- थाना प्रभारियों के साथ अंचल पुलिस निरीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक
मधुपुर/संवाददाता। अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों संग अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके तहत फरार वारंटियों की धर-पकड़ करने, आपराधिक छवि के लोगों पर नजर रखने, लाइसेंस प्राप्त हथियारों को जमा कराने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। मौके पर महिला थाना प्रभारी ललिता कुजुर, करौं थाना प्रभारी अमर कुमार, बुढ़ई थाना प्रभारी अशोक कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी तरूण बाखला, पाथरौल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग मौजुद थे।
विकास के नाम पर रिकॉर्ड काम किया : हफीजुल
मधुपुर/संवाददाता। झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने ग्लास फैक्ट्री मोड पर सोमवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने ने कहा की जनता के आशीर्वाद से मेरे पिताजी हाजी हुसैन अंसारी चार बार विधायक बने फिर मंत्री भी बने थे। एक बार मुझे भी आप लोगों का आशीर्वाद मिला है। विकास के नाम पर रिकार्ड कायम किया है। जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। मौके पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
भीड़ को देखते हुए रेलवे यात्रियों को कर रहा है सहयोग
मधुपुर/संवाददाता। छठ पर्व को लेकर विभिन्न यात्री ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने माइकिंग द्वारा यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने का कार्य किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होते ही यात्रियों को चढ़ने और उतरने मे माइकिंग द्वारा सहयोग किया जा रहा है। यात्रियों को चढ़ने और उतरने में मदद किया जा रहा है। ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इससे यात्रियों के भीड़ को नियंत्रण करने में सुविधा मिल रही है। इसके लिए सुविधा (पूछताछ कार्यालय) के कर्मी मुकेश मिश्रा समेत आरपीएफ के आरक्षी आरके सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है।
पुण्यतिथि पर नागार्जुन व जयंती पर सज्जाद जहीर याद किए गए
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में प्रगतिशील आंदोलन के अग्रदूत सज्जाद ज़हीर की जयंती व बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर याद किये गये। मौके पर दोनों विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
गया। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने कहा कि सज्जाद जहीर प्रगतिशील आंदोलन के अग्रदूत व प्रगतिशील लेखक संघ के संस्थापक थे। उन्होंने प्रगतिशील सांस्कृतिक व साहित्यिक आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने ही आजादी की लड़ाई में लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, संस्कृति कर्मियों को जोड़ने का काम किया। उनके ही नेतृत्व में प्रगतिशील लेखक संघ का प्रथम सम्मेलन लखनऊ में 1936 में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद ने की। वो आजादी की लड़ाई में कई बार जेल भी गये। उनकी महत्वपूर्ण कृतियों में अंगारे, रौशनाई, बीमार, लंदन की एक रात, जिक्र ए हाफिज, पिछला नीलाम आदि कृतियां प्रकाशित हुई। अंगारे पर अंग्रेजी हुकूमत ने प्रतिबंध लगाकर पुस्तक को जब्त कर लिया।
उन्होंने कहा बाबा नागार्जुन जनकवि थे, वो कबीर की तरह सामाजिक व व्यवस्थागत विसंगतियों पर करार चोट करते रहे। भला ऐसे विभूतियों को भुलाया जा सकता है। मौजूदा समय में उन्होंने याद करना लाजिमी है।
विधायक ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को रिखिया, मोहनपुर एवं घोरमारा मंडल में विधायक नारायण दास ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात रिखिया, मोहनपुर व घोरमारा बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं अपने पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की। मौके पर रिखिया मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, मोहनपुर मंडल अध्यक्ष विभूति झा, घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, उपप्रमुख पप्पू यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र भोक्ता, युवा नेता देवाशीष चौधरी, जगन्नाथ यादव, पंचानन मंडल, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
चितरा/संवाददाता। सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने सोमवार को थाना क्षेत्र के दमगढ़ा, बरमरिया, जमुआ सहित विभिन्न गांव का सघन दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क के दौरान समर्थन मांगते हुए अपने पक्ष में आगामी 20 नवंबर को कमल फूल छाप पर वोट करने की अपील की। मौके पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। इससे यह मालूम हो रहा कि सारठ से एक बार फिर भाजपा की जीत होने वाली है। मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा, सुजीत रजक, रामदेव दास, गुलाब रविदास, द्वारिका दास, विकास महतो, सुकुमार मंडल, जयकिशन यादव, पांडव दास, रामू दास, बबलू यादव, सुबोध यादव, भोतो कोल, परशुराम कोल, शंकर दास, मुन्ना यादव, विवेक दास, बालेश्वर दास, मुन्ना दास, दिलीप भोक्ता, धर्मेंद्र राय, सदानंद भोक्ता सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर तैयारी पूरी, नहाय-खाय आज
चितरा/संवाददाता। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं छठ घाटों का साफ सफाई काम भी अंतिम चरण में है। वहीं आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व आरंभ होगा। बता दें कि 5 नवंबर को नहाय के बाद 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य व 8 नवंबर को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न होगा। इस छठ महापर्व को लेकर चितरा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
सारठ विधानसभा के ऑब्जर्वर पहुंचे पालोजोरी
- बूथों का किया निरीक्षण
- सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ की बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। सारठ विधानसभा के सामान्य ऑब्जर्वर अनिल सुचारी सोमवार को पालोजोरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यूएचएस बसाहा में बूथ संख्या 238 और 239, यूएमएस बहादूरपुर में बूथ संख्या 219 और 220 और यूएमएस गोपालपुर में बूथ संख्या 236 का निरीक्षण किया और न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया। उनके द्वारा बिजली, पानी और रैंप का जायजा लिया गया। बूथों के निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होना है। बूथ से जुड़े हुए अधिकारी और कर्मी हर तरह से जांच परख लें, ताकि पोल डे पर कोई समस्या न आए। सारठ विधानसभा का मतदान 20 नवंबर को होना है। मौके पर अंचलाधिकारी अमित भगत, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सुभाष राय, परेश चंद्र राय आदि मौजूद थे।
भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा बलों की इस सक्रियता का उद्देश्य्य क्षेत्र में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनावी माहौल बनाए रखना है। उससे मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। जवानों ने सोनारायठाढ़ी, कुर्बा डोंडिया, गगरिया व बरतांड रोड के अलावा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया। उस दौरान जवानों ने लोगों को आश्वस्त किया कि मतदान के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी तरह की हिंसा या दखलंदाजी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें विशेष निर्देश दिए गए हैं कि मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने वाले तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने की योजना बनाई है। उस दौरान क्षेत्र में गश्त कर रहे थाना प्रभारी प्रशांत कुमार व अंचल अधिकारी संजय शुक्ला ने जनता से अपील की कि वह बिना किसी भय के मतदान करें और चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करें।
छठ महापर्व का नहाय खाय आज, कल होगा खरना पूजन
- सूप-डाला का सजा बजार, बिक्री जोरों पर
मधुपुर/संवाददाता। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ मंगलवार (आज) को नहाय खाए के साथ आरंभ हो जाएगा। पर्व को लेकर व्रतियों ंंने तैयारी शुरू कर दी है। बाजार में पर्व करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। नहाय खाय में कद्दू, भात और चना दाल का महाभोग लगेगा। कद्दू का दाम भी आसमान छू रहा है। 20 से 50 रुपया पीस कद्दू का भाव है।
बुधवार को खरना का पूजन होगा। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य पड़ेगा। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय पर्व का समापन हो जाएगा। बाजार मे आज ही रौनक देखने को मिला।
रेलवे भूतल साह मार्केट के समीप सूप डाला का बडा बजार सजा है। लोग सूप डाला की खरीदारी कर रहे हंै। छठ पर्व में सूप डाला का बड़ा महत्व है। बाजार में सूप 50 से 80 रुपया प्रति पीस बिक रहा है। जबकि डाला 150 से 350 रुपया प्रति पीस बिक रहा है। मंहगाई भी मार है, लेकिन पर्व का उत्साह भी कम नही है। छठ का गीत बजना शुरू हो गया है। छठ गीतों से श्रद्धालुओं में ऊर्जा का संचार होता है। पर्व मंे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसको लेकर साफ-सफाई जोरों पर है। छठ को लेकर क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है।
पदाधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण
सारवां/संवाददाता। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी विजय कुमार देव व पुलिस पदाधिकारी कौशल किशोर ने विभिन्न बूथों का भ्रमण कर जांच किया। जांच के क्रम में रूट के साथ मतदान केंद्र एवं सुरक्षा के साथ केंद्र पर मतदाताओं के लिये मूलभूत सुविधा की जांच की गई। उन लोगों द्वारा मडराइनसारे, बेजूकूरा, रामपुर, दुलीडीह, बनियांडीह, कुरूमटांड़, ठाढ़ी आदि मतदान केंद्र की जांच की गई।
बाइक ले भागे उच्चके
सारवां/संवाददाता। सारवां-सारठ मुख्य मार्ग के सारवां थाना क्षेत्र के कजरिया पुल के समीप दिनदहाड़े एक उच्चका बाइक लेकर भाग गया। इस बाबत गिरीडीह के मनकडीहा धावा देवरी निवासी बबलू कुमार राय ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह अपनी बाइक संख्या जेएच 11 एफ 9068 से सारठ थाना के असहना से अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ अपना घर जा रहे थे। सारवां कजरिया पुलिया के पास दिन के साढे़ 10 बजे मोटरसाइकिल को खड़ी कर बेटे को रख शौच के लिये गये थे7 इसी बीच डुप्लीकेट चॉबी से अज्ञात युवक के गाडी स्टार्ट कर सारवां बस स्टैंड की ओर भाग गया।
भाजपा की प्रखंडस्तरीय बैठक में बनी जीत की रणनीति
सारवां/संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सारवां प्रखंड के विशनपुर में भाजपा की प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता बैठक की गई। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी देंवेंद्र कुंवर की जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रचार-प्रसार अभियान को तेज करने को लेकर आवश्यक विमर्श किया गया। इस अवसर पर बस स्टैंड में भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय व प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का से जीत दिलाने की अपील की। मौके पर बलराम पोद्दार, गौतम राय, संजय प्रसाद, सीताराम हाजरा के साथ कई समर्थक मौजूद थे।
झामुमो प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों का किया दौरा
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के भलपहरी मोहलीटोला, चपड़ी, लालपुर, बरमसिया, मंझलाडीह, चौरा फतेहपुर, तितमोह, ढाब, आदिवासी टोला पहाड़पुर, मुस्लिम टोला जोरामोह, जाभागुड़ी, बेलाटांड़ दलित बस्ती तिलौना मोड़ समेत अन्य गांवों का झामुमो के मधुपुर विधानसभा प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने दौरा किया। सबसे पहले फतेहपुर में अमर वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ग्रामीणों से रूबरू होकर समर्थन मांगा। मौके पर जिला परिषद फारूक अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, साकिर अंसारी, अख्तर अंसारी, परहबू कॉल, कलम शेख, राजू खान, अजय दास, सुनील दास, संजय यादव, अनिल यादव, इल्यास अंसारी, अजीज अंसारी, सुनील पुजहर, अरुण टुडू, सुखल बेसरा, विकास टुडू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
नहाय-खाय के साथ आज से होगी छठ महापर्व की शुरुआत
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड क्षेत्र में हिन्दुओं का महापर्व छठ का त्यौहार नहाय-खाय के साथ आज से शुभारंभ होगा। चार दिन तक चलने वाला यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष के कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस त्यौहार के पहले दिन नहाय-खाय के दिन व्रती कहीं कदुवा-भात तो कहीं दोस्ती रोटी और रात्रि में दूध भात खाकर त्यौहार की शुरुआत की जाती है। इसके बाद दूसरे दिन खरना किया जाता है, जिसमे व्रती दिनभर निर्जला रहकर शाम में खीर का भोग लगाने के बाद खीर का प्रसाद ग्रहण करती हैं। तीसरे दिन संध्या में छठी मईया को पहला अर्ध्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर इस व्रत का समापन किया जाता है।
झामुमो प्रत्याशी ने कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
सारठ/संवाददाता। सारठ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह दिन-रात दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन और सहयोग मांगा। लोगों से बातचीत करने के क्रम में उन्होंने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि का असली धन क्षेत्र की जनता होती है, जनता महज वोट ही नहीं देती है, बल्कि भरोसा, प्रेम, सम्मान के अलावा ज्वलंत मुद्दे भी देते हैं, जो क्षेत्र के विकास का रास्ता को प्रशस्त करता है और सच्चे नेता जनता का सम्मान का ख्याल रखने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निराकरण ही सच्चे नेता के मुख्य उद्देश्य होता है। मौके पर कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।