खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व कोलयरी क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से कोयला निकालने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व एसपी माइंस चितरा के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। वही अवैध खनन को रोकने के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को साथ में समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में अनक्लेम व अनऑथोराइज्ड रूप से बालू जमा करने वालो पर कार्रवाई करते हुए वैसे जमा बालू को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी द्वारा जनहित में चल रहे सरकारी कार्यो में उपयोग कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स के बैठक जानकारी लिया गया की राज्य स्तर से देवघर जिला का वर्तमान वित्तीय वर्ष में क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाए। आगे उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा की जिला परिवहन विभाग के जितने भी चेक पोस्ट है वहां पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस फोर्स का प्रतिनियुक्ति कराया जाय ताकि खनन कार्य में लगे वाहनों की जांच किया जा सके साथ ही सभी से उचित कर वसूली किया जा सके।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।