गिरिडीह। संवाददाता। पुलिस लाइन ग्राउंड में आरएनपीएल क्लब की ओर से डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। टूर्नामेंट का सुभाष ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक संजय सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक ऋषि सलूजा, राज टेलिकॉम के रवि राज, होटल निखर के निदेशक शाहिल, आरएनपीएल क्लब के अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार के अलावा मोहन तुरी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद आरएनपीएल क्लब और सभी खिलाड़ियों की ओर से बसंत कुमार और रूमी कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। अतिथियों ने पहले मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बताया गया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता रहा है कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ती है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है तथा इस तरह के आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि क्षेत्र की एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। आज खेले गए पहले मैच पवन पैंथर बनाम मोहन बगान में पवन पैंथर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान रहा विवेक सिन्हा का 33(16), लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहन बगान की टीम सिर्फ 75 रन ही बना सकी। पवन पैंथर ने इस मैच को 41 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच निराला कुमार रहे, जिन्होंने 26 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके। अंपायर की भूमिका निभाई अनुभवी मेराज खान और प्रकाश कुमार तथा स्कोरर के रूप में बादल सिंह ने भूमिका निभाई। वहीं आज खेले गए दूसरा मैच राधा मार्बल बनाम एमसीसी में हुई, राधा मार्बल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 102 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान फराज का 40(17) रहा लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा मार्बल की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी। एमसीसी ने इस मैच को 15 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच फराज रहे जिन्होंने 40 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया। अंपायर की भूमिका निभाई प्रेम चौरसिया और मीनू सिंह ने तथा स्कोरर के रूप में बादल सिंह मौजूद थे।
चुनाव के पहले ही हार चुकी है झामुमो, फैला रही है भ्रामक खबर: भाजयुमो
झामुमो में शामिल हुए युवाओं को लेकर भाजयुमो ने किया बड़ा खुलासा
गिरिडीह। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बुधवार को 11 बजे भंडारीडीह रोड स्थित स्वर्णचित्र मंदिर में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह, नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे, संदीप देव, रणवीर यादव कई पार्टी के प्रमुख नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वाली बात का खंडन किया और इसे भ्रामक बताते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ अफवाह फैला रही है। पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ी हुई है। जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि सिर्फ दो लोगों को पूर्व में पार्टी विरोधी पाते हुए निष्कासित किया जा चुका है। उन्हीं दो लोगों को जेएमएम पार्टी आगे रखते हुए अलग-अलग लोगों को पार्टी में ज्वाइन कराने का काम की है। झामुमो का दामन थामने वालों में एक भी भाजपा के नेता कार्यकर्ता शामिल नहीं है। इन्होंने कहा कि जिन दो लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया था, उनका हमारी पार्टी के साथ अच्छी तालमेल नहीं थी और सोशल मीडिया के साथ उनकी पार्टी के संपर्क में थे। पार्टी के नेताओं ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव से पहले अपनी हार स्वीकार कर लिया है। इसीलिए इस तरह का भ्रामिक खबर को फैला रही है।
गिरिडीह की जनता का मुझे अपार समर्थन प्राप्त: शाहाबादी
28 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी करेंगे तामझाम के साथ नामांकन
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहबादी 28 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे। बुधवार को 12 बजे भंडारीडीह रोड़ स्थित स्वर्णचित्र मंदिर प्रधान चुनाव कार्यालय से इसकी जानकारी दी गई। मौके पर उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहबादी और सैकड़ो की संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर नामांकन के दिन होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि 28 अक्टूबर को दिन सोमवार गिरिडीह के सभी नौजवानौ, महिलाओं व पुरुषों के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन करने जा रहा हुं। इन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को बड़ी संख्या में नामांकन के दिन आप सभी पहुंचे और अपनी हिस्सेदारी निभाएं। जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से इस चुनाव मैदान में खड़े हैं। इस विधानसभा चुनाव में गिरिडीह की सीट पार्टी और आपकी जीत सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने सभी से अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा है। कहा कि जनता को गुमराह करने वाली पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी पार्टियां घोषणाएं तो बहुत सारी कर देती हैं लेकिन अमलीजामा कितने पर पहनाया जाता है यह देखने की बात है। कहा कि हेमंत सरकार को साढ़े चार साल तक झारखंड की मां बहने याद नहीं आयी, अब चुनाव नजदीक आ गया तो वोट बटोरने के लिए मईंया सम्मान योजना को लागू कर दिया। कहा कि जनता इतनी बेवकूफ अब नहीं रह गयी है, जितना झामुमो के लोग समझ रहे हैं। कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंक राज्य में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने का काम करें, जिससे की झारखंड का पहले जैसा विकास हो सके। कहा कि इस सरकार ने सिर्फ झारखंड को खोखला करने का काम किया है। कांग्रेस के हाथों राज्य को बेचने का काम किया है।
सभी 06 विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ करें कार्य: प्रेक्षक
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के निमित आयोग की ओर से 06 विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी स्थैतिक निगरानी दल/उड़न दस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने बारी बारी से सभी कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही, कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था नियंत्रण कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़न दस्ता दल की दैनिक व्यय क्रिया-कलाप संबंधी प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही, सभी पुलिस के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दैनिक नगदी/अन्य मदों संबंधित शिकायतों पर उड़न दस्तों द्वारा दैनिक क्रियाकलाप का रिपोर्ट प्राप्त कर एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जब्त अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा सभी आयकर के नोडल पदाधिकारी व उत्पाद विभाग के सभी नोडल पदाधिकारी को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही, निर्वाचन कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन करेंगे। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दो चरण में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है, जिसके तहत गिरिडीह जिला अंतर्गत में आने वाले सभी विधानसभा में 20 नवंबर को चुनाव होना है, जिसके लिए नाम निर्देशन का कार्य शुरू हो गया है, जो 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई। बैठक में सभी विधानसभा के लिए आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गिरिडीह का सारा यूथ, अबकी बार पहुंचेगा बूथ…
लेनी है शपथ मतदान की, गिरिडीह के मान की, सम्मान की
बगोदर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बगोदर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों अडवारा पंचायत के धवैया पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही, बगोदर प्रखंड के बिरहोर क्षेत्र टंडा (काली चट्टान) में बिरहोर मतदाताओं को मतदान तिथि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए बिरहोर मतदाताओं को स्थानीय भाषा में मतदान की तिथि, मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सभी लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही, अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के जिले के सभी लो परसेंटेज वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है। मतदाता मार्गदर्शिका स्लिप में मतदान के महत्व, मतदान की तिथि, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी आदि संबंधित सूचना है, जिसे आमजनों के बीच वितरण किया गया। स्वीप की टीम की ओर से सभी मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कोयलांचल चित्रगुप्त पूजा समिति की बैठक संपन्न
धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा को मनाने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। संवाददाता। चित्रगुप्त पूजा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक अंकित सहाय के आवास बनियाडीह में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा एवं भैयारी भोज कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही, सर्वसम्मति से रंजन सिन्हा को अध्यक्ष व राजा गोपाल को पूजा समिति का सचिव चुना गया। अमरनाथ सिन्हा को उपाध्यक्ष, अंकित सहाय, दीपक सिन्हा, संजय सिन्हा, कुमार गौरव को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई। सह सचिव विभूूति भूषण, अजय कुमार सिन्हा, पिंटू, कोषाध्यक्ष संजीव सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष विशाल भूषण, संरक्षक में सूरज सिन्हा, मनोज सिन्हा, प्रभात सिन्हा, जेके सिन्हा, एसएल दास, डॉ परिमल सिन्हा, अनुप सिन्हा, अनुप दाराद, देवानंद प्रसाद को रखा गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में महेश कुमार, चंदन सिन्हा, अमन, आयुष, श्रेयांश, आकृत, सक्षम, निखिल उत्सव, आदित्य, युवराज को बनाया गया।
एसडीएम ने की बैंक प्रबंधकों व पेट्रोल पंप संचालकों के संग बैठक
डुमरी। संवाददाता। निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी शहजाद परवेज की अध्यक्षता में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ एक अहम बैठक बुधवार अपराह्न अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित हुई जिसमें सभी थाना प्रभारी अनुमंडल क्षेत्र के साथ साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी अन्वेषा ओना सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालक एवं बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में डुमरी विधानसभा चुनाव 2024 में आवश्यकता से अधिक पेट्रोल की खपत एवं अचानक किसी व्यक्ति, पार्टी विशेष के द्वारा अधिक मात्रा में पेट्रोल, डीजल की खरीदगी पर नजर रखने व इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी डुमरी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उपस्थित बैंक प्रबंधकों को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का शून्य बैलेंस में खाता खोलने के लिए तथा 10 लाख रूपये से अधिक का लेन देन एवं संदिग्ध लेन देन की सूचना निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियांघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित सभी बैंक प्रबंधक एवं पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।
डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए दो अभ्यर्थियों ने खरीदा पर्चा
डुमरी। संवाददाता। डुमरी विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित तिथि के दूसरे दिन बुधवार को भी किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया। वहीं दूसरे दिन 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्रों की खरीद की जिसमें इन्द्रजीत कुमार जायसवाल ग्राम: इसरी बाजार डुमरी एवं रौशनलाल तुरी ग्राम कंजकीरो थाना पेंक नारायणपुर जिला बोकारो ने नाम निर्देशन शुल्क जमा कर नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया।
एसटीटी टीम ने किया अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ थाना के सामने एसटीटी चेकपोस्ट के पास अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह एसटीटी टीम एवं पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बराकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। टैक्टर को थाना ले जाया गया। मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है। दोनों ट्रेक्टर का ड्राईवर भागने में सफल रहा। साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, वाहन छोड़कर चालक फरार
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के सरिया-दुमका मुख्य मार्ग बरहमसिया के पास बुधवार अहले सुबह एसएसटी चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान बिना नम्बर का एक ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसमें अवैध बालू लोडकर ले जा रहा था। एसएसटी जांच टीम ने ट्रैक्टर को पकड़कर थाना ले गई तथा अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
बाबूलाल पहुंचे जमुआ चौक, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर: बाबूलाल
जमुआ। संवाददाता। झारखंड में हेमंत सरकार के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर है। भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने मन बना लिया है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को जमुआ चौक पर कही। उन्होंने कहा गिरिडीह जिले में तो भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। कहा कि यह तो एक बानगी है पूरे झारखंड में एनडीए के पक्ष में लहर है। कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। चौक पर बाबूलाल के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। मौके पर भाजपा नेता सुरेश साव, साहेब महतो, परमेश्वर यादव, सदानंद साव, जमुआ मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के वाजिद अली, मनोरुद्दीन अंसारी सहित कई लोग थे।