- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देना प्राथमिकता
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास के साथ स्वास्थ्य विभाग का जवाबदेही मुझे सौंपी है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा। मंत्री डॉ. अंसारी शुक्रवार को मधुपुर में पत्रकारों से बातचीत में उक्त बाते कहीं।
उन्होंने कहा कि मधुपुर में सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मरीज को नि:शुल्क दवा, खून जांच, एक्स-रे सहित गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क कराया जाएगा। आम लोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरेगी। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था सुधार के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा। कहा कि व्यवस्था सुधार करना कठिन टास्क है लेकिन जल्द ही योजनाबद्ध तरीके से इस पर बेहतर काम किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है। मंत्री ने कहा आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ की गारंटी मेरी पहली प्राथमिकता है। लाइसेंसी प्राइवेट अस्पताल संचालको को उन्होंने चेताया कि वह आम जनता से अच्छा व्यवहार करें। उनके यहां यदि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो बगैर पैसा लिए परिजनों को शव सौंप दें। यह हमारा अनुरोध है। यदि कोई अस्पताल इसे अनदेखी करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। पूर्व में दो कमरे में अस्पताल चलाकर आयुष्मान राशि की लूट हुई है उसकी जांच कराई जाएगी। अब 50 बेड के अस्पताल को ही आयुष्मान की सुविधा होगी। कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन मिलकर अनुमंडल अस्पताल का जल्द निरीक्षण करेंगे ताकि यहां की व्यवस्था मे सुधार हो सके। मधुपुर में जन्मा और पला बढ़ा हूं। मुझसे यहां के लोगों की बड़ी अपेक्षा है।
बीइइओ ने तुलसीडाबर विद्यालय का किया निरीक्षण
चितरा/संवाददाता। सारठ प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी ने शुक्रवार को चितरा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय तुलसीडाबर के वस्तुस्थिति का जायजा जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर लिया। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक श्रीजल किस्कू ने बताया कि तुलसीडाबर प्राथमिक विद्यालय दमगढ़ा खदान के बगल में स्थित है। साथ ही उक्त विद्यालय के पीछे से खदान का ओबी दूसरे जगह पर फेंकने के लिए बड़े-बड़े डंपरों का परिचालन किया जाता है। जिससे पूरा स्कूल धूल से भर जाता है। जिससे उक्त विद्यालय में पठन पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि आने वाले दिनों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसकी जानकारी कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु आग्रह किया गया है। वहीं दूसरी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी ने इस संबंध में तुलसीडाबर प्राथमिक विद्यालय व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनीटांड़ का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिक्षक के निर्देश पर विद्यालय का जायजा लिया गया। जांच का रिपोर्ट कार्यालय में जमा किया जाएगा। मौके पर शिक्षक श्रीजल किस्कू, बालेश्वर गिरी, प्रकाश रजक, रंजीत कोल आदि उपस्थित थे।
एसबीआई ने किया मीडिया स्नेह मिलन समारोह
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, देवघर के सभागार में नववर्ष के उपलक्ष्य पर मीडिया के साथ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने की। श्री पांगरेकर ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्नेह मिलन समारोह में उनकी उपस्थिति कार्यक्रम को और भी विशेष बनाती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष नये साल के अवसर पर आयोजित किया जाता है और यह बैंक और मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का एक माध्यम है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की जानकारी भी मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने बैंक की डिजिटल पहल, ऋण योजनाओं, बचत खातों और अन्य वित्तीय सेवाओं के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, उन्होंने इन उत्पादों के माध्यम से समाज और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक देवघर प्रशांत कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज के विकास में इसका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने मीडिया कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग से समाज में जागरूकता और प्रगति संभव हो रही है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा ने भारतीय स्टेट बैंक देवघर अंचल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की पावन भूमि है और “रत्नगर्भा” भी। उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ बैंकिंग क्षेत्र के सामंजस्य और स्नेहपूर्ण संबंधों की खूब प्रशंसा की । उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया ने समय-समय पर बैंक की कार्यप्रणाली और ग्राहक सेवा में सुधार लाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सज्जन कुमार आनंद, दीपक शर्मा, ब्रजेश पति सहाय, प्रबंधक संतोष कुमार, उपमहासचिव धीरज कुमार समेत कई बैंक अधिकारी मौजूद थे।
चचेरे भाई ने किडनी देकर बचायी भाई की जान…
- छोटे भाई ने कहा, मिला अनमोल तोहफा
सारवां/संवाददाता। आधुनिकता के इस दौर में आज लोग समय से पहले भागने की चाह में परिवार और रिश्तेदारों को भूलते जा रहे हैं। भाई का भाई के प्रति अब वह प्यार नहीं देखने को मिल रहा है। इससे इतर सारवां प्रखंड के भंडारो गांव निवासी पंकज कुमार राय ने अपने चचेरे भाई सोनू राय उर्फ राज को अपना किडनी देकर जान बचाकर मिसाल पेश किया है।
वर्ष 2021 में छोटा भाई हो गया था बीमार : बता दें कि कोरोना काल में सोनू सेकंड डोज लेकर आया और रात में उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी। रात में उसका पूरा शरीर फूल गया। जांच कराने पर चिकित्सक ने कि किडनी और लीवर में संक्रमण की बात कही। इसके स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में 2 मार्च 2024 में उसका इलाज शुरू हुआ। जून 2024 में चिकित्सकों ने कहा दोनों किडनी खराब हो गया। किडनी बदलने पर ही उसकी जान बच पाएगी। इसके बाद चचेरे भाई पंकज कुमार राय ने उन्हें किडनी देकर जान बचाई। पंकज ने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर केंद्र सरकार से इलाज को लेकर 1 लाख 37500 मिला। राज्य सरकार से किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिल पाया। ऑपरेशन में तकरीबन 45 से 50 लाख रुपए खर्च हुआ। भंडारो मौजा के जमीन, कुशवाहा मौजा की जमीन बेचने के साथ नाश्ते दुकान से हुए राशि एवं रिश्तेदारों की मदद से ऑपरेशन कराया। बताया कि 26 दिसंबर 2024 को सफल ऑपरेशन हुआ है। जनवरी में किडनी दान देने वाले पंकज को छुट्टी दी जाएगी। वहीं सोनू को मार्च 2025 के बाद छुट्टी देने की बात कही गई है। फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं। गांव-समाज में इस बात की चर्चा हो रही है कि आज भाई-भाई का दुश्मन हो जाता है लेकिन इस भाई ने अद्भुत काम किया है।
ठूठासीमर में विद्यालय प्रबंधन समिति का हुआ पुनर्गठन
- दीपक अध्यक्ष व ललिता बनीं उपाध्यक्ष
चितरा/संवाददाता। थाना के ठूठासीमर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठूठासीमर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शिवानंद ओझा व सचिव दिलीप कुमार के देखरेख में एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से दीपक कुमार रवानी को अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए ललिता देवी का चयन किया गया। वहीं उर्मिला देवी, मुकेश कुमार, मुकुंद कुमार, ममता देवी, चुटिया देवी, रेखा देवी, संतोष रवानी सहित 12 अभिभावकों को प्रबंधन समिति सदस्य में शामिल किया गया। मौके पर शिक्षक जयंत कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
दवा के नाम पर चालक को नशा खिलाकर ट्रक लेकर फरार
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत जसीडीह चकाई मार्ग स्थित मानिकपुर के धर्मकांटा के समीप खड़ा एक ट्रक के चालक सह मालिक को कतिपय व्यक्ति ने दवा के नाम पर नशा खिलाकर ट्रक लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त ट्रक के चालक सह मालिक एवं झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदबाड़ा थाना के उरमा मोड़ निवासी मो कमाल ने नौ जनवरी को जसीडीह थाना में आवेदन देकर ट्रक चोरी कर लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रक नंबर जेएच- 02 एएम/8507 का वह चालक एवं मालिक है। सात जनवरी को रामगढ़ का आर्डर का माल लोड करने के लिए अपना उक्त ट्रक को लेकर आया और माल लोड नहीं होने के कारण ग्राम मानिकपुर के पास धर्मकांटा के बगल में खडीा कर आराम करने लगे। साथ ही खाना-पीना करने के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा। तब ट्रक में बैठ गया। शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति उसके पास आया और अपना नाम जमाल बताकर अपने आप को रिसा ट्रांसपोर्ट का आदमी बताने लगा और ट्रक में उसके साथ बैठ कर काफी देर बातचीत करने लगा। तब वह इस पास दवा दुकान के बारे में पूछने लगे और कुछ दवा लाने के लिए बोले। इससे बाद उक्त व्यक्ति ने कुछ मीठा बिस्किट एवं ओआरएस लिक्विड लेकर आया। जो लिक्विड ग्लास में डालकर दिया और वह पी गया। एक दो बिस्किट एवं दवाई भी खा लिया। इससे बाद उसे नींद आने पर सो गया। दूसरे दिन शाम करीब चार बजे नींद खुली तो अपने आप को रोड के किनारे पाया। इसके बाद किसी तरह जहां ट्रक खड़ी की थी वहां पहुंचे तो देखा उक्त स्थान पर ट्रक नहीं था। आसपास काफी खोजबीन कर कुछ लोगों से भी पूछताछ की लेकिन ट्रक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उक्त व्यक्ति ने उसका ट्रक नंबर जेएच-02 एएम/8507 को लेकर फरार हो गया। मो कमाल ने कहा कि उक्त ट्रक में उसका एक बड़ा मोबाइल,तीस हजार रुपए, ट्रक का मूल कागजात, पैनकार्ड, आधार कार्ड भी था। पुलिस ने मो कमाल के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
ठेंगाडीह में लगा विशेष पशु चिकित्सा शिविर
- मुखिया ने किया उद्घाटन
पालोजोरी/संवाददाता। पशुपालन विभाग की तरफ से शुक्रवार को पालोजोरी के ठेंगाडीह में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु और ग्राम प्रधान प्रेम प्रशाद साह ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश ने दर्जनों पशुओं का इलाज़ किया और आवश्यकतानुसार पशुपालकों को दवाई उपलब्ध कराया। प्रावैधिक सहायक कन्हैया तिवारी, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता प्रवीण मंडल, रामधन मुर्मू, दानीनाथ महतो आदि मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल इनर व्हील डे
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को इनर व्हील क्लब देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत और सचिव कंचन मूर्ति के नेतृत्व में इंटरनेशनल इनर व्हील डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एकजुट होकर मस्ती की और यह संकल्प लिया कि जहां तक संभव हो, हम लोग दूसरों की मदद, सेवा और फेलोशिप को बढ़ावा देते रहेंगे। इंटरनेशनल इनर व्हील डे के अवसर पर ईच वन ब्रिंग वन के तहत हमने अपनी इनर व्हील फैमिली में दो नए सदस्य सरिता रानी और निशा गुप्ता का स्वागत किया। इन दोनों महिलाओं ने आज से इनर व्हील क्लब की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, आईपीपी सारिका साह, रश्मि रंजन, रूपा छावचारिया, नीलिमा वर्मा, सीमा मुंद्रा, एडिटर बेबी रोमा, सोनिका, श्वेता केसरी, ज्ञानी मिश्रा (कोषाध्यक्ष), ममता किरण, नमिता भगत, मिनी दास, सरिता रानी, निशा गुप्ता, कल्पना झा, निशा कुमारी, रेखा सिंघानिया, सोना खेतान, विभा सिंह आदि सदस्य उपस्थित थी। इस आयोजन ने क्लब की एकता और सेवा भावना को और अधिक मजबूत किया और महिलाओं के बीच दोस्ती व सहयोग को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया।
सेवानिवृत बीइइओ को विदाई और नये का किया गया स्वागत
- मासिक गुरु गोष्ठी में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
जसीडीह/संवाददाता। मध्य विद्यालय बरमसिया के सभागार में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह एवं देवघर अंचल की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आमंदा कुमारी को सेवानिवृत होने पर उन्हें विदाई दी गई। साथ ही उनके स्थान पर नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद तिवारी का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार एवं आमंत्रित अतिथि पूर्व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी देवघर अशोक प्रसाद, संतमर्सी टूडू बीइइओ जसीडीह एवं संदीप मोदी बीपीओ करौं उपस्थित थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सेवानिवृत्त बीइइओ को बाबा बैद्यनाथ का शिवलिंग प्रतीक चिह्न के रूप देते हुए सभी शिक्षकों को नववर्ष की बधाई देते हुए समय पर विभागीय कार्य निष्पादन करने की सलाह दी। साथ ही नए पदस्थापित बीइइओ को सहयोग करने की अपील की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने शानदार कार्यकाल के लिए बधाई दी। उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने बीइइओ के कार्यकाल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्वागत गान नंदन कुमार ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण एवं उद्बोधन सोनाली भारती एवं मोहन मधुप ने दिया। मंच का संचालन राकेश राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ रमेश झा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर राय, कन्हैया यादव, हीरालाल सिन्हा, रेखा सिंह, अपराजिता, शोभा कुमारी, दीपिका, चन्द्रशेखर पंडित, राधेश्याम झा, सितांशु सिन्हा, अभिलाष कुमार, संतोष कुमार, आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। जबकि सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने सभी अतिथियों तथा बीइइइओ द्वय को शॉल तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक ने आदर्श जीएन सिंह प्लस टू विद्यालय का किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के कुकराहा स्थित आदर्श जीएन सिंह प्लस टू विद्यालय का शुक्रवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने विद्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की भी जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बच्चों की विधालय में उपस्थिति बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया। साथ ही विद्यालय के बाहर झाड़ियों की साफ-सफाई करने को कहा और बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने की भी सलाह दी गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। मौके पर कुकराहा पंचायत के मुखिया महादेव सिंह, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।
शिविर में पशुधनों की हुई जांच
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के जमुवासोल पंचायत के नया खरना गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुपालकों के बीच कृमि नाशक, बांझपन, भूख से संबंधित मिनरल मिक्सचर का वितरण किया गया तथा शिविर में आये पशुओं का इलाज कर दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में सारठ पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से पशुओं को रोग से बचाव के लिए टीकाकरण कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई टीका के बारे में भी जानकारी दी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए जरूरतमंद लोगों को आवेदन देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पशुपालकों को पॉल्ट्री, सूकर, बकरी प्रशिक्षण हेतु आवेदन देने का भी आग्रह किया, जिससे ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़कर योजनाओं का लाभ ले सके। डॉ कुमार ने 1962 मोबाइल नम्बर जो पशुओं के लिए चिकित्ससीय सुविधा उपलब्ध कराने की है, इसकी भी जानकारी पशुपालकों को दी। साथ ही पंचायत के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता सह टीकाकर्मी सुनील बेसरा को दीवाल लेखन कर अपना मोबाइल नम्बर देने का निर्देश दिया ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। शिविर में रोग एवं योजनाओं से संबंधित बुकलेट और पम्पलेट का भी वितरण किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुशील सोरेन, पशुपालनकर्मी सिकंदर यादव समेत अनेक पशुपालक भी मौजूद थे।
आज पालोजोरी के 25 ग्राम पंचायतों में होगा महिला सभा का आयोजन
पालोजोरी/संवाददाता। आज पालोजोरी प्रखंड के कुल 25 ग्राम पंचायतों में महिला सभा का आयोजन किया गया है। पंचायती राज विभाग के निर्देश पर बीडीओ ने सभी मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के नाम पत्र जारी किया है। महिला सभा में पंचायत के सभी स्टेकहोल्डर्स को भाग लेना है। पंचायत में वित्तीय वर्ष 2025-26 के योजना निर्माण के लिए यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।
गायत्री परिवार की हुई प्रखंडस्तरीय बैठक
सारठ/संवाददाता। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिंडाकोली में गायत्री परिवार के परिजनों की प्रखंडस्तरीय बैठक जिला समन्वयक वरुण कुमार की अध्यक्षता तथा जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय की उपस्थिति में वैदिक मंगलाचरण एवं गुरु गायत्री वंदना से शुभारंभ किया गया। शांतिकुंज का संदेश देते हुए जिला उपसमन्वयक श्री राय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आध्यात्मिक जागरण के तहत गायत्री तीर्थ हरिद्वार से अप्रैल 2025 में आ रही ज्ञान गंगा स्वरूप ज्योति कलश रथयात्रा के माध्यम से आध्यात्मिक एवं सनातनी सांस्कृतिक विचारधारा में समाहित करने, विकृत होती देव संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा के आचार्य के तप, साधना पुष्य के प्रताप, कर्मों की ज्योति को प्रखंड के गांव-गांव तक पहुंचाना है। साथ ही संगठन को सुदृढ़ बनाने का निर्णय लेते हुए 14 सदस्यों वाले प्रखंड समन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जयंत कुमार राय को प्रखंड समन्वयक के रूप में चुना गया। शांतिपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर जयंत कुमार राय, मनोरंजन प्रसाद सिंह, भोलानाथ सिंह, शिवशंकर मंडल, प्रमोद कुमार सिन्हा, तारा देवी, सीमा देवी, पुष्पा देवी समेत कई लोग मौजूद थे।
बाइक की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पास से एक बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर देवघर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी विनय कुमार देव ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि वह अपनी बाइक को कार्यालय के सामने लगाकर कोषागार कार्यालय में कुछ काम से गया था। लगभग आधे घंटे बाद जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक गायब है। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली। इधर नगर पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।