देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के कई मायनों में खास है। ऐसे में इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहे।
मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है। साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग पॉइंट के दोनों पंडाल में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके अलावे कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कांवरिया पथ व रुटलाइन में इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यक अनुसार पानी के फुहारों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बाबा मंदिर व आसपास की क्षेत्रों का एसडीओ ने किया निरीक्षण
- तैनात अधिकारियों को दिये कई निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अहले सुबह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल ने रुटलाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबा मंदिर, क्यू कॉम्प्लेक्स मंदिर प्रांगण, फुट ओवरब्रिज, संस्कार मंडप, नेहरूपार्क के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर कतारबद्ध जलार्पण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्पाईरल की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ स्वच्छ शौचालय, पेयजल की दुरुस्त सुविधा हेतु विभिन्न बिंदुओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने कतारबद्ध जलार्पण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि सुलभ और सुरक्षित जलार्पण श्रद्धालु कर सके।
श्रावणी मेला का दूसरी सोमवारी आज, प्रशासन की अग्निपरीक्षा
- बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला का दूसरी सोमवारी आज है। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन शनिवार से ही व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गई।कहा जाय तो भीड़ को नियंत्रित करना जिला प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा देने ने समान होगी। पिछले सोमवार और सावन मेला के पहले दिन ही भीड़ बरमसिया मोड को पार कर आगे बढ़ने लगी थी, लेकिन जलार्पण में तेजी लाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया तब जाकर भीड़ को नियंत्रित कर बीएड कॉलेज से अनवरत जलार्पण कराया गया। कावंरिया पथ में जिस तरह के केसरिया लहर बाबानगरी की ओर बढ़ रही है इससे स्पष्ट है सोमवार को बाबा मंदिर में शिव भक्तों की अपार भीड़ होगी। उपायुक्त ने सभी दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी को मुस्तैद रहकर भीड़ को सुव्यवस्थित जलार्पण कराने का निर्देश भी जारी किया है। वही बाबा मंदिर में जलार्पण को लेकर मंदिर प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ताकि मंदिर सुगमता से जलार्पण कराकर भक्तों को उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया जा सके। इतना ही यातायात व्यवस्था को लेकर मंदिर की ओर जाने वाले मार्गो पर रविवार सुबह से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए पुलिस बलों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। कावंरिया पथ स्थित होल्डिंग प्वाइंट में भक्तों को रोकने के साथ साथ मनोरंजन की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।
रुट लाइन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
- होल्डिंग पॉइंट की सुविधाओं व रुटलाइन की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला के अवसर दूसरी सोमवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन का निरीक्षण किया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया, ताकि श्रावणी मेला के दौरान चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में कार्यरत रहें।
निरीक्षक के क्रम में उपायुक्त ने पैदल निरीक्षण कर बीएड कॉलेज, सरकार भवन मोड़, बरमसिया, काली बाड़ी, सिंघवा मोड़, काली बाड़ी चौक, कुमैठा स्टेडियम, बरमसिया चौक क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के अलावा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कि विनम्रता व भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें।
इस दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर आशीष अग्रवाल, गोपनीय प्रभारी जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता की टीम सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर निगम की टीम, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखें विशेष ख्याल : उपायुक्त
- समन्वय बनाकर कर्तव्यों का निर्वहन करें पुलिस पदाधिकारी : एसपी
- मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया गया ब्रीफ
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, के दूसरी सोमवारी के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बीएड. कॉलेज प्रांगण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों को सामूहिक रूप से ब्रीफ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो चुके हैं। ऐसे में क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो। भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के ऑफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रित्विक श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत
देवघर/संवाददाता। सड़क हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में शनिवार कि देर रात हो गई। मृतक का 48 वर्षीय छोटेलाल बेसरा उर्फ जीतन है जो मधुपुर थाना इलके के सुग्गा पहाड़ी का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि कि शनिवार कि शाम को छोटेलाल जगदीशपुर घर का राशन लाने गया था। पैदल ही घर लौट रहा था उसी दौरान एक अंज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। रात को करीब 9.30 बजे उसे इलाज के लिए सदर लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दें दी गई है।
खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से किशोर की मौत, पिता घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपासिया गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई वही बचाने के चक्कर में उसका पिता भी घायल हो गया। मृतक का नाम 17 वर्षीय बबलू कुमार पिता इंदर पंजियारा है। घटना के बाबत बताया जाता है कि बबलू ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहा था। खेत के के बगल से पटवन के लिए लगाया गया मोटर का तार गुजरा हुआ था। खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे मोटर का तार हटाने को कहा। उपरांत वह तार हटाने चला गया उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने गए उसके पिता भी करंट की चपेट में आ कर घायल हो गए। आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़े और दोनों को बिजली के तार से अलग किया। उपरांत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में घायल उसके पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
श्रावणी मेला ड्यूटी करने आये जमादार को कुत्ते ने किया जख्मी
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला ड्यूटी के दौरान कुत्ते ने एक जमादार को काट लिया। उसके साथ ड्यूटी कर रहे साथी ने इलाज के उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के उपरांत उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जमादार का नाम जयनारायण प्रसाद मेहता है जो हजारीबाग जिला के पबरा का रहने वाला है। वर्तमान में लातेहार जिला में उसकी पोस्टिंग है। वह श्रावाणी मेला में ड्यूटी करने देवघर आया है। बताया कि रविवार कि सुबह वह नंदन पहाड़ स्थित ओपी नंबर 15 में ड्यूटी करने जा रहा था। उसी दौरान अचानक एक कुत्ता उसके ऊपर झपट पड़ा और बाएं पैर में काट लिया।
साइबर ठगी के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक को दबोचा
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके से साइबर ठगी के आरोप में मध्यप्रदेश की शहडोल साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी का नाम विकास कुमार वर्णवाल पिता दयानंद वर्णवाल है जो बरमसिया इलाके का रहने वाला है। बताते दें कि पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश के शहडोल साइबर सेल की पुलिस दल में शामिल विनोद सिंह, पवन कुमार शुक्ला, रौशन कुमार सहित अन्य कर्मी साइबर ठगी के मामले में आरोपी की तलाश में जुटे थे। नगर थाना के सहयोग से रविवार को छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। बताया जाता है कि उसके पास से जो मोबाइल मिला है उससे शहडोल के रहने वाले एक व्यक्ति से लगभग एक लाख रुपए की ठगी की गयी है। समाचार लिखे जाने तक शहडोल पुलिस आरोपी का मेडिकल करा कर ट्रांजिट रिंमाड पर ले जाने में जुटी थी।
रिंमाड पर लिये गये आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद
देवघर/संवाददाता। कुंडा पुलिस ने रिमांड पर लिये गये एक आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद किया है। बताते चलें कि कुंडा थाना पुलिस ने कांड संख्या 83/24 के आरोपी करणीबाग निवासी राजा तुरी को 48 घंटे के लिये रिमांड पर लिया था। उससे कड़ाई से पूछताछ करने के उपरांत उसने घर में रखे देसी कट्टा को बरामद करा दिया। बताते चलें कि कुंडा थाना क्षेत्र के घौड़दौड़ा एवं पांडेय मोड़ के पास रंगदारी की मांग को लेकर बीते 30 मई को फायरिंग किये जाने की घटना घटी थी। तीन बाइक सवार बदमाशों ने इसे घटना को अंजाम दिया था। इसे लेकर घोड़दौड़ा निवासी अनंत कुमार मिश्रा ने कुंडा थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस अनुसंधान में राजा तुरी का भी नाम आया था। घटना के कुछ दिन बाद ही राजा तुरी ने कोेर्ट में सरेंडर कर दिया था।
दुष्कर्म के प्रयास को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना में दुष्कर्म के प्रयास को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दर्ज करायी है। मामले में महिला ने अपने गांव के ही एक युवक को आरोपी बनाया है। कहा है कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह किसी तरह से अपने आपको बचाकर उसके चंगुल से भाग निकली। इधर मामला दर्ज कर देवीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मारपीट के दो आरोपियों के साथ एक वारंटी गया जेल
देवघर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर पुलिस ने मारपीट के दो आरापी सहित एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गये मारपीट का आरोपियों में बचनदेव यादव और मिथिलेश यादव का नाम शामिल है। वहीं फरार चल रहे चितरपोका गांव के वारंटी मुस्ताक अंसारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मवेशी चराने के विवाद में मारपीट
देवघर/संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के रढिया गांव में मवैशी चराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हो गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में रमन राउत, राजकुमार राउत और हलधर राउत के नाम शामिल है। ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा तीनों को इलाज कर छुट्टी दे दिया। घटना के संबंध में घायल रमन राउत ने बताया कि वह अपने मनवेशियों को लेकर चराने के लिए गया था। उसी दौरान बगल गांव के लोगों के द्वारा गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो वे लोग हरवे हथियार के साथ वहां पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी रिखिया थाना पुलिस को होते ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जमीन विवाद में मारपीट
देवघर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के छोट बहियारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भी मारपीट हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायल अजय यादव ने बताया कि वह अपने जमीन पर गया था। उसी दौरान पाटीदार के द्वारा गाली गलोज करना शुरू कर दिया। जब उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो लाठी- डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और लड़ाई को शांत करा कर अजय यादव को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया।
कांग्रेस के सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ
देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले में कांवरियों की सेवा एवं प्राथमिक उपचार के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विलियम्स टाउन सरकार भवन मोड़ पर सेवा शिविर लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में संचालित इस सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा तथा पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि कांग्रेस सावन में लगातार शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करती है। इसमें कार्यकर्ताओं के साथ सेवा दल की अहम योगदान रहता है। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस का सेवा भाव हमेशा चलते रहता है। कांग्रेस का सेवा शिविर यहां के साथ पूर्व के स्थान खिजुरिया में चलाने जाने की बात कही। कार्यक्रम में सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश मालवीय, संजीव झा, महेश मणि द्वारी,धर्मेंद्र सिंह, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव,गणेश दास,डा अनुप, रवि बर्मा, कुमार बाबा,शैफ दानिश, विकास राउत, सूरज सिंह,अजय कृष्ण भारती, सदाशिव राणा,सेवा दल के सुखदेव दास,राजू राउत, अनंत नारायण देव, सत्यपाल केशरी, समाजसेवी जनार्दन प्रसाद सिंह, डॉ अर्जुन सिंह, डीके राय, रविन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
जूनियर सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में
देवघर को एक और मेडल
- सौम्या को शानदार प्रदर्शन के लिए किया जाएगा सम्मानित
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड स्विमिंग संघ के तत्वधान में 26 से 28 जुलाई तक रांची खेलगांव में आयोजित 14वीं जूनियर सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में देवघर के खिलाड़ियों ने आज एक और मेडल प्राप्त किया। देवघर जिला स्विमिंग संघ के अगुवाई में 10 सदस्य टीम ने आज तीसरे दिन देवघर के खाते में एक और सिल्वर पदक आया। बताते चले की देवघर स्विमिंग शार्क की खिलाड़ी ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक बालिका के प्रतिस्पर्धा में सौम्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक और 50 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जबकि 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में ब्रोंज मिला जो कि कुछ तकनीकी खामी के चलते वो पदक वापस हो गया। जबकि बालक वर्ग में सचिन कुछ सेकंड से पदक चूक गए। आशीष झा सचिव जिला खेल प्राधिकरण ने कहा कि विषम परिस्थितियों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। टीम मैनेजर नवीन शर्मा ने बताया कि अगर अगले बार सरकार स्विमिंग पुल चालू कर देती है तो देवघर को और भी पदक आएगा। संघ के पदाधिकारी जल्द उपायुक्त से मिलकर बातो को रखेंगे ताकि बच्चो को सुविधा मिल सके। सौम्या को स्वर्ण पदक और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जिला स्विमिंग के अध्यक्ष सुरेश आनंद झा, सचिव गोपा पाठक, कोषाध्यक्ष चन्दना झा, आजाद पाठक, संजय मालवीय, मधुरंजन मालवीय, ज्ञान शाही, कृष्ण कुमार बरनवाल और स्विमिंग शार्क एकेडमी के सदस्यों ने बधाई दी। जबकि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने सौम्या के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए ओलिंपिक संघ के द्वारा सभी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को सम्मानित करने की बात कही।