मानदेय बढ़ोतरी किए जाने से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया खुशी का इजहार
नाला। संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के शिष्टमंडल ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के नाला विधान सभा क्षेत्र के बड़वा गांव स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। संघ की मांगों के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से मानदेय बढ़ोतरी किए जाने से सेविका-सहायिकाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा स्पीकर को पुष्प गुच्छ व मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका भायलट टुडू ने मुख्यमंत्री व स्पीकर के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि हमने अपनी मांग को लेकर पहले बहुत लाठी खाए हैं। आंगनबाड़ी कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करने तथा लंबे समय से ईमानदारी के साथ सेवा देने वाले के साथ झारखंड सरकार ने न्याय किया है। परिवार को सुव्यवस्थित तरीके चलाने का अवसर दिया है।
इस मौके पर स्पीकर ने कहा कि गांव समाज में रहने वाले लोगों की समस्या का निदान करने, उनका सर्वांगीण विकास करने तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी गई। यही कारण है कि जिस पारा शिक्षकों को सिर्फ हजार रुपया मानदेय मिलता था, उसमें तरह तरह की कठिनाई होती थी। उन्हें पिछले दिनों क्या-क्या जुल्म सहना पड़ा था यह सबको मालूम है। वर्तमान सरकार ने उन्हें जीवन के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मनपसंद मानदेय देने के साथ-साथ पारा शिक्षक नहीं बल्कि सहायक अध्यापक के रूप में सम्मानित किया है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को घर परिवार संवारने के लिए मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। ग्राम स्तर पर स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र में अगर सुधार होता है तो आने वाला समय में ग्रामीण भी अन्य समाज की तरह आगे बढ़ सकते हैं।
स्पीकर ने कहा कि आप लोगों की मांग के मुताबिक झारखंड सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी कर पूरा किया है। अब कोई कर्मी सेवाकाल के दौरान ही गुजर जाते हैं तो अनुकंपा की सुविधा मुहैया कराने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। श्री महतो ने कहा कि आपसे सिर्फ यही उम्मीद है कि जितने बच्चों की जिम्मेदारी आप लोगों को सौंपी गई है। उसे आप तन मन से पढ़ा लिखा कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़िए। आपकी सेवा के बदले बेहतर से बेहतर करने के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील है।
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जीवन का मूल्यवान समय एक कर्मचारी के रूप में बिताने के बाद अंतिम समय सुखमय कैसे हो इस दिशा में भी सरकार ने सकारात्मक पहल किया है। यही कारण है कि सेवानिवृत्त के बाद पेंशन योजना को लागू करते हुए वहीं से कर्मचारियों को अंतिम समय तक खुशहाल रखने का सार्थक प्रयास किया है।
श्री महतो ने कहा कि राज्य के अंदर जितने प्रकार की समस्या है जो पिछले दिनों यथावत रह गई थी। कहीं लाठी का प्रहार से आना पड़ा था तो समय-समय पर जुल्म ढाया गया था। उसी समस्या का निदान के लिए सरकार अपनी स्पष्ट नीति और नियत से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने का भी विचार है। आने वाला समय में प्ले स्कूल के रूप में केंद्र को विकसित हो जाने से वहां सेवारत कर्मियों को भी उस तरह की सुविधा दी जाएगी।