- खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागर में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व कोलयरी क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से कोयला निकालने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को साथ में समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया। जहां भी माफिया सक्रिय पाए जाते हैं उन्हें ऑन द स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करें। आगे उन्होंने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला में जितने भी लिजधारी माइनिंग से संबंधित हैं सभी रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में उपलब्ध करवाए अन्यथा सभी के विरुद्ध जिला स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खनन के कार्यों के साथ-साथ राजस्व संग्रहण के कार्यों में लाएं तेजी : उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स के बैठक में जानकारी लिया गया की राज्य स्तर से देवघर जिला का वर्तमान वित्तीय वर्ष में क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा कहा गया की राज्य एवं जिले के विकास में राजस्व का काफी अहम योगदान है। ऐसे में जिला खनन पदाधिकारी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि जिला परिवहन विभाग के जितने भी चेक पोस्ट है वहा पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस फोर्स का प्रतिनियुक्ति कराया जाय ताकि खनन कार्य में लगे वाहनों की जांच किया जा सके साथ ही सभी से उचित कर वसूली किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने एसपी माइंस चितरा से कोयला ढुलाई की समीक्षा करतें हुए कोयला ढुलाई के कार्य में लगे फिटनेस गाड़ियों की संख्या की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित बालू, कोयला के उठाव के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये। साथ ही कहा की सभी गाड़ियों का परिवहन कार्यालय से सिंक्रोनाइज्ड करवाया जाय ताकि ये पता चल सके कि चित्रा कोयलियरी में खनन में लगे कितने वाहनों का रोड टैक्स, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन आदि है। अन्यथा सभी वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट कर किया जख्मी जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत चांदपुर गांव निवासी अमित कुमार राउत को गांव के ही कतिपय लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध सदर अस्पताल देवघर में इलाजरत अमित कुमार राउत ने पुलिस को बयान देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे घर में था। इसी क्रम में उसके गांव के काजल राउत, के राउत, महेंद्र राउत, राजा राउत एवं बबीता देवी एक मत होकर उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहा था तभी मना करने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान मारने की नीयत से काजल राउत गला दबाने लगा और राजा राउत भी मारपीट करने लगा। पिता और चाचा ने जान बचायी। आरोपियों ने पिता के साथ भी मारपीट किया। अअमित ने बताया कि मारपीट का कारण पुरानी दुश्मनी और पूर्व से न्यायालय में चल रहा केस है। पुलिस अमित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
विधानसभा चुनाव को ले भाजपा में टिकट के कई दावेदार लगा रहे हैं जुगाड़…
- पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष गणेश परिक्रमा कर दावेदार मांग रहे हैं टिकट
- टिकट बंटवारे के बाद चलेगा रूठने मनाने का दौर
सुनील झा/देवघर। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। साथ ही प्रत्याशियों के चयन के लिए भी भाजपा की ओर से सर्वे का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की रायशुमारी के बाद टिकट के दावेदारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। हर विधानसभा क्षेत्र से आधे दर्जन से अधिक नेता टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के नाम लेकर उन्हें बंद डब्बे में डालकर भाजपा की टीम आगे बढ़ गई है, लेकिन टिकट के दावेदार अभी पार्टी के बड़े नेताओं के सामने गणेश परिक्रमा करने और शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही संथाल परगना में भाजपा के बड़े नेताओं की गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ गई है। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि झारखंड में सत्ता की चाबी संथाल परगना व कोल्हान प्रमंडल से ही मिलती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की परिवर्तन यात्रा के दौरान भी भाजपा के कई बड़े नेताओं का दौरा देवघर एयरपोर्ट से लेकर साहिबगंज, गिरिडीह, जमुआ, गोड्डा, चतरा सहित अन्य क्षेत्रों में हो चुका है। जिसमें केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी जैसे दिग्गज नेताओं के स्वागत और विदाई के अवसर पर कई दावेदारों ने अपने समर्थकों से वकालत करवाई। मौके का फायदा उठाकर कुछ दावेदारों ने अपना बायोडाटा भी बड़े नेताओं को देने में सफल हुए हैं। यहां तक की कुछ दावेदारों ने अपनी गाड़ियों में बायोडाटा की फोटो कॉपी रखी हुई है। जैसे ही उनके क्षेत्र में कोई बड़े नेता दौरा करता है वह उनसे मिलते ही सबसे पहले अपने दस्तावेज सौंप देते हैं और टिकट देने का आग्रह करते नजर आते हैं। आजकल रांची प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी दावेदारों का काफिला पहुंच रहा है। कई बड़े नेताओं ने यहां तक कहा कि एक बार बायोडाटा दे दिया है तो बार-बार देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि प्रत्याशी का चयन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। इसके बावजूद दावेदारों के बीच टिकट लेने की होड़ मची हुई है। हाल ही में देवघर आए केंद्रीय चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा विधायक दल के नेता अमर बाउरी को भी दावेदारों ने अपना बायोडाटा सौंपा है। जिसमें देवघर, जरमुंडी, मधुपुर और सारठ के दावेदार प्रदेश पदाधिकारी के आवास पर देवघर का प्रसिद्ध पीड़ा लेकर भी पहुंच रहे हैं ताकि वह किसी भी तरह से अपनी दावेदारी को मजबूत कर सके। रांची से लेकर दिल्ली तक दावेदार अपना समीकरण बैठा रहे हैं। साथ ही कई दावेदार क्षेत्र भ्रमण कर अपने को प्रत्याशी भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि दावेदार जितने भी हो टिकट हमें ही मिलेगा। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व किसे टिकट देती है यह तो आने वाला समय में पता चलेगा और उसके बाद एक दौर नाराजगी का भी चलेगा।
यह हैं टिकट के दावेदार : जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदारों में कई लोग शामिल हैं। जिसमें देवघर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण दास, विनीता पासवान, केके दास, सुलोचना देवी, बबलू पासवान, संतोष पासवान, अमर पासवान, तूफान महथा, गेंदालाल दास, साहिल कुमार, सावित्री देवी, दशरथ दास, अनिता दास, अंग्रेज दास आदि शामिल है। वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, विशाखा सिंह, सचिन रवानी, संजय यादव, पप्पू यादव, सारठ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणधीर सिंह, रविंद्रनाथ तिवारी, मनोज चौधरी, संजय मंडल, संतोष तिवारी तथा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार, रीता चौरसिया, सुनीता सिंह, प्रभात सिंह, फूलकुमारी देवी, गौरवकांत, आलमगीर अंसारी, बलराम पोद्दार, सुधीर सिंह, विश्वनाथ राय व चिरंजीवी यादव शामिल हैं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में औषधीय पौधों का रोपण
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह के टावाघाट गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) परिसर में शुक्रवार को पतंजलि परिवार द्वारा औषधीय पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के साथ मिलकर औषधीय पौधा एलोवेरा, भूमि आंवला, हरसिंगार, श्यामा तुलसी, शतावर, सालपरनी आदि उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाया। औषधीय पौधा रोपण में कुंदन कुमार, टाटा सिंह, कृष्णा देव आदि ने सहयोग किया एवं औषधीय पौधों को संरक्षण करने की बात कही। वहीं अनुज त्यागी एवं डॉक्टर रंजीत सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से टाभाघाट उप स्वास्थ्य केंद्र को औषधि पार्क बनाया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से हो रही है जनभागीदारी
मधुपुर/संवाददाता। भारत मिशन ग्रामीण के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मे लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर कार्यालय में सभी जलसहिया और कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। इस मौके पर जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने सभी को अपने-अपने गांव को गंदगी और प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चल रहा है जिसमें जन भागीदारी और श्रमदान के जरिए साफ- सफाई, जन जागरूकता, स्वच्छता उत्सव, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विशेष ग्राम सभा, स्कूल प्रतियोगिता, जलसहिया साड़ी वितरण इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आगामी एक अक्टूबर को जिले की सभी जलसहिया को संवर्द्धन यात्रा में ले जाया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने सभी कनीय अभियंता को अपने अपने प्रखण्ड में जलसहिया, मुखिया और अभिषरण विभागों के सहयोग से अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम में जिला परामर्शी रीना टोप्पो समेत तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने वर्ल्ड टूरिज्म डे पर किया पौधरोपण
- डीसी विशाल सागर ने पौधरोपण कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
- धरती को बचाना है तो पौधा हमंे लगाना है के संकल्प के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन
देवघर/नगर संवाददाता। इनर व्हील क्लब व फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के कैंपस में 130 प्लांट्स लगाएं गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी विशाल सागर थे। कार्यक्रम की शुरुवात डीसी विशाल सागर के हाथों पहला पौधा लगा कर किया गया। साथ ही फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल निरपेंद्र सिंह लिंवाल और लेक्चररल डॉ श्वेता लिंवाल, इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना भगत और सेक्रेट्री कंचन मूर्ति साह, पर्यावरण पुरुष पियूष जयसवाल, व रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार ने अपने हाथों पौधा लगाया। साथ ही क्लब की मेम्बर्स सरिता अग्रवाल, रश्मि रंजन, ज्ञानी मिश्रा, मिनी दास, सरिता रानी, प्रीती जयसवाल ने पौधरोपण किया। इनर व्हील क्लब पर्यावरण के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहता है। आज वर्ल्ड टूरिज्म डे पर इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर ने 130 प्लांट्स लगा कर इस डे को सेलिब्रेट किया। जिसमें 90 फलदार पेड़ थे और बाकी छायादार पेड़। धरती को बचाना है तो पौधा हमे लगाना है। इस संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की एडीटर बेबी रोमा ने दी।
उपायुक्त ने किया शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। जिसके तहत डीएमएफटी क्षेत्र के 20 चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, आवासन व भोजन प्रदान की जाएगी। साथ ही यह कार्यक्रम विशेष रूप से चयनित छात्रों को होटल मैनेजमेंट में आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे उन्हें होटल प्रबंधन उद्योग में सफल करियर के लिए तैयार किया जा सके। जिला प्रशासन का यह प्रयास है की विशेषकर आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं हेतु रोजगार का एक बेहतर मार्ग तैयार किया जाए।
इसके अलावे उपायुक्त फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें मिल सुविधाओं से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। आगे उपायुक्त ने कहा कि यह पहल केवल प्रशिक्षण नहीं है, यह भविष्य निर्माण एक कड़ी है और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि युवाओं को प्रशिक्षित और शिक्षित कर अंबे रोजगार से जोड़ा जाए। साथ ही प्रशिक्षण के साथ-साथ, सफल ग्रेजुएट्स को प्लेसमेंट के अवसरों से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें शिक्षा से रोजगार की ओर सुगम रूपांतरण में मदद मिलेगी। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थियों, डीएमएफटी की टीम व इंस्टीट्यूट के अधिकारी, शिक्षक कर्मी आदि उपस्थित थे।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर दी बधाई
चितरा/संवाददाता। भाजपा सह मजदूर यूनियन नेता चितरा निवासी महेंद्र प्रसाद राणा को पार्टी की और से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, उपाध्यक्ष राजकुमार मेश्रम, जियाराम कोल, द्वारिका दास, सुधीर कुमार मंडल, राहुल कुमार यादव सहित अन्य ने बधाई दी है। साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहु व स्थानीय विधायक रणधीर सिंह को आभार प्रकट किया है।
जिला फुटबॉल लीग मैच का हुआ शुभारंभ
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के पुनीझरी स्टेडियम में शुक्रवार को जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में लीग फुटबाल मैच का शुभारंभ हुआ । जिले के कुल छह टीमों को लेकर लीग का शुभारंभ किया गया। देवघर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा ने खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कर उनका हौसला अफजाई किया। मौके पर गांव के कुछ आदिवासी बुजुर्ग खेल प्रेमी भी थे। पहला मैच कदमातरी वनाम गोल्डन एफसी चेतना विकास देवघर के बीच खेला गया। जहां चेतना विकास ने तीन शून्य से विजय प्राप्त किया। वहीं दूसरा मैच एफसी एजेक्स बनाम गोल्डन एफसी चेतना विकास देवघर से हुआ। यह मैच बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं तीसरे मैच एफसी एजेक्स वनाम कदमातरी के बीच खेला गया जिसमें एफ सी एजेकस ने एक गोल से विजय हासिल की।
जिला रेफरी संघ की ओर से रेफर की भुमिका में बबलू सोरेन, अनिल सोरेन और शैलेन्द्र मरांडी ने अहम भूमिका निभाई। संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन, बाबूलाल सोरेन संयुक्त सचिव विद्युत मुर्मू, खेल प्रेमी सोनी खान समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
मनरेगा के सारे कार्य अब होंगे पंचायत में
- डिजिटल पंचायत पर तीन दिन का मिला प्रशिक्षण
पालोजोरी/संवाददाता। मनरेगा के कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। डिजिटल पंचायत की अवधारणा को जमीन पर उतारते हुए अब सारे कार्य पंचायत से ही निबटाए जाएंगे। प्रखंड सभागार में डिजिटल पंचायत पर शुक्रवार को मुखिया, पंचायत सचिव और वीएलई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। झारखंड पंचायती राज मास्टर ट्रेनर श्रीराम तिवारी और राजेश कुमार ने मनरेगा योजनाओं का संचालन कैसे होता है, इसकी जानकारी दिए जाने के साथ मनरेगा के 21 बिंदुओं पर विस्तार से बताया और कहा कि अब वीएलई पंचायत सचिवालय से अन्य कार्यों के अलावा मनरेगा के कार्यों को भी संभालेंगे। पंचायत के कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। प्रशिक्षण को लेकर मुखिया ने डिजिटल पंचायत की अवधारणा का खुले तौर पर स्वागत किया है। पालोजोरी के 12 पंचायत का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ, जबकि कल शनिवार से अन्य बचे 13 पंचायतों का प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मुखिया नौशाद हक, अंशुक साधु, शोएब अंसारी, लालकिशोर सोरेन, मुनू चौड़े, मिरुदी मुर्मू, फुरकान अंसारी, राजेश कुमार साह, सैफुल्ला अंसारी आदि मौजूद थे।
शौच के लिए निकली युवती को चाकू का भय दिखाकर किया दुष्कर्म
मधुपुर/संवाददाता। चाकू का भय दिखाकर युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला शहर के एक मोहल्ले का है। पीड़िता के पिता ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व की घटना है उनकी बेटी घर से शौच के लिए निकली थी । इसी बीच आरोपित युवक मोहम्मद मुनाजिर शेख ने उनकी बेटी को चाकू का भय दिखाकर छत के ऊपर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। घटना के दिन वह लोग बाहर गए हुए थे। घर आने पर इस घटना की जानकारी उनकी बेटी ने दी। बेटी द्वारा सारी बातें सुनने के बाद आरोपित युवक के पिता को बोला कि आपका बेटा इस तरह का काम किया है तो उसके द्वारा धमकी दिया गया कि ज्यादा बोलोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस घटना का उनकी छोटी बेटी चश्मदीद गवाह है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।
मारपीट में एक घायल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित अमित कुमार राउत का कहना है कि 21 सितंबर को वह अपने घर में बैठा था। उसी दौरान गांव के कुटू राउत, काजल राउत, राजा राउत, बबीता देवी, महेंद्र राउत वहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज आगे की कार्रवाई के लिए जसीडीह थाना को भेज दिया है।
सारवां पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा
सारवां/संवाददाता। भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को सारवां प्रखंड पहुंची प्रखंड क्षेत्र के तिलंबाटांड़ चौक के समीप प्रखंड अध्यक्ष गौतम राय की देखरेख में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गोड्डा विधायक अमित मंडल ने राज्य सरकार द्वारा कोई वादा पूरा नहीं किया गया है। यह सरकार केवल एक वर्ग के लिए काम कर रही है। मौके पर प्रभारी चुनचुन प्रसाद ने कहा कि ठगबंधन सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है। इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद अभयकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रखंड प्रभारी रीता चौरसिया, भाजपा नेत्री सुनीता सिंह, संजयानंद झा, प्रभात सिंह, चिरंजीवी यादव, विश्वनाथ राय, संजय प्रसाद, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह, आलमगीर अंसारी, रामनारायण राय सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।