- संबंधित अधिकारियों को दिये गये कई निर्देश
जसीडीह/संवाददाता। डीआरएम आसनसोल डिवीजन के निर्देश पर डिवीजन विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की गठित टीम ने श्रावणी मेला की तैयारियां को लेकर शुक्रवार को जसीडीह, वैधनाथ धाम एवं देवघर स्टेशनों का निरीक्षण कर जायजा लिया। डिवीजन के टीम में सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, सीनियर डीइएन टू वंदना कुमारी, सीनियर डीएससी राहुल राज, सीनियर डीइइ ए डींडा, एसीएम बीके चौधरी, एके जायसवाल आदि ने रेल प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला के दौरान कांवरियां यात्रियों को मुहैया कराये जाने वाले सुविधाओं जैसे विश्रामालय, पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, लाइट आदि का निरीक्षण किया। साथ ही जहां कुछ कमी पाई गई उस जगह तत्काल व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिए। ताकि श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया यात्रियों को जसीडीह, वैद्यनाथधाम, देवघर आदि स्टेशनों में ट्रेन यात्रा के क्रम में किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, टी आई यूके चौधरी, प्रहलाद कुमार बरनवाल, एएनएन पिंटू कुमार, सीएचआई धीरेन्द्र गोप, आरपीएफ जसीडीह इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, आईडब्ल्यू रामायण सिंह, सीआईटी जी ए के निराला, एसएस ई इलेक्ट्रिक रंजनी गंधा, सीटीआई ऋषिदेव कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं एसआरपी धनबाद मनोज स्वर्गीयारी ने श्रावणी मेला को लेकर विभिन्न जिलों आदि से ड्यूटी के लिए जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों के लिए आये पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को कांवरियों यात्रियों की सुरक्षा सुविधाओं आदि को ब्रीफिंग कर कई दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएस आरपी जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर सह जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी तारिक अनवर आदि पुलिस पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मीगण उपस्थित थे।
सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने पहुंचे विभागीय एसडीओ, ग्रामीणों से की वार्ता
- ग्रामीणों ने की जल्द सड़क निर्माण की मांग
चितरा/संवाददाता। चितरा के सहरजोरी में विधायक रणधीर सिंह की अनुसंशा पर स्वीकृत पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से सहरजोरी भूमिहार टोला होते हुए आदिवासी टोला तक आरईओ सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों एवं ग्रामीणों की समस्या को जानने शुक्रवार को विभागीय एसडीओ शोभा मुर्मू, सहायक अभियंता अजय किस्कू, विधायक के अनुज राजीव सिंह, संवेदक मंटू सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि सेंटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज हेंब्रम आदि ग्रामीणों से वार्ता के लिए आदिवासी टोला पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो देरी को लेकर एसडीओ के समक्ष अपनी समस्या रखी। इस संबंध में ग्रामीण शिवचरण टुडू, जवाहर टुडू, बाबुश्वर टुडू, बालेश्वर टुडू, सुजीत किस्कू, राजू टुडू, शनि टुडू, कालेश्वर हेंब्रम, दुलैरी देवी, चरकी किस्कू, सीतामुनी हांसदा, पार्वती किस्कू आदि ने कहा कि हमारा गांव के चारों ओर से एक भी आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है, वहीं एक ओर सड़क का नक्शा है तो वहां वन विभाग की जमीन आड़े आ जाती है, जिससे हमलोगों को पक्की सड़क नहीं होने के कारण मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए काफी असुविधा होती है। खासकर बारिश के मौसम में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाय या फिर किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना पड़े तो गांव सड़क विहिन के वजह से जान बचाने पर भी आफत आ जाती है। ग्रामीणों ने मांग किया कि सबसे पहले वन विभाग से स्वीकृति के बाद जल्द से जल्द सहरजोरी मुख्य सड़क तक पक्की सड़क बनाई जाय। उसके बाद गांव की गली में सड़क निर्माण शुरू हो, ताकि हम ग्रामीणों को पगडंडी और कच्ची रास्ते से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर विभागीय एसडीओ शोभा मुर्मू ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चार सौ मीटर तक वन विभाग की जमीन स्वीकृत सड़क पर आती है, उसके लिए जमीन की उपलब्धता के लिए विभाग से अनुसंशा की गई है। कहा कि बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जायेगी। इस दौरान एसडीओ ने संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर फुलमुनी टुडू, भूगी मुर्मू, चंपा मरांडी, पकलू सोरेन, मोनिका मुर्मू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
जल्द होगा बीएसएनएल कार्यालय गुलजार
- व्यवस्था में अविलंब होगा सुधार : महाप्रबंधक
मधुपुर/संवाददाता। अब जल्द ही बीएसएनएल कार्यालय के व्यवस्था में सुधार होगा। इसके लिए अधिकारियों ने पहल करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी करने से लोगों का झुकाव बीएसएनएल की तरह हो रहा है। लोगों द्वारा अन्य कंपनियों से अपने नंबर को पोर्ट करते हुए बीएसएनएल के सेवा लेने के लिए कार्यालय दौड़ रहे हैं, लेकिन मधुपुर में बीएसएनएल का हाल बहुत ही बेहाल है। मधुपुर की लचर बीएसएनएल की व्यवस्था को अवगत करते हुए दूरसंचार सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य कन्हैयालाल कन्नू ने धनबाद बीएसएनएल महाप्रबंधक विनोद कुमार झा से दुरभाष पर बात करते हुए बताया कि मधुपुर टेलीफोन एक्सचेंज में बीएसएनल का एकमात्र टावर जो है, पिछले दो साल पहले केवल तार अज्ञात लोगों ने काट लिया था, जो कि आज तक नहीं बन पाया है। जिसके कारण लोग बीएसएनएल सेवा से वंचित है। वर्तमान में एकमात्र टावर कुंडू बंगाल में चल रहा है। जिसकी क्षमता काफी कम है। इस पर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही बीएसएनएल सेवा को दुरुस्त कर दिया जाएगा। ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए उचित कदम उठाया जाएगा।
पंकज सिंह भदौरिया भाजपा जिला महामंत्री सहित सभी पदों से मुक्त
- भाजपा जिला अध्यक्ष ने जारी किया पत्र
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने पंकज सिंह भदौरिया को भाजपा जिला महामंत्री सहित सभी पदों से मुक्त कर दिया है। इस बाबत पंकज सिंह भदौरिया को जारी पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिला महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व में रहते हुए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कथित व चर्चित अपने को प्रत्याशी समझने वाले के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जो पार्टी नीतिगत नहीं है। मेरे पास लगातार आरोप आ रहा है कि जिला में मेरे बिना अनुमति के कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसकी सूचना मुझे कभी नहीं दी जाती है। आपके चलते जिला कार्यकर्ताओं में विरोध है। आपने पार्टी को दिग्भ्रमित करने का काम किया है और पार्टी अनुशासन को तोड़ने का काम किया है। अत: आपको जिला महामंत्री सहित अन्य दायित्व से मुक्त किया जाता है। उनसे दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
मारपीट व छिनतई में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ़ गाँव निवासी सगीर शेख ने मोहल्ले के इनामुल हक, फुरकानूल हक, एहतासमूल हक, इरफानूल हक तथा नेमुवाबाद गांव का जफरुद्दीन शेख पर जान मारने की नीयत से मारपीट करने व छेड़खानी समेत छिनतई का मामला मधुपुर थाना मे दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें उनकी बेटी जख्मी हो गई। आरोपियों ने उसके बेटी के गले से चांदी की सिकड़ी छीन लिया। मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
महिला के साथ मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के चांदवारी मोहल्ला निवासी सीमा देवी ने मोहल्ले के ही विश्वनाथ रजवार, प्रकाश रजवार, बबलू रजवार, गंगा रजवार व मंजू देवी पर एकजुट होकर घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित एक मत होकर घर में घुसकर मारपीट करने लगा। जान मारने की नीयत से लोहे के रड से सिर पर मारकर धायल कर दिया। घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए गले से चांदी की सिकड़ी छीन लिया। जाते समय सभी घर में आग लगा कर जलाकर मार देने की धमकी दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जल सहिया संघ ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
चितरा/संवाददाता। पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के जल सहियाओं द्वारा शुक्रवार को सहरजोरी स्थित विधायक आवास पर अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। जल सहियाओं ने कहा कि पिछले छह माह से राज्य सरकार हम जल सहियाओँ का प्रोत्साहन राशि रोकी रखी है। इसके अलावा राज्य सरकार मानदेय भी नहीं बढ़ा रही है। प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से हम सभी को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही कहा कि हम सभी राज्य सरकार की दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हैं और क्षेत्र में आम लोगों के हित में काम भी करते हैं, लेकिन सरकार हम सभी की सेवा नियमित नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जल सहियाओ की मांगें जायज है क्योंकि ये सभी जमीन पर काम करने वाले हैं। कहा कि हमारी पिछली भाजपा की सरकार में एक हजार मानदेय दिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले मार्च महीना से मानदेय पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के पटल पर जोरदार तरीके से जल सहियाओं की मांग को रखा जायेगा और मानदेय 20 हजार के साथ साथ 20 लाख का बीमा एवं सेवा 65 वर्ष तक के लिए मांग की जायेगी। मौके पर दर्जनों जल सहिया मौजूद थे।