-डोर टू डोर की बात तो दूर,गली- मोहल्लों तक की सफाई फेल
गोड्डा। संवाददाता । नगर परिषद क्षेत्र में जब से आकांक्षा कंपनी को कचरे का निष्पादन करने के लिए दिया गया है तब से हर त्योहारों में कचरे का उठाव बंद कर दिया जाता है। वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बताया कि कंपनी को प्रत्येक दिन कचरा उठाने का टेंडर मिला है जबकि कंपनी चार दिन रविवार कह कर कचरे का उठाव नहीं करती। बल्कि 4-5 दिन हड़ताल के नाम पर कचरे का उठाव नहीं करती। एक हफ्ता गाड़ी खराब होने का बहाना करके कचरे का उठाव नहीं किया जाता है। महीने में बमुश्किल 10 से 15 दिन कचरे का उठाव किया जाता है, वह भी जहां-तहां छोड़-छोड़ कर। कंपनी की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि नाली का कचरा निकाले हफ्ते बीत जाते हैं फिर भी कचरे का उठाव नहीं किया जाता है। गाड़िया ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद की मात्र चार गाड़ियां सभी वार्डों के कचरे का उठाव आसानी से करती थीं जबकि अभी आकांक्षा की 20 गाड़ियां कचरे का उठाव नहीं कर पाती। कहीं न कहीं इस में घोर अनियमितता दिखती है, अगर करीने से जांच करवाई जाए तो इसमें गड़बड़ी साफ नजर आएगी। यदि आकांक्षा कंपनी कचरे का उठाव नहीं करती है तो इसका टेंडर सरकार को अविलंब रद्द करना चाहिए एवं दूसरी एजेंसी को आगे लाकर कचरे का उठाव करवाना चाहिए। जिससे हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर बन सके।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
-सोना-सोबरन के तहत धोती-साड़ी का वितरण
हनवारा : संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को महागामा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत गढ़ी पंचायत भवन के समीप में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख अफसाना बानो, जिप प्रतिनिधि सह कांग्रेस महासचिव याहया सिद्क्की, डीएसओ, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ, मुखिया गणी अख्तर, पंचायत सचिव एवं पंचायत समिति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी के द्वारा शिविर में आये आमजनों को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे। जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, आधार कार्ड से संबंधित स्टॉल, बैंक से संबंधित स्टॉल सहित अन्य स्टॉल लगाए गए थे। वहीं मौजूद प्रमुख एवं पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उनकी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच जिप प्रतिनिधि, प्रमुख अन्य पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभन्वित व परिसंपत्तियों का वितरण के साथ आवेदन भी प्राप्त किये गये। साथ ही सोना-सोबरन धोती साड़ी का वितरण भी किया गया।
शिविर में दो घंटे बाद पहुंचे डीएसओ
गढ़ी पंचायत भवन के समीप लगाए गए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में डीएसओ लगभग दो घंटे बाद पहुंचे, जिस कारण शिविर में आए ग्रामीणों को काफी इंतजार करना पड़ा।