जामताड़ा। बिंदापाथर। संवाददाता आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों नगर निकायों के निष्पादित आवेदनों से संबंधित विवरण के अनुसार, प्रखंड फतेहपुर कुल प्राप्त आवेदन 734, निष्पादित कुल आवेदन 397, अस्वीकृत आवेदन 2, प्रखंड जामताड़ा कुल प्राप्त आवेदन 759, निष्पादित कुल आवेदन 311, अस्वीकृत आवेदन 14, प्रखंड करमाटांड़ विद्यासागर कुल प्राप्त आवेदन 903, निष्पादित कुल आवेदन 424, अस्वीकृत आवेदन 1, प्रखंड कुंडहित कुल प्राप्त आवेदन 965, निष्पादित कुल आवेदन 246, अस्वीकृत आवेदन 0, प्रखंड नाला कुल प्राप्त आवेदन 856, निष्पादित कुल आवेदन 141, अस्वीकृत आवेदन 18, प्रखंड नारायणपुर कुल प्राप्त आवेदन 587, निष्पादित कुल आवेदन 137, अस्वीकृत आवेदन 2 नगर पंचायत जामताड़ा कुल प्राप्त आवेदन 82, निष्पादित कुल आवेदन 46, अस्वीकृत आवेदन 0, नगर परिषद मिहिजाम कुल प्राप्त आवेदन 283, निष्पादित कुल आवेदन 226, अस्वीकृत आवेदन 2 है।
बिंदापाथर संवाददाता के अनुसार, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरीया पंचायत सचिवालय के समीप सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्कीप्रखण्ड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, जिला परिषद पुरन पुजहर, संसद प्रतिनिधि सुबल भंडारी, मुखिया राजीव हांसदा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों ने शिविर में आए हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई की, जिसमें ऑन द स्पॉट अधिकतर शिकायतों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष, पंचायत सचिव आनंद हांसदा, रोजगार सेवक तपन टुडू, संकुल साधन सेवी कृष्ण चन्द्र महतो के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।