तालझारी। संवाददाता थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ गाँव में अपने मौसी की शादी में आयी आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 24 घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को पीड़िता व उसके परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि सोमवार को पीड़ित लड़की अपनी मौसी की शादी में पूरे परिवार के साथ बांस पहाड़ गांव गयी थी। सोमवार को दोपहर में युवती शादी घर से बाहर निकली। इसी दौरान एक लड़के ने उसे बहला-फुसलाकर गांव से कुछ दूर ले गया। जहां उसके साथ आठ 8 लड़कों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती की तबियत बिगड़ने पर आरोपियों ने युवती को पत्थर से कुचलकर जान मारने का प्रयास किया। इस पर एक अन्य आरोपी युवक के कहने पर सभी उसे छोड़ कर वहां से भाग निकले। तबियत में सुधार होने पर युवती किसी तरह घर आई और अपने परिवार को आपबीती बताई। परिवार वालों ने निजी डॉक्टर से उसका इलाज कराया। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने युवती को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की।
पुलिस ने बोगा पहाड़ निवासी सुरजा पहाड़िया व राजू मालतो को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशादेही पर उक्त गांव से ही जसुवा पहाड़िया, सुकडा पहाड़िया, सुनिल मालतो व मंगला मालतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बोरियो थाना अंतर्गत कुशतांड़ निवासी रोबिन मलतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मौके पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू, तीनपहाड थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई उमेश कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे।