-रेलवे स्टॉफ बता कर और कमरा किराया पर लेकर अवैध लॉटरी की कर रहा था छपाई
पाकुड़/संवाददाता। जिले भर में अवैध रूप से बेचे जा रहे एटीएम लॉटरी से लोग पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं। वहीं समय-समय पर पुलिसिया कार्रवाई होती है और कुछ दिनों के लिए मामला शांत होता है। लेकिन अभी एटीएम लॉटरी के कारोबारी नया पैंतरा आजमा कर एटीएम लॉटरी बेचने का जुगाड़ लगा ही लेते हैं। वहीं शहर के सिंधीपाड़ा स्थित एक मकान से पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध रूप से एटीएम लॉटरी की छपाई कर उसे बेचने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर मकान से प्रिंटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, कटिंग मशीन, इंक की खाली बोतल, लैपटॉप इत्यादि सामान जब्त किया है। सोमवार को नगर थाना में थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा ने प्रेस वार्ता करते कहा कि शहर स्थित सिंधीपाड़ा में रेलवे स्टॉफ बता कर एक मकान के कमरे को किराया पर लेकर हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरग्राम के रहने वाले राहुल मंडल उस रूम में अवैध रूप से एटीएम लॉटरी की छपाई कर उसे सप्लाई करने का काम कर रहा था। सूचना के आधार पर टीम गठित कर जब छापेमारी की गई तो रूम के अंदर से 3,000 पीस लॉटरी के साथ, लॉटरी छापने का सामान जिसमें 05 प्रिंटर मशीन, एक कंप्यूटर सिस्टम, पेपर कटिंग मशीन, इंक इनवर्टर, बैटरी, टेबल शामिल है। वहीं हिसाब-किताब से जुड़ा एक डायरी भी मिला है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
खदान संचालकोंके साथ रैयतों के लेन देन को लेकर बनी सहमति
-बीते छह दिनों से बंद क्रशर और पत्थर खदान कार्य शुरू
हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत हाथिगड में बीते छह दिनों से बंद क्रशर और पत्थर खदान कार्य को सुचारू रूप से प्रारंभ करने के लिए लेसी और रैयतों के बीच बैठक हुई। बंद क्रशर और पत्थर खदान में कार्य प्रारंभ करने की सहमति बन गई। रविवार देर शाम को क्रशर संचालकों और रैयतों के बीच हाथिगड में बैठक हुई। जिसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति से बंद किये गये पत्थर खदान सड़कों से बैरियर हटा कर रैयतों ने पुन: चालू कर दिया। बैठक में सभी चार खदान संचालक और लीज ली गई जमीन के करीब 34 रैयतों ने भाग लिया। जिसमें कमलघाटी पंचायत के मुखिया सुनील टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि खदान संचालकोंके साथ रैयतों के लेन देन को लेकर जो भी मतभेद था जिसमें एक-एक रैयतों के साथ सुलहनामा किया गया। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति के बाद सुलहनामा किया गया। इसके बाद रैयतों ने अपनी इच्छा से सभी खदानों की ओर जाने वाले सड़क में लगाये गए बैरियर को हटा लिया। वहीं रैयतों ने खदान संचालकों को कहा कि आज से खदान व क्रशरों को पुन: संचालित किया जाए। आज के बाद कोई विवाद नहीं रहा। बताते चलें कि पत्थर लोडिंग और लेनदेन विवाद पर रैयतों ने हाथिगड मौजा स्थित चार खदान सहित क्रशरों को बन्द कर दिया था। इस मौके पर रैयत मरांग मरांडी, ईश्वर हेम्ब्रम, बरियार टुडू, साहेब राम मरांडी, सुनील हेम्ब्रम सहित सभी रैयत व ग्रामीण भी उपस्थित थे।
प्रतिबंधित पशु काटने के विरोध में पड़ोसी राज्य के गांव से किया गया पथराव
-मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव स्थित जमीन में प्रतिबंधित पशु के काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया कि बकरीद के मौके पर गोपीनाथपुर गांव की जमीन पर प्रतिबंधित पशु को काटा गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पश्चिमबंगाल के शमशेरगंज थाना अंतर्गत केस्टोपुर के रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग बड़ी संख्या में दोनों गांव के बीच से गुजरी नदी को पार कर आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की। वहीं इसी बीच ग्रामीणों की मानें तो दो बम भी फेंकेगए। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। दोनों पक्षों के भिड़ंत की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए सदल बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच पश्चिम बंगाल अंतर्गत शमशेरगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। खबर मिलते ही एसडीओ, सीओ समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाते देखे गए। वहीं इस बाबत मौके पर पहुंचे सीओ भागीरथ महतो ने कहा कि दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे और सभी पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं उक्त भिड़ंत में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोट भी लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंधित पशु को काटा गया था और इसका जब विरोध किया गया तो गांव के ही एक मुस्लिम परिवार ने पश्चिम बंगाल के एक गांव जो बगल में ही है वहां से कुछ लोगों को बुला लिया। उसके बाद पश्चिम बंगाल से पहुंचे लोगों ने पथराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि पथराव के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
बाइक से गिर कर युवक घायल
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गढ़बाड़ी स्थित बांसलोई नदी पुल के पास बाइक असंतुलित होकर गिरने से युवक रामेश्वर हेम्ब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ. अपूर्व हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार के साथ जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी युवक ने बताया कि वह रद्दीपुर ओपी के मुसनादहा गांव से माता-पिता के साथ महेशपुर के बिलासपुर गांव घूमने आया था। सोमवार को वह माता-पिता को मेहमान के घर रख कर अकेले बाइक से घर वापस जा रहा था। वह अपने बाइक से गढ़बाड़ी पुल पास कर रहा था कि इसी दौरान उसने अपना संतुलन खो दिया और पुल के ऊपर ही गिर कर जख्मी हो गया। डॉक्टर के अनुसार जख्मी के पैर में गंभीर चोट आई है । जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
ईदगाह और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने किया नमाज अदा
-त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद संपन्न
पाकुड़/पंच टीम। त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद शहर में मनाया गया। शहर स्थित ईदगाह और सभी मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया। नमाज अदा करने के बाद लोग अपने-अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी। मौलानाओं ने अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने और आपस में भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। पर्व को लेकर बच्चों और युवाओं में सबसे ज्यादा जोश देखने को मिला। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ नमाज अदा करते हुए मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। पर्व को लेकर सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। शहर के तांतीपाड़ा ईदगाह, हरिणडांगा मस्जिद, ताजिया चौक, हाटपाड़ा, चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, इलामी, संग्रामपुर, चांचकी, अंजना, भवानीपुर, चांदपुर, रहसपुर सहित सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाजियों की भीड़ सुबह से ईदगाहों में जुटनी शुरू हो गई थी जबकि ईदगाहों में घोषणा के बाद बकरीद की नमाज शुरू हुई। पर्व को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में पूरे मुस्तैदी के साथ ड्यूटी देते देखे गए।
प्रखंड क्षेत्र में भी मनाया गया बकरीद
पाकुड़/पंच टीम। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से बकरीद मनाया गया। महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, आमड़ापाड़ा प्रखंड में भी बकरीद को लेकर उल्लास देखा गया। पाकुड़िया प्रखंड में त्याग एवं बलिदान का पर्व बकरीद आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाया गया। मौके पर अहले सुबह सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पाकुड़िया, मोंगलाबांध, लकड़ापहाड़ी, राजपोखर, पलियादाहा, डोमनगड़िया, फूलझींझरी, सोरला, बाबुझूटी, सलगाडीह,सरसाबांध आदि अन्य गांवों में अपने-अपने घरों में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। एक-दूसरे के गले मिल कर व हाथ मिला कर बकरीद की बधाईयां दी। इस दौरान इमामों और मौलानाओं ने अल्लाह के प्रति समर्पण, विश्व प्रेम और क्षमा का संदेश सबों को दिया। हिरणपुर में बलिदान का पर्व ईद उल अजहा के अवसर पर सोमवार को सभी ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। प्रखंड के हाथकाठी स्थित पहाड़ी ईदगाह में मौलाना हाफिज इकरामुल फैजी ने नमाज अदा किया। जहां काफी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं कमलघाटी स्थित जामिया सल्फिया मस्जिद में मौलाना इस्माइल मजाहिरी ने नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी। उधर मोहनपुर, करणडांगा, दराजमाथ, तोड़ाई, बड़तल्ला, मंझलाडीह, बाबूपुर स्थित मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा किया।