कपकपाती ठंड ने बढ़ाया अपनी रफ्तार, आमजन जीवन अस्त व्यस्त, अलाव जलाने की मांग
अलीगंज। संवाददाता। इन दिनों शीतलहर के साथ कपकपाती ठंड ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है, जिससे आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह धने कोहरे ने वाहन परिचालन के साथ दैनिक कार्य पर निकलने वाले आमजनों को परेशान कर दिया है। बता दें कि दो दिनों से काफी ठंडक बढ़ चुकी है और सुबह से शाम तक ठंड ने अपनी रफ्तार को तेज कर दिया है। वही समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, युवा नेता महेश सिंह राणा, वरिष्ठ काग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरूजी, चंद्रशेखर आजाद, उमेश दास, सुनील शर्मा, अनिल राम, मुकेश कुमार चौधरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अलीगंज चौक चौराहे एव सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग किया है।
रेलवे विस्थापितों के पुनर्वास लिए होगी लड़ाई : अरूप चटर्जी
कुमारधुबी। संवाददाता। फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर विस्थापितों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इससे पूर्व डीएम से रेलवे द्वारा नए सिरे से की गई नापी के तहत ही कार्य करने के लिए वार्ता की जायेगी। उक्त बातें भाकपा माले के निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कही। वो रविवार को शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के रेल विस्थापितों से मिलने पहुंचे थे। आसनसोल रेल मंडल द्वारा फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेक दिए गए नोटिस से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने विधायक चटर्जी से विस्थापन से बचाने की गुहार लगाई व फूट फूटकर रोने लगे। विस्थापितों को रोता देख विधायक भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी केएफएस के विस्थापितों के लिये लड़ाई लड़ी जा चुकी है, जिसमें जीत मिली थी। आश्वस्त किया कि उनकी कोशिश होगी की फ्रेट कॉरिडोर निर्माण में कम से कम लोग प्रभावित हों। विस्थापितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि एक सप्ताह के भीतर रेलवे के अधिकारियों से बात करेंगे और इस समस्या का हल निकालेंगे। लोगों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी हर लड़ाई में वो खड़ा रहेंगे। चटर्जी ने कहा कि सांसद को भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए था। मौके पर मुखिया पति संजय यादव, मुन्ना यादव, पुनंजय शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, अजय चौधरी, ओम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, टुनटुन, संजीत कुमार, आदित्य ठाकुर, प्रभात, रमेश सिंह, युगेश, कमेंद्र, चंदन, सरिता देवी, गीता देवी, अनीता देवी के साथ सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण थे।
प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जामुड़िया। आसनसोल। संवाददाता। पश्चिम बंग भुइयां समाज उत्थान समिति जामुड़िया ब्लॉक दो कमिटी की ओर से खास केंदा नजरूलपल्ली भुइयांपाड़ा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जयंती का पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भुइयां समाज उत्थान समिति के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष संदीप भुइयां ने प्रथम रक्तदाता को बैच पहनाकर किया गया। इस दौरान भुइयां समाज उत्थान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइयां ने राज्य की मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर केक काटा तथा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। वही शिविर के दौरान 18 महिला सहित कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया। जागरूकता रैली खास केंदा नजरूलपल्ली भुइयां पाड़ा से प्रारंभ हुआ जो चिचुड़िया मोड़, हरिपुर बाजार बहुला मोड़ होते हुए पुन: खास केंदा नजरूलपल्ली भुइयां पाड़ा पहुंच समाप्त हो गया। रक्तदान शिविर के दौरान अध्यक्ष सिंटू भुइयां ने कहा कि रक्तदान महादान है जिसे सभी को मानव कल्याण के लिए स्वेच्छा से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण किसी की मृत्यु ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान तथा जागरूकता रैली के दौरान भुइयां समाज उत्थान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइयां, जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष संदीप भुइयां, पांडेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम भुइयां, डॉक्टर ललिता भुइयां, मंटु भुइया, डब्लू भुइयां, ललन बाउरी, विवेक भुइयां, संजय भुइयां, अजय भुइयां, दशरथ भुइयां आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।