130 लीटर देशी शराब की गयी नष्ट
हनवारा। संवाददाता पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शनिवार को दशहरा को लेकर उत्पाद विभाग की टीम एवं हनवारा पुलिस ने अवैध देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हनवारा पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी, बैजाचक आदि गांव में छापेमारी की। अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनेक शराब भट्टी को ध्वस्त कर किया। इसके साथ ही पुलिस ने 250 किलो जावा महुआ सहित 130 लीटर देशी शराब नष्ट किया है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से देशी शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है। वहीं छापेमारी के दौरान विश्वासखानी गांव के दो शराब कारोबारी योगेंद्र पंडित एवं मनोहर दास को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उत्पाद विभाग द्वारा 10 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं हनवारा पुलिस ने हनवारा क्षेत्र के विश्वखानी आदि गांव में छापेमारी की। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग की टीम एवं हनवारा थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो, बीएन भगत समेत पुलिस जवान शामिल थे।