महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत लखीपुर गांव में हुई आंगनवाड़ी सेविका चयन से संबंधित लखीपुर गांव निवासी काली मोल्लाह की ओर से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सेविका के रूप में चयनित सेविका के बाबत संपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने की की मांग की है। परंतु पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने के बजाय आधी-अधूरी सूचना उपलब्ध करा दी गई है। जिससे असंतुष्ट होकर काली मोल्लाह ने आगे इसकी शिकायत करने की बात कही। काली मोल्लाह ने जानकारी देते कहा कि लखीपुर ग्राम में विगत 27 जून, 2024 को आंगनवाड़ी सेविका चयन के दौरान कितने उम्मीदवार आवेदन दाखिल किये। उनका नाम एवं पता उपलब्ध कराया जाए। साथ ही आंगनवाड़ी सेविका के रूप में चयनित उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध करायें। लेकिन उपलब्ध करायी गयी सूचना संतुष्टि लायक नहीं है।
गठबंधन धर्म पर कांग्रेस की बैठक में चर्चा
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड उपाध्यक्ष सुधांशु मंडल की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रखंड कांग्रेस प्रभारी आरनेष्ट हांसदा मुख्य रूप से उपस्थिति थे। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए गठबंधन का धर्म पालन करने के लिए विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ ही झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में 20 सूत्री सदस्य सह जिला सचिव महबूब आलम, जिला परिषद सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष आलम शेख, युवा विधानसभा अध्यक्ष शाजाहान शेख, लुतफूल खां, हैदर मौला, फायजल सेख, हैदर शेख, करण दास समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी छात्रों का डाटा यू-डायस प्लस में प्रोग्रेस करें : बीईईओ
-गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। मध्य विद्यालय धनुषपुजा में सभी कोटि के विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन बीईईओ सुमिता मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बीईईओ मरांडी ने कहा कि सभी छात्रों का डाटा यू-डायस प्लस में प्रोग्रेस करें। पोर्टल पर काम शुरू हो चुका है, लेकिन प्रगति बहुत कम है। तीन दिनों के अंदर सभी बच्चों का प्रोग्रेशन सुनिश्चित करें। वहीं सभी बच्चों को पुस्तक, कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। एक भी बच्चे पुस्तक से वंचित नहीं रहे। साथ ही इसे ई-विद्यावाहिनी में भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया। रेल परीक्षा परिणाम को भी ऑनलाइन अपडेट करने को कहा गया। विद्यालयों में चावल उपलब्ध कराने को लेकर सूची जारी कर दी गई है। जल्द से जल्द विद्यालयों में चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं बीपीओ गणेश भगत एवं बर्नार्ड हांसदा ने साइकिल वितरण, प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा सुप्रिया कुमारी एवं जयंती तिवारी द्वारा स्मार्ट क्लास संचालित करने एवं प्रतिदिन वर्ग संचालन से संबंधित फोटो को पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई। बीआरपी अमृत ओझा ने विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित डाटा को ई-विद्यावाहिनी में अपडेट करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक समीम अख्तर, दिलीप कुमार राय, बद्री रविदास,अतिकुर रहमान, शंभू शरण यादव, रियाजुद्दीन अंसारी, संतोष पोद्दार, मनोज मुर्मू, मनोज मरांडी, रीना साहा, बीबी आरफा खातून, जोन हांसदा, राजीव लोचन त्रिवेदी, विश्वनाथ दास, कपूर कुमार महतो, बिजय नंदन त्रिवेदी, बिनोद कुमार सिंह, सुधीर सिंह, अविनाश पंडित समेत अन्य मौजूद थे।
प्रीतम बने सत्य सनातन के प्रदेश मीडिया प्रभारी
पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत चौबे ने पत्र जारी कर प्रीतम सिंह यादव को झारखंड प्रदेश का मीडिया प्रभारी घोषित किया। वहीं इस संबंध में प्रीतम सिंह यादव ने बताया कि संस्था सामाजिक कार्य के साथ-साथ हिंदुत्व के लिए कार्य करती है। उन्होंने मीडिया प्रभारी के लिए संस्था के सभी वरीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। कहा कि वो संस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। और अपने पद के अनुरूप पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। आज जो स्थिति संथालपरगना में बनी है, घुसपैठियों को लेकर यह चिंता का विषय है। इस मामले पर जिस तरह हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जिले के सभी उपायुक्त और एसपी को इस संबंध में जांच करते हुए रिपोर्ट मांगा है। इस पर सभी जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करनी चाहिए। राज्य और केंद्र सरकार को इस पर जमीनी स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून अविलंब लागू होना चाहिए।
जिला प्रशासन ने वज्रपात से बचाव को लेकर जारी किया दिशा निर्देश
-जिले भर में जम कर हुई बारिश,
पाकुड़/संवाददाता। शुक्रवार को सुबह से जिला भर में जम कर बारिश हुई। बारिश के कारण जन जीवन खासा प्रभावित होता देखा गया। सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय समेत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में इस दौरान लोगों की उपस्थिति काफी नगन्य देखी गई। जिला के सभी प्रखंडों में हो रही बारिश से किसानों में खासा उल्लास देखा गया तो वहीं रोज कमाने खाने वाले परेशान देखे गए। वर्षा के कारण शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरता देखा गया। वहीं राज्य सरकार की ओर से दो दिनों तक वर्षा होने की सूचना दी गई है और इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अभी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
डीसी ने जिलेवासियों से की अपील
बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। सामान्यत: बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छिपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। शुक्रवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हो, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे-ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।
शताब्दी वर्ष होने के कारण दुर्गा पूजा समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने का लिया गया निर्णय
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समारोह 2024 को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में समिति की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले 2023 में आयोजित पूजन के आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। बताया गया कि बीते वर्ष पूजन के संपूर्ण आयोजन में 12.78 लाख रुपये मात्र का खर्च आया था। 2024 शताब्दी वर्ष होने के कारण इस वर्ष पूजन समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अनुमानित खर्च 25 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। प्रथम पूजन के दिन से ही सभी अमड़ापाड़ा ग्रामीण भक्त अपने-अपने घरों को लाइट लगा कर सजावट करेंगे। फंड की व्यवस्था को लेकर कई भक्तों ने अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इसी क्रम में आदित्य फ्यूल स्टेशन, अमड़ापाड़ा की ओर से दुर्गा माता की प्रतिमा निर्माण में सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं, मंदिर निर्माण को लेकर राहुल भगत व उनके सहयोगियों की ओर से आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। मौके पर अमड़ापाड़ा पूजा समिति के सदस्यों के अलावा गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी विस क्षेत्रों में होने वाले चुनावी यात्रा, जनसभा कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा तैयार करने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनावी यात्रा, जनसभा कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा तैयार करने को लेकर शुक्रवार को शहर के कांग्रेस भवन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की उपस्थिति में विशेष बैठक किया गया। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से यह निर्णय लिया गया कि सामने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए गठबंधन धर्म पालन करना है। बैठक में प्रदेश नेतृत्व की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि 03 से लेकर 10 अगस्त तक प्रत्येक पंचायत सचिवालय में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर 21 से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये के लिए फॉर्म भरने में सहयोग करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या को पंचायत स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्तागण निदान करेंगें। बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, मुखिया आबूताहेर शेख, गुलाम रसूल, ऐनुल हक, यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर आनसरुल हक, रामविलास महतो, पलाश शेख, जलालुद्दीन शेख, नईमुद्दीन शेख, फरमान अली, आनुकूल शेख, सेतारुल शेख, असीकुल शेख, मंसूर शेख, जियाउल शेख, हैदर अली सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।
उमवि में चोरी
पाकुड़/संवाददाता। मु़फ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधाईपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है। प्रधानाध्यापक रोहित मंडल ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार सुबह जब विद्यालय गया तो विद्यालय में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। वहीं जब विस्तृत रूप से देखा गया तो स्कूल के कंप्यूटर रूम, किचन सहित क्लास रूम का ताला तोड़ दिया था। चोरों ने बैटरी, बर्तन के अलावा शौचालय में लगे पीतल का नल भी लेकर भाग गए। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर अभिभावक मौजूद हुए और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
बंद खदान में डूबने से व्यक्ति की हुई मौत
पाकुड़/संवाददाता। मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बंद पत्थर खदान में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि टुडू के रूप में की गई है। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।