मतदान के बाद हार जीत के आंकड़े बाजी में दिन भर जुटे रहे प्रत्याशी व उनके समर्थक
जामताड़ा। संवाददाता। दूसरे और अंतिम चरण में जामताड़ा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर के हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने हार जीत का आंकलन करना शुरू कर दिया है। मतदान संपन्न होने के बाद से प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटो का आंकलन करने में लग गए हैं। हालांकि चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आना है। लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक उन्हें अभी से जीत की बधाइयां देने में लगे हैं। मतदान से पहले जहां प्रत्याशी मतदाताओं को मनाकर अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मेहनत करते रहे। वहीं अब मतदान होने के बाद उन्होंने केन्द्रों पर डाले गए वोटो के रिकॉर्ड मंगवाने शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशियों ने मतदान संपन्न होने के साथ ही गुरुवार को अपने-अपने समर्थकों से उनके केंद्रों पर पड़ी वोट का पूरा रिकॉर्ड मंगवाया है, ताकि उसे यह अंदाजा लगाया जा सके कि केंद्र पर कितने वोट डाले गए हैं। उनमें कितने वोट उन्हें और कितने अन्य प्रत्याशियों को मिले हैं। गुरुवार को सुबह से ही सभी प्रत्याशी खासकर कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसी कार्य में लगे दिखाई दिए।
अपनी अपनी जीत का कार्यकर्ता कर रहे आंकलन
प्रत्याशियों के समर्थक गुरुवार को सुबह से ही प्रत्याशियों के निर्धारित स्थान पर पहुंच गए और अपने-अपने केंद्रों के बारे में जानकारी देने लगे। कोई अपने केंद्र पर 40 से 50 प्रतिशत तो कोई 60 से 70 प्रतिशत का अनुमान लगाकर आंकड़ों के साथ पहुंचा। एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के अलावा क्षेत्र में लोग भी राजनीतिक दलों की हार जीत को लेकर अपने-अपने अनुमान लगाते नजर आए। पूरे दिन ग्रामीणों के बीच भी इसी तरह की चर्चा होती रही।
चाय दुकानों पर होती रही हार जीत की समीक्षा
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चाय की दुकानों व सार्वजनिक स्थानों के अलावा गांव में चौपाल पर पूरे दिन इसी बात को लेकर चर्चा रही। इतना ही नहीं बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के कुछ समर्थक तो हार जीत पर शर्त भी लगाने को तैयार दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को जीताकर जीत की बधाई देने में लग रहे। वही जेएलकेएम, सीपीआईएम, एनसीपी एवं अन्य दलों के साथ स्वतंत्र प्रत्याशियों ने भी अपने प्रमुख लोगों से हार जीत को लेकर एक-एक बूथ पर पड़े वोट के विषय में जानकारी ली।
देवलेश्वर धाम में विशेष पूजा का हुआ आयोजन
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर धाम स्थित राधा गोविंद मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया। मंदिर के पुजारी जियाराम ठाकुर के सानिध्य में राधा गोविंद जी का वैदिक रीति रिवाज से फल, फूल, मालपुआ, खीर पूी आदि नैवेद्य अर्पण कर पूजा अर्चना किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस दौरान मधुसूदन अधिकारी, हलधर झा आदि स्थानीय कलाकार तथा श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन एवं भोग आरती करते हुए भगवान का जयकारा लगाया। इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित महिला पुरुष भक्त वैष्णव भक्ति रस में झूमते रहे। कार्यक्रम के अंत में भक्त वैष्णवों के बीच प्रसाद वितरण किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान में नीरद वरण झा, दीनबंधु दास, संजीव कुमार चक्रवर्ती, विजय कुमार सिंह, अजीत कुमार पाल, हाराधन कर, दुलाल मंडल, समीर कुमार नंदी, प्रदीप चंद्र कर, भुवन चंद्र झा, विजयानंद झा, राणा प्रताप सिंह, सुकुमार मंडल, मधुसूदन सेन समेत आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे।
भगवान कार्तिकेय की मूर्ति का हुआ विसर्जन
श्रद्धालुओं ने उल्लास व भावुकता भरे माहौल में भगवान कार्तिकेय को दी विदायी
बिंदापाथर। संवाददाता। कार्तिक पूजा के मौके पर भगवान कार्तिकेय की मूर्ति विसर्जन करने का सिलसिला गुरुवार सुबह को भी जारी रहा। श्रद्धालुओं ने उल्लास और भावुकता से भरे माहौल में भगवान कार्तिकेय को विदाई दी। गांव के निकटस्थ जलाशय में प्रतिमा विसर्जन के समय काफी भक्ति एवं उत्साह का माहौल दिखाई दी। पांच दिन तक मंदिर परिसर एवं आसपास के इलाके के लोग काफी उत्साहित रहे। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सिमलडुबी पंचायत अन्तर्गत चड़कमारा गांव के कार्तिक मंदिर में पुरोहित रविन्द्र नाथ झा के सान्निध्य में पूजा अर्चना के साथ साथ कलश एवं मूर्ति विसर्जन किया गया। विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने कार्तिक भगवान का श्रृंगार किया तथा भक्ति और उल्लास के साथ एक दूसरे को सिंदूर लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। चड़कमारा गांव के निकटस्थ जलाशय में अश्रुपुरित आंखों से दी गई। भगवान कार्तिकेय की विदाई। आसछे बोछर आबार होबे की धुन में किया गया प्रतिमा का विसर्जन। विसर्जन के उपरान्त श्रद्धालुओं के बिच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पूजा कमेटी के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।
तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौके पर ही हुईं मौत
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ प्रखंड के कठबरारी गांव की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया। महिला के साथ दो बच्चे सुबह स्नान करने के लिए गांव के ही नजदीकी तालाब में गए हुए थे। इस दौरान महिला के साथ गए दोनों बच्चे सगे भाई-बहन तालाब में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चें की पहचान पिता सुभाष मंडल के पुत्र सोनू कुमार उम्र करीब 3 वर्ष, पुत्री सरस्वती कुमारी उम्र करीब 2 वर्ष है। अपनी मां सबिता देवी के साथ दोनों बच्चे नहाने के लिए गए थे। वही मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब में अपनी मां के साथ दोनों बच्चे नहाने गए थे। इस दौरान यह घटना हो गई। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बच्चे की मां कपड़े धोने में व्यस्त हो गई। इस दौरान बच्चे कब आंखों से ओझल हो गए, यह उन्हें पता भी नहीं चला। बच्चों की लाश जब तालाब में तैरते हुए नजर आया तो हो हल्ला होने लगा। इसके बाद सैकड़ो ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े। तब जाकर देखा तो लोगों के होश उड़ गए। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना के पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और अनुसंधान में जुट गई। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है।
चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की धड़कनें हुई तेज
बिंदापाथर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते ही नाला विधानसभा क्षेत्र सहित जामताड़ा जिला में जहां पदाधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं संभावित परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ताओं के धड़कन तेज हो गया है। जानकारी हो कि नाला विधानसभा क्षेत्र में इस बार सर्वाधिक 80.30 फीसदी मतदान होने से जामताड़ा जिला प्रशासन के साथ साथ सभी दलों के नेता-कार्यकर्ताओं में भी खुशी का इजहार करते हुए मतदाताओं को साधुवाद दिया है। अब सिर्फ चुनावी नतीजा जानने के लिए क्षेत्र के लोगों को 23 नवम्बर का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र में नाला प्रखंड के अलावा कुंडहित और फतेहपुर शामिल है। ज्ञात हो कि मतदान समाप्त होने के बाद से टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक में एग्जिट पोल को लेकर जारी भविष्यवाणी से कतिपय नेता कार्यकर्ताओं की नींद उड़ गई है। वे बेचैन होकर अब मतदान संबंधी जोड़ घटाव करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए गांव पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता की आवाजाही जारी है। साथ ही साथ संभावित चुनाव परिणाम को लेकर कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल भी बनने लगा है। मालूम हो की टीवी, अखबार, सोशल मीडिया और प्रशासन की ओर से लगातार किए गए प्रचार प्रसार से मतदाताओं में जागरूकता पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। साथ-साथ लोकतंत्र के इस महापर्व के महत्व को समझते हुए मतदाताओं में तन-मन से मताधिकार का प्रयोग किया है। नतीजतन लोभ लालच और किसी के झांसे में न आकर उन्होंने स्वतंत्र रूप से अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया है। फिलहाल मतगणना स्थल में बतौर एजेंट भागीदारी निभाने के लिए इंडी और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
सहिया साथी की हुई मासिक समीक्षा बैठक
नाला। संवाददाता। गुरुवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी के निर्देश के आलोक में सहिया साथी की मासिक बैठक हुई। इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, बीपीएम जितेंद्र कुमार, पप्पू तथा बीटीटी अंजू माजी ने सभी सहिया साथी को विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, बहू पति सम्मेलन, लेप्रोसी प्रोग्राम, एमडी, आईडीए एवं एनीमिया मुक्त भारत की रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए कार्य योजना तथा लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि सास, बहू, पति सम्मेलन प्रत्येक गांव में सुनिश्चित करना है। इसके अलावा एमआर टीकाकरण की भी समीक्षा की गई। इस दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी, एएमबी, एफपी, पीएनसी आदि की प्रगति समीक्षा की गई।
आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
नाला। संवाददाता। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र पहाड़गोड़ा, किस्टोपुर, टेसजुड़िया, सरेशकुंडा सहित विभिन्न जगहों में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी की देखरेख व पर्यवेक्षण में सारी गतिविधियों की गई। इस दौरान सामुदायिक चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रकार के रोगी का उपचार किया गया। मालूम हो कि इस शिविर का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ करना एवं समाज को बीमारियों से मुक्ति दिलाना है। मौके पर सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
जामताड़ा। संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ गुरुवार को जामताड़ा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जामताड़ा एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर जामताड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसका कांड संख्या 221/2024 इरफान अंसारी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के लड़कियों से संबंधित आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया था। इसी को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस बस व पैसेंजर बस में टक्कर
फतेहपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताराबाद पेट्रोल पंप के समीप दो बसों के टक्कर से दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिसमें गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जामताड़ा भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनाव ड्यूटी से साहिबगंज से रांची वापस लौट रही पुलिस की बस ताराबाद पेट्रोल पंप के समीप एक पैसेंजर बस से टकरा गई, जिससे दोनों बसों के लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए। लोगों के अनुसार जामताड़ा जा रही पैसेंजर बस ताराबाद पेट्रोल पंप के समीप यात्री उतारने के लिए एकाएक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रही पुलिस बल सवार बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पैसेंजर बस के कई यात्री घायल हो गए, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं पुलिस बस के छह जवान भी घायल हो गए हैं, जिनके नाक, मुंह, पैर आदि में चोटें आई है, जिनका इलाज फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं पैसेंजर बस के घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस से जामताड़ा भेजा गया। इधर घटना की सूचना पाकर फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों बसों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।
सड़क दुर्घटना में दो घायल
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर करमदहा सड़क पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोधरिया गांव के समीप तीखी पर बीते रात्रि बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज सीएचसी नारायणपुर में किए जाने के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया। घटना के बारे में बता दें कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बनकाठी-2 गांव के जागो कोल के 33 वर्षीय पुत्र अशोक कोल और दीपनारायण सिंह के 21 वर्षीय पुत्र पवन सिंह नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुटाहा गांव से अपने घर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के लोधरिया गांव के समीप तीखी मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों बाइक से गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज सीएससी नारायणपुर में किए जाने के बाद अशोक कोल को गंभीर चोटें रहने के कारण उसे धनबाद रेफर कर दिया।
विधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों के किस्मत पर है कड़ा पहरा, 23 को खुलेगा पिटारा
मतदान समाप्ति के उपरांत अब सभी की नजर मतगणना पर टिकी
जामताड़ा। संवाददाता। मतदान समाप्ति के उपरांत अब सभी की नजर मतगणना पर टिकी हुई है। जामताड़ा और नाला विधानसभा के लिए जामताड़ा के कटंकी स्थित पॉलिटेक्निक भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी पॉलिटेक्निक भवन में स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, जहां पर मतदान के बाद जिले भर के ईवीएम को रखा गया है। चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रत्याशियों के किस्मत पर अर्ध सैनिक बलों का कड़ा पहरा है। पूरे परिसर में जगह-जगह पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। छत से लेकर चाहरदिवारी के चारों ओर सुरक्षा बल के जवान निगरानी कर रहे हैं। वहीं मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बाहर से निगरानी रखी जा रही है। मुख्य द्वार के समक्ष सभी पार्टी के अलग-अलग टेंट बने हुए हैं, जहां पर 24 घंटे संबंधित पार्टी के कार्यकर्ता निगरानी में लगे हुए हैं। दुमका रोड मुख्य मार्ग पर रिफ्रैक्ट्री से पॉलिटेक्निक कॉलेज करीब 1 किलोमीटर का रास्ता है। इस रास्ते पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ी करने के लिए जगह निर्धारित किया गया है। शनिवार को मतगणना के दिन यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ होने वाली है। उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मतगणना केंद्र में जामताड़ा विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं, जबकि नाला विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना को लेकर शनिवार का दिन काफी रोमांच भरा रहेगा। उतार-चढ़ाव के बीच कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक होगा। प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, प्रत्याशी, कार्यकर्ता सभी अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारी में लगे हुए हैं।
कचरा प्रबंधन की बड़ी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से की अपील
मिहिजाम। संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ी में कचरा प्रबंधन के लिए बनाया गया बड़ा बिल्डिंग तैयार हो गया है, लेकिन इसके बावजूद कचरा सड़क किनारे फैला हुआ है। यह समस्या लगभग 3-5 साल से चली आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए बिल्डिंग में सभी कचरा जमा किया जाना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत कचरा सड़क किनारे फैलाया जा रहा है। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और बदबू से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद मिहिजाम से अपील की है कि वे अविलंब सभी कचरा को कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए बिल्डिंग में ही जमा करें। इससे सड़क किनारे कचरा फैलने से बचा जा सकता है और लोगों को परेशानी नहीं होगी। इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए और कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए बिल्डिंग का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।