जामताड़ा/संवाददाता । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। सभी प्रत्याशी लगातार तूफानी दौरा कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। इसी दौरान जामताड़ा भाग संख्या- सात की प्रत्याशी पुष्पा सोरेन ने लादना पंचायत का दौरा किया। उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपिल की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि आम जनता की भलाई और उनके अधिकार को सम्मान दिलाना उनका उद्देश्य है। कहा कि पिछले पांच साल में इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। यहां के लोग पानी, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं का निदान करना ही उनका मुख्य एजेंडा है। मौके पर बीएन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।