- शिकायत पर बीडीओ ने लिया संज्ञान
विरोध जताते ग्रामीण
सारठ/संवाददाता। सारठ बीआरसी में स्थित आधार कार्ड सुधार केन्द्र में अनियमितता को लेकर लोगों ने गुरूवार को बीआरसी कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रकट किया। वहीं लोगों ने बीआरसी में आधार कार्ड सुधार में ऑपरेटर द्वारा मनमानी का भी आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह से गुहार लगायी। अनियमितता की जानकारी मिलते ही बीडीओ श्री सिंह करीब समय पूर्वाह्न 11 बजे बीआरसी कार्यालय पहुंचे। बताया कि जब जांच के लिए बीआरसी कार्यालय पहुंचा तो बीआरसी कार्यालय में ताला लगा हुआ था, बीआरसी कर्मी मौजूद नहीं थे। बीइइओ से सम्पर्क स्थापित करने पर उन्होंने बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया, जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी और बीइइओ से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा और जल्द ही आधार कार्ड सुधार में आवश्यक व्यवस्था बनाया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना करना नहीं पड़े। बीडीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती के निर्देश पर एएसआई मकबूल अंसारी व पुलिस बल छापेमारी अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानजोरी गांव से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया है। अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को लिखा गया है।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
उद्घाटन करते मुख्यअतिथि
सारवां/संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर झारखंड राज्य विधिक सेवा एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड सभागार में विधिक जागरूकता सह विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन देवघर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ एलएडीसी राहुल कुमार सिंह, ममता साह, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा ने संयुक्त रूप से किया। एलएडीसी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा बाल विवाह डायन प्रथा जैसे सामाजिक कुप्रथा है जो कानूनी रूप से घेर अपराध की श्रेणी में आता है। कहा घरेलु महिला के साथ हिंसा या अत्याचार करना एक दंडनीय अपराध है। दहेज लेना एक दंडनीय अपराध है जिसमें पांच साल से अधिक सजा व जुर्माना हो सकता है। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी दी गई। शिविर में डॉ सुनील टोप्पो, बीएओ विजय कुमार देव, डॉ हर्ष आर्यन, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पीएलवी दीपक राव, नंदलाल यादव, प्रणय कुमार, पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुशील मरांडी,गायत्री देवी, मंजु देवी, गीता कुमारी सिंह, प्रमीला यादव,रमेश प्रसाद यादव, बसंती देवी, राधा देवी, सरस्वती देवी,जीवंती मूर्मू, कांती देवी,चंदा देवी आदि आंगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस सखी मंडल के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस ने पतरो नदी से युवक का शव किया बरामद
- ट्रेन से गिरने से हुई मौत
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेलखंड के मधुपुर-मथुरापुर स्टेशन के बीच नवापतरो रेलवे ब्रिज के नीचे नदी से एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। आरपीएफ के सूचना पर स्थानीय थाना के एसआई सुमित कुमार, रुपेश महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर रेलवे ब्रिज के नीचे नदी से शव बरामद किया। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवधर भेज दिया। पुलिस ने बताया की नदी मे जिस जगह शव बरामद हुआ है वहां रेल पोल संख्या 298/34-36 के समीप है। बताया कि मृतक किसी अज्ञात ट्रेन से नदी मे गिर कर हादसे का शिकार हुआ है। उसके पॉकेट से मोबाइल, टिकट, आधार कार्ड या अन्य कोई कागजात नही मिला है जिससे उसकी पहचान हो पाए। मृतक सफेद जिंस और काला जैकेट पहने हुए है। मामले मे स्थानीय थाना में यूडी मामला दर्ज कर पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है।
पुण्यतिथि पर मैथिली शरण गुप्त व जयंती पर लेखक मुल्कराज आनंद याद किए गए
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक मुल्कराज आनंद की जयंती व राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि पर याद किये गये। मौके पर दोनों विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि भारत में अंग्रेजी साहित्य के पितामह थे मुल्कराज आनंद। उन्होंने भारत में अंग्रेजी लेखन को ने विचार से जोड़ने का काम किया। वो भारतीय समाज के यथार्थ को अंग्रेजी भाषा में लिखने वाले महान लेखक थे। अंग्रेजी भाषा के वो प्रेमचंद कहे जाते थे। उनकी कहानियों जो समाज और उसके दर्द दिखता है, जैसे प्रेमचंद के कफन व गोदान में नजर आता है। वो अंग्रेजी फिक्शन में सबसे बड़े भारतीय लेखक थे। उनकी प्रमुख रचनाएं-कुली, जिस पर फिल्म बनी है, प्राइवेट लाइफ ऑफ इंडियन प्रिंंस, टू लीड्स एंड अलग, आकांलोजी और हीरोज्म, में समाजवाद को इंसान की सभी समस्याओं का हल मानते हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी खड़ी बोली के महत्वपूर्ण कवि थे। उनकी प्रमुख रचनाएं हैं- भारत भारती, पंचवटी, जयद्रथ वध, यशोधरा आदि। उनकी रचनाओं में जन-मानस, राष्ट्रप्रेम, संस्कृति और मानवीय मूल्यों को जागृत करने का कार्य किया है। भला ऐसे विभूतियों को कैसे बिसराया जा सकता है। उन्हें याद करना लाजिमी है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सीएचसी में मनाया गया परिवार कल्याण दिवस
सारवां/संवाददाता। परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के जेकी शेखर की देखरेख में गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर छोटा परिवार सुखी परिवार, परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई तरीकों को उपस्थित टीकोरायडीह व रोशन के नव दंपतियों को बताया गया। इस अवसर पर योग्य 10 नव दंपतियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बताया गया कि छोटा परिवार सुख का आधार है और कौन-कौन से अस्थाई परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाया जा सकता है। सर्वप्रथम बताया गया कि लड़के की शादी 21 वर्ष व लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद करना चाहिए शादी के 3 वर्ष तक बच्चा नहीं लेने से शरीर मेच्योर होता है। सामाजिक और पारिवारिक कृतियों को भी महिलाएं व नव दंपति समझ पाते हैं एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच का अंतराल कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए और पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी के बारे में विस्तार से बताया गया। कहा गया कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का ही बंध्याकरण करवाया जाता है, लेकिन पुरुष का आसानी से पुरुष नसबंदी होता है। इसको लेकर लोग अभी भी अनभिज्ञ है और इसे नहीं अपनाते हैं जबकि महिलाओं को बंध्याकरण करवाने के बाद महीनों बाद कष्ट झेलना पड़ता है लेकिन वहीं पुरुष नसबंदी करवा ले तो उन्हें एक सप्ताह में ही पूर्व की भारतीय अनुभव होने लगता है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक तरीकों को माला डी, माला एन, के साथ सबसे सटीक और बेहतर बच्चों में बिना दवा बिना अस्थाई अस्थाई बंध्याकरण करवाने के बावजूद भी अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे सटीक विधि माला चक्र विधि है जिसमें पुरुष व महिला को 15 दिन तक आपसी दूरी बनाए रखने पर प्रजनन से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधान सहायक चितरंजन सिंह बीटीटी सुमन झा, ब्रह्मदेव वर्मा, सहिया साथी सहित अन्य उपस्थित थे।
विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बंद किया आउट सोर्सिंग का काम
- प्रबंधन के साथ वार्ता रहा विफल
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के दमगढ़ा कोयला खदान में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी के हाइवा चालक द्वारा ओबी डंप तक ओबी ले जाने के दौरान गत बुधवार शाम को हाइवा के डाला से तुलसीडाबर में बिजली तार, पोल व ट्रांसफार्मर को खतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों के विरोध के कारण आउट सोर्सिंग कंपनी का ओबी ढुलाई का काम ठप कर दिया गया, जो गुरुवार को भी ठप रहा। इधर गुरुवार को ग्रामीणों के साथ वार्ता के लिए कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, विद्युत अभियंता ललित कुमार, आउट सोर्सिंग कंपनी के एजीएम के अधिकारी तुलसीडाबर पहुंचे। साथ ही चितरा थाना की ओर से थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआई साहेब राम किस्कू, एएसआई सचिदानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान अभिकर्ता द्वारा ग्रामीणों के साथ वार्ता किया गया, लेकिन ग्रामीण तुलसीडाबर गांव को विस्थापित करने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों के समर्थन में मौजूद चितरा मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, ग्राम प्रधान प्रदीप टुडू, राजाधन टुडू आदि ने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी के कारण गांव में आए दिन घटनाएं होती रहती है। जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है, इसलिए सबसे पहले ग्रामीणों को विस्थापित कर पुनर्वास स्थल उपलब्ध कराई जाय, मुआवजा, एवं नयोजन दी जाय। इसके बाद ही आउट सोर्सिंग कंपनी का काम चालू किया जाय। इधर प्रबंधन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और अपनी मांग पर ही अड़े रहे। दूसरी ओर कोलियरी प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में क्षतिग्रस्त बिजली तार व तार को दुरुस्त किया गया। साथ क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। मौके पर पुलिस, सिक्योरिटी, सीआईएसएफ के अलावा ग्रामीण दिनेश हेंब्रम, नूनलाल मुर्मू, राजाधान टुडू, जितेंद्र ठाकुर, भीम मरांडी, कदोली हेंब्रम आदि मौजूद थे।
ईआरएमसी 46 फीसदी मत लाकर लहराया परचम
- मेंस यूनियन को मिला 31 फीसदी मत
- मेंस कांग्रेस तीन डिवीजन जबकि मेंस यूनियन को मात्र एक डिवीजन में मिली जीत
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय रेलवे मे यूनियन की मान्यता प्राप्त के लिए हुए चुनाव का मतगणना में आसनसोल मंडल मे ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने 46 प्रतिशत मत लाकर भारी बहुमत से जीत हासिल किया
है। आसनसोल डिवीजन में कुल 6439 मत प्राप्त हुए हंै।
जबकि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन 31 प्रतिशत मत लाकर दूसरे स्थान पर रहा। यूनियन को आसनसोल डिवीजन में कुल 4319 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार ईआरएमसी 2120 मत से जीत दर्ज कराया है। यूनियन के मान्यता को ले हुए चुनाव में ईआरएमसी चार डिवीजन में तीन डिवीजन मालदा, हावड़ा व आसनसोल मे प्रचंड बढ़त बनाए रखा। जबकि ईआरएमसी को केवल सियालदह डिवीजनमें ही जीत कर संतोष होना पड़ा। ईआरएमसी
की भारी जीत पर रेल कर्मियो समेत अन्य संगठनों ने बधाई दी है। संगठन से जुडे़ सदस्यों ने रंग-गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को शुभकामना दी। मधुपुर में ईआरएमसी सदस्यों ने जमकर जश्न मनाया। बता दें चुनाव मे 35 फिसदी मत लाने वाले यूनियन को ही मान्यता मिलेगी। ईआरएमसी मधुपुर ब्रांच सेक्रेटरी सरोज मिश्रा, गुड्डु रजवार ने बताया की यह रेलकर्मियों की विश्वास की जीत है। कहा यूनियन हमेशा रेलकर्मचारी के सुख-दुख में साथ रहा है। उसके हित में काम करता आया है और आगे भी करेगा। कहा संगठन विश्वास पर चलता है। आगे भी संगठन कर्मचारी हित मजबूती से काम करेगा। ज्ञात हो कि आसनसोल के नजरूल मंच को मतगणना केन्द्र बनाया गया था। यहां आरपीएसएफ की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना कराया गया।
प्रसिद्ध साहित्यकार सुधाकर का निधन
मधुपुर/संवाददाता। सुप्रसिद्ध कहानीकार और संवेदनशील इंसान सुधाकर का निधन गुरुवार की सुबह कालीपुर टाउन स्थित अपने आवास पर हो गया। वे करीब 90 वर्ष के थे। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सुधाकर का अग्नि संस्कार शुक्रवार को स्थानीय बैकुंठ धाम शमशान घाट मे होगा। उनके निधन पर समाजकर्मी घनश्याम, प्रो. सुमन लता, डॉक्टर उत्तम पीयूष समेत संवाद परिवार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
दो व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिया पानी गांव निवासी धनेश्वर महतो ने लिखित आवेदन देकर थाने में नंदी यादव एवं प्रदीप यादव पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिक की में जिक्र है कि ट्रैक्टर से मिट्टी के घर कपड़े को धक्का मार दिया है। विरोध करने पर उपरोक्त नामजद व्यक्ति द्वारा मारपीट गाली-गलौज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
दुर्घटना में मौत मामले में केस
मोहनपुर। संवाददाता। बिहार बांका जिले के चंदन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमडीह गांव निवासी आशीष कुमार राउत ने लिखित आवेदन देकर अपने भाई की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि तरडीहा पुल के पास अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के कारण बाइक पर सवार राजेश राउत गड्ढे में गिर गए जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गये।, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
दो पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर। संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरवा गांव के दो पक्षों ने मारपीट का प्राथमिकीदर्ज कराया है। प्रथम पक्ष प्रदीप दास ने लिखित आवेदन में जिक्र किया है दिए आवेदन में रेणु देवी, पप्पू दास, मन्नू दास, सभी ग्राम खरवा निवासी हैं। पप्पू दास दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के हरोखा गांव निवासी है। पीड़ित लेरुआ डंगाल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट करने के लिए पोलिंग एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। उक्त विद्यालय में रेणु देवी मतदान करने आयी थी। तब रेणु देवी से पूछा कि तुम वोटर कार्ड ससुराल में ही बनवाए हो तथा दो जगह वोटर कार्ड नहीं रखना चाहिए। इसी बात पर रेणु झगड़ गई। इसके बाद मारपीट की घटना हो गयी। वहीं द्वितीय पक्ष रेणु देवी ने अपने ही गांव के प्रदीप दास, सुनील दास, अर्जुन दास पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि प्रदीप दास पति के घर जाकर धान काटने की बात कही। जवाब में आवेदिका ने कहा कि अपना धान काटेंगे। इतनी बात सुनने के बाद प्रदीप अपने घर चल गया। उपरोक्त व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए घर घुसकर पीड़ित का बाल पकड़कर जमीन में पटक दिया। मारपीट करने लगा। प्रदीप ने 10 भर की चांदी का सिकरी छीन लिया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।