16 अवैध टिकट, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक मॉनिटर और एक पोको कंपनी का मोबाइल मिला
महेशपुर/संवाददाता। अवैध रेलवे टिकट बुकिंग करने मामले को लेकर आरपीएफ की टीम ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के हटियापाड़ा स्थित अब्बास मोबाइल सेंटर में औचक छापामारी की। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप यादव कर रहे थे। टीम ने दुकान मालिक रक्तिम शेख से पूछताछ करते हुए उसके कंप्यूटर एवं मोबाइल की जांच की। जांच के दौरान 16 अवैध टिकट, एक सीपीयू , एक प्रिंटर, एक मॉनिटर एवं एक पोको कंपनी का मोबाइल मिला जिसे जब्त कर लिया गया। दुकान मालिक रक्तिम शेख को भी गिरफ्तार कर ले गयी। मामले को लेकर इंस्पेक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि आईआरसीटी से शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान से अवैध तरीके से रेलवे का टिकट ज्यादा रुपया लेकर बनाया जा रहा है। इसी सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी टीम में आरपीएफ के अजूबा राम एवं जितेंद्र कुमार साह शामिल थे। उन्होंने बताया कि आईआरसीटी के द्वारा रेलवे का जनरल टिकट बनाने का लाइसेंस दिया जाता है। लेकिन कुछ दुकानदार फर्जी आईडी बना कर रिजर्वेशन तक का टिकट बना कर आम लोगों से अधिक रुपया वसूली करते हैं। वहीं क्षेत्र में पहली बार आरपीएफ की छापेमारी से अवैध टिकट बनाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी का वितरण
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत पशु चिकित्सा कार्यालय में रविवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पांच किसानों के बीच 25 बकरी का वितरण किया गया। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी कलीमुद्दीन ने कहा कि योजना के माध्यम से किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन ने कहा कि क्षेत्र के हर किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार योजनाएं चला रही हैं। उसे धरातल पर सफल बनाने के लिए सभी किसानों को कार्य करना होगा। मौके पर झामुमो उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, मुताहर शेख, बाबू शेख, जोशिम शेख, बोकुल शेख, सपाटुल शेख आदि मौजूद थे।
कस्तूरबा की लापता छात्राएं दुमका रेलवे स्टेशन से बरामद
-सीसीटीवी फुटेज को डीएसई ने खंगाला
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत घाघरजानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से बीते शनिवार से लापता दो छात्राओं को परिजनों की मदद से पुलिस ने दुमका रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। जिसके बाद परिजनों के साथ-साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। अब पुलिस दोनों छात्राओं का मेडिकल जांच करा कर कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि दोनों का मेडिकल टेस्ट करा कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गौरतलब हो कि घाघरजानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से शनिवार की अहले सुबह दो छात्राओं ने पिछले गेट का दरवाजा का ताला खोल लापता हो गई थीं। गौरतलब हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ रही दो छात्राओं के विद्यालय से निकल कर लापता हो जाने के मामले में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है। विभाग अभी इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद विभाग ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। उधर पुलिस ने शक के आधार पर हिरणपुर थाना क्षेत्र व साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़का को पूछताछ के लिए थाना लाया है। वहीं पुलिस दोनों नाबालिक लड़कों से खबर भेजे जाने तक पूछताछ कर रही है। छात्रा विद्यालय की चहारदीवारी से निकली कैसे, पीछे का गेट खुला कैसे जबकि गेट की चाबी दिवा-रात्रि गार्ड के पास सुरक्षित रहता है। पर चाबी के बिना गेट खुला कैसे, अगर खुला गेट तो किसके आदेश पर यह सारा सवाल चर्चा का विषय है। फिर भी बीते शनिवार को अंदर मे लगे सीसीटीवी फुटेज को डीएसई के द्वारा खंगाला गया है। परंतु कोई साफ फुटेज नहीं आने के कारण गतिविधि का पता नहीं चल पाया।
दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। दुर्गा पूजा थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने अध्यक्षता की। दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही साथ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सभी पूजा समिति हरेक गतिविधि पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई बार त्योहार के मौके पर कुछ शरारती लोग इसमें विघ्न उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। सभी लोगों को अफवाह से बचने और किसी प्रकार की अफवाह फैलती है तो उसकी सूचना तुरंत थाना में दें। बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। मौके पर एसआई अजंता महतो, नारायण भगत, मंटू भगत, तनवीर अली, मजहर अली, सौकत, लियाकत, दशरथ भगत, मुखिया गया लाल देहरी आदि मौजूद थे।