जामताड़ा/संवाददाता । जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद और पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पंजिकार, संजय कुमार तथा थाना की अन्य पुलिस बल के साथ मिल कर करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम मटटांड में छापेमारी कर साइबर अपराधी शिव कुमार मंडल, चंदन मंडल, विवेक मंडल, अजय मंडल, चारों ग्राम मटटांड थाना करमाटांड़ वहीं रॉकी कुमार, ग्राम- वॉक, थाना मोहनपुर, जिला देवघर, सुखदेव मंडल, ग्राम- मोहलीडीह, थाना पूर्वी टुंडी, जिला धनबाद को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 32 /2022 दर्ज की गई है। उनके पास से 16 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 1 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। इसे लेकर मंगलवार को साइबर डीएसपी मंजरुल होदा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया। मौके पर साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार, सुशील पांडेय आदि उपस्थित थे।