चितरा/संवाददाता। चितरा पुलिस द्वारा मंगलवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ठाढी- चिकनियां मुख्य सड़क से अवैध बालू लोड तीन ट्रेक्टर को पकड़ा गया। इस दौरान बालू सहित ट्रेक्टर को जब्त करते हुए थाना लाकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को पत्राचार की गई। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बीरमाटी गांव से फरार वारंटी दिगंबर मंडल को पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जानकारी के अनुसार आरोपी दिगंबर मंडल चेक बाउंस के केस में फरार चल रहा था।
मानकी मुंडा ग्राम प्रधानों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी समाज के मानकी मुंडा के ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से उपायुक्त के नाम से अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मानकी मुंडा को दो हजार प्रतिमा सरकार ने 2018 में देने को लेकर आदेश पारित किया है लेकिन अभी तक मोहनपुर प्रखंड के मानकी ग्राम प्रधान को अभी तक इसकी लाभ से वंचित रखा गया है।
समाजसेवी ने जन्मदिन पर अनाथालय में के काटकर मनाया जन्मदिन।
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चूल्हिया अनाथालय आवासीय विद्यालय में झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव सह मंत्री प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग प्रकाश पांडे ने बच्चों के साथ केक काटकर एवं मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया। मौक्े पर युवा जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार दास, संतोष कुमार, विनोदमनी पासवान, संगठन सचिव श्रीकांत यादव, पुरुषोत्तम यादव, प्रखंड युवा उपाध्यक्ष सिकंदर राउत व बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय का बैग चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना के माथाबांध इलाके से फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय का बैग चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान दुर्गाबाड़ी निवासी डिलीवरी बॉय किशोर चौधरी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। उसने बताया कि वह मंगलवार की शाम को माथाबांध स्थित एक घर में सामान की डिलीवरी करने पहुंचा था। उक्त घर के नीचे अपनी बाइक लगाकर वह ऊपर सामान पहुंचाने चला गया। जब वह वापस लौटा तो देखा कि बाइक में बंधा सामान से भरा बैग गायब है। बैग में लगभग 95 हजार का सामान रखा बताया जाता है। बताया कि बैग में अन्य ग्राहक का मोबाइल, कपड़ा सहित अन्य सामान था। नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गई है।
चोरी मामले के तीन आरोपी रिमांड पर
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस चोरी मामले में जेल गए तीन आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है। रिमांड पर लिए गए आरोपियों में अजय कुमार, प्रभाकर कुमार और बसंती देवी के नाम शामिल है। बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के बिलासी स्थित शिवपुरी मोहल्ले में लगभग एक माह पूर्व दिनदहाड़े एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली थी। चोरी की घटना के कुछ दिन बाद घरवालों के सहयोग से पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था जिसमें महिला भी शामिल थी। चोरों के पास से पुलिस ने एक ऑटो कर और बाइक भी जब्त किया था। नगर पुलिस रिमांड पर लिए तीनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।