पाकुड़/संवाददाता। आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। आलमगीर ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाये जाने का आग्रह किया। साथ ही वर्तमान समय में पार्टी की गतिविधि के बाबत भी उन्हें जानकारी दी। वहीं इस मुलाकात के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजसू पार्टी से पूर्व विधायक के इस्तीफा दिए जाने से पाकुड़ विधानसभा में आजसू पार्टी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि सांगठनिक क्षमता और आजसू पार्टी की नीतियों और विचारधारा के साथ- साथ झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता की राजनीति कौशल और दक्षता पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हर वक्त मुसीबत में जनता के साथ खड़े रहे हैं। जिस वजह से उन्हें कई बार केस की परेशानियां उठानी पड़ी, फिर भी वे डिगे नहीं। कहा कि आजसू सुप्रीमो ने उन्हें विश्वास दिलाया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार पूरी ताकत और मजबूती से चुनाव लड़ेगी। मौके पर जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमातुल्ला, केंद्रीय समिति सदस्य विजय कुमार साह और बुद्धिजीवी मंच के कार्यकर्ता सादेक अली भी मौजूद थे।
बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच मकई बीज का वितरण
हिरणपुर/संवाददाता। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड के कई गांवों में दर्जनों कृषकों के बीच मकई बीज का वितरण किया गया। आत्मा की ओर से डांगापाड़ा पंचायत के शामपुर, बिन्दादिह, सांवलापुर के साथ-साथ केंदुआ पंचायत के वन पोखरिया, धनगड़ा व धरनीपहाड़ के कृषकों के बीच बीज का वितरण किया गया। इसमें विभाग की ओर से 18 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया था। जिसमें कृषकों के बीच पांच किलो की दर से नि:शुल्क मकई बीज का वितरण किया गया। जिसमें बीटीएम जुनैद उपस्थित थे। बीटीएम ने कहा कि मॉनसून को देखते हुए बीज का वितरण किया जा रहा है। संबंधित गांवों के करीब 90 हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाएगी। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर की ओर से बिरसा किसान योजना के तहत कृषकों के लिए छह क्विंटल मुंगफली, छह क्विंटल सोयाबीन का बीज उपलब्ध कराया गया था। कृषक मित्र सिलवान सोरेन ने डांगापाड़ा पंचायत अंतर्गत बिन्दाडीह, सांवलापुर, कालाझोर, सुगाडीह आदि जगहों के कृषकों के बीच नि:शुल्क बीज का वितरण किया गया। जिसमें जमीन अनुरूप कृषकों को पांच से 10 किलो तक बीज दिया गया। वितरण के दौरान 80 कृषकों को बीज दिया गया।
दिव्यांग बच्चों की जांच सह वितरण शिविर का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की जांच सह वितरण शिविर का आयोजन बीआरसी परिसर में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बीईईओ रफीक आलम, डॉक्टर शेखावत हुसैन ने संयुक्त रूप से सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 20 स्कूली बच्चों की जांच और उपकरणों का वितरण किया गया। अधिकांश विद्यालयों के 03 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चे शामिल हुए। एलिम्को भुवनेश्वर के चिकित्सक डॉ. मनोरंजन ओझा, अरविंद कुमार, टेक्नीशियन शशिकांत मुख्य रूप से उपस्थित थे। केंद्र सरकार के सौजन्य से आहूत इस शिविर में चिकित्सकों ने दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। जिसमें 20 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हीलचेयर, ट्रायल साइकिल, रोलेटर, सीपी चेयर आदि का वितरण किया गया। चिकित्सक ने बताया कि सभी दिव्यांग बच्चों की हर वर्ष शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। वहीं उपकरणों का भी वितरण किया जा रहा है। मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षक अनिल हांसदा, सुबोध कुमार, आतिश भट्टाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।
समाजसेवी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या
पाकुड़/संवाददाता। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हुई, इसी को लेकर युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी पंचायत के थॉमस मोड़ गांव, सुंदर पहाड़ी, नसीपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में गांव पहुंचे समाजसेवी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिजली, पानी, नाली, सड़क, बिजली का खंभा, ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। मौके पर ग्रामीणों को समाजसेवी की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्याओं को दूर किया जाएगा। मौके पर उपप्रमुख हैदर सहित कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
पांच बेड आईसीयू का डीसी ने किया उद्घाटन
पाकुड़/संवाददाता। मालपहाड़ी रोड स्थित पाकुड़ नसिंर्ग होम एंड मैटरनिटी सेंटर में 05 बेड आईसीयू का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सेवा प्रारंभ होने से निश्चित ही क्षेत्र के मरीजों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर प्रकार की सुविधाएं लोगों को प्रदान की गई। लेकिन निजी क्षेत्र में भी इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना भविष्य के लिए अच्छा है। केंद्र संचालक डॉक्टर स्वर्गीय सतीशचंद्र सिंह के सपुत्र डॉक्टर कुणाल ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण आईसीयू सेवा प्रदान करने वाली सीआईपीएसीए के सहयोग से मंगलवार को 05 बेड आईसीयू का शुभारंभ किया गया। यहां के लोगों को इससे लाभ प्राप्त होगा। मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सा, समाजसेवी, उद्योगपति, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
संस्था की पहल से मरीज को मिला खून
पाकुड़/संवाददाता। निजी क्लीनिक में इलाजरत रहसपुर निवासी सुफिया बीबी (65), जिनके शरीर में रक्त की कमी के कारण मरीज को दिक्कत हो रही थी। डॉक्टर ने ए पॉजिटिव रक्त समूह चढ़ाने के लिया कहा। मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के सचिव नाफिसुल आलम से संपर्क किया। नाफिसुल परिजनों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रक्तदान करने को तैयार हो गए और ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का शुक्रिया अदा किया। रक्तदाता नाफिसुल ने कहा की थोड़ा सा भी महसूस नहीं हुआ कि रक्तदान किए, इससे पहले भी पांच बार रक्तदान कर चुके हैं। आगे भी समय पर रक्तदान करते रहेंगे। मौके पर समूह के सह अध्यक्ष अब्दुर रब, उपाध्यक्ष असफाक आलम, सक्रिय सदस्य बच्चू रजक, एहतेशाम, अलीउर शेख और ब्लड बैंक के कर्मचारी पीयूष दास मौजूद थे।
मोहर्रम पर आज निकलेगा ताजिया जुलूस
पाकुड़/संवाददाता। जिला भर में कई स्थानों पर मोहर्रम पर बुधवार को ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। वहीं ताजिया जुलूस को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसे लेकर जिला से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर किसी प्रकार की अशांति न फैले, इसे लेकर आमलोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक विषय पर पोस्ट नहीं करने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन की ओर से मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चौक-चौराहों पर मंगलवार से ही पुलिस के अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया।
वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुरजबेड़ा, बिचपहाड़ आरयू सड़क अमरभीटा के समीप सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांव बड़ाजारा निवासी दुले पहाड़िया लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि विपरीत दिशा से अज्ञात वाहन से आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक सड़क से दूर जाकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लिट्टीपाड़ा लाया गया जहां पर डॉक्टर मुकेश बेसरा ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं प्रभारी थाना प्रभारी गौतम दास ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल का इलाज चल रहा है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीडीओ ने संकलित प्रपत्रों के निस्तारण के लिए धीमी प्रगति में तेजी लाने के दिये आदेश
-लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर उसका एमआईएस में बंद कराने का निर्देश
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के सभी विभागों की बैठक मंगलवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में सभागार भवन में आयोजित की गई। बैठक में सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं बीएलओ उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 क का अद्यतन के दौरान संकलित प्रपत्रों के निस्तारण के लिए धीमी प्रगति में तेजी लाने के आदेश दिये। इसी में लगातार अपडेट करने के लिए जो फॉर्म पेंडिंग है उसे अपने-अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्रों को दो दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिये। वहीं मनरेगा के समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं इससे पूर्व की लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर उसका एमआईएस में बंद कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही हरित ग्राम पोटो हो खेल मैदान जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं लेबर बजट के अनुरूप पीडी जेनरेशन में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देश दिये। साथ ही 100 लेबर कम से कम प्रति पंचायत ईंगेज रखने का भी निर्देश दिया गया। वहीं एबीपीएस की प्रगति अगले दो दिनों के अन्दर 90 प्रतिशत तक प्रगति लाने एवं रिजेक्टड ट्रांजेक्शन रिजेनरेट करने के लिए दो दिनों का समय दिया गया। स्कीम काम्प्लिशन 90 प्रतिशत तक प्रगति लाने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत आबद्ध एवं अनाबद्ध मद में उपलब्ध राशि के विरुद्ध संबंधित ली गई योजनाओं में एक सप्ताह के भीतर व्यय करने का आदेश दिया गया। वहीं 2023-24 में पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण अंतर्गत उपलब्ध करायी गयी राशि व्यय का विस्तृत ब्यौरा सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिये। भीम राव अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, अबुआ आवास योजना, एक सप्ताह में पांच आवास प्रति पंचायत पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिकचंद्र दास, सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम, केसी दास, प्रखंड समन्वयक हसनैन अंसारी, कनीय अभियंता नैयर आलम, विजय रविदास, सभी पंचायत स्तरीय पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
पीपीटी के माध्यम से निबंधन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को मिली जानकारी
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को 14 पंचायतों के सभी गांवों के सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब के सदस्य के लिए क्लब के निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से मौजूद जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने निबंधन के लिए आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पीपीटी के माध्यम से निबंधन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई और उन्हें जल्द से जल्द निबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बारीकी से जानकारी हासिल की। मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला खेल समन्वयक ललित झा, एसएमपीओ पवन कुमार, प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंड, कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।
वाहन के धक्के से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के नयापाड़ा गांव के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन के धक्के से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के मिशिर सोरेन (52) और छोटा मुन्ना किस्कू (40) है। स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर लाया जहां डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान के साथ दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर मिशिर सोरेन को लगी चोट की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जबकि छोटा मुन्ना किस्कू का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। जख्मियों से मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों बाइक से अपने काम के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नयापाड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार कर भाग निकला। इसके बाद दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्वास्थ्य कर्मियों को आरआई माइक्रोप्लान के लिए दिया निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक हुई। डॉ. शिरीष मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में आरआई माइक्रोप्लान (टीकाकरण) पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सभी सीएचओ और एएनएम को आईएचआईपी पोर्टल में किस तरह डाटा एंट्री करना है इसे लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में शैलेश कुमार, राजेश रंजन, जगन्नाथ कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
झाअकसं ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगा किया कार्य
महेशपुर/संवाददाता। झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय-संवर्ग) ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में नौ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए काला बिल्ला लगा कर कार्य किया। इसमें लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने नौ सूत्री मांगें पूरी करने पर सरकार की ओर से अभी तक कदम नहीं उठाने पर रोष व्यक्त किया। लिपिक सुधांशु मंडल ने बताया कि 16 जुलाई को संबंधित सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर सरकारी कार्य निष्पादित किया। 18 को सभी कर्मी तीन घंटे के लिए (दो बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक) पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। 19 तक मांग पूरी नहीं हुई तो 20 को संबंधित डीसी को 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना देंगे। 20 की शाम कैंडल जुलूस भी निकाला जाएगा। मौके पर प्रहलाद मंडल, रतन माल, अमृता सिंह, मुकुल शेख सहित अन्य कर्मी शामिल थे।