सिक्खों के चौथे गुरू रामदास जी का 489वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से संपन्न
गिरिडीह। संवाददाता। धन धन गुरू राम दास जिन सिरिआ तिनै सवारिआ, सबना का मां पियो आप है, समेत कई शबद कीर्तन से सात संगत निहाल हो गई। मौका था सिक्खों के चौथे गुरू रामदास जी के 489वें प्रकाशोत्सव का। इस दौरान गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में बड़े ही भक्तिभाव व धूमधाम तरीके से प्रकाश पर्व मनाया गया। स्थानीय रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह और भाई प्रिंस सिंह ने एक से एक बढ़कर शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सात संगत निहाल हो गई। स्थानीय रागी जत्थे की ओर से भूलहि चूकहि बारिक ते, हरि पिता माया तेरे भरोसे पिआरे मैं लाड लड़ाया.., धन धन गुरूराम दास जिन सिरिआ तिनै सवारिआ……, जैसे कई कीर्तन प्रवाह किया गया। गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरू रामदास जी ने ही रामदासपुर की स्थापना की थी, जो आज अमृतसर स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रख्यात है। इन्होंने 30 रागों में 638 रचनाएं लिखी। गुरू रामदास जी ने अंधविश्वास, जाति प्रथा व कुरीतियों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर 7 दिनों तक सहज पाठ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन आज हुआ। समाप्ति के पश्चात अरदास व लंगर का आयोजन किया गया। लंगर की सेवा सरदार देवेंद्र पाल सिंह टूटेजा, सैंकी टुटेजा की ओर से की गई थी। मौके पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सम्मी, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, राजू चावला, रोबिन चावला, ऋषि चावला, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह कालू, देवेंद्रपाल सिंह, समेत समाज के कई महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद थे।
साईं धाम में वृंदा बाग व ओपन जिम का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। संवाददाता। साई धाम बरमसिया में नवनिर्मित वृंदा बाग एवं ओपन जिम का उद्घाटन रविवार को साई धाम के संस्थापक डी चंद्र किरण रेड्डी ने फीता काटकर किया, जिसमें साई धाम के सेवादार एवं अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इस बाग में तुलसी के पौधे, भगवान श्रीकृष्ण के कालिया नाग का दहन लीला, नाग कन्याओं के साथ भारतवर्ष के विभिन्न ऋषियों में से भगवान परशुराम, गुरु वसिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, अनेकों पूजनीय वृक्ष जिसमें बरगद, आंवला, पारिजात, नीम आदि दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त ओपन जिम में पूरे शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रखने के लिए अलग अलग प्रकार के व्यायाम के मशीन लगाया गया है। डी चंद्र किरण रेड्डी ने बताया कि यहां स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं वृंदावन का मनमोहक दृश्य लोगों को यही देखने को मिलेगा। उन्होंने गिरिडीह वासियों से इस मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठाने की अपील की है।
जमीन कब्जा करने पहुंचे भू-माफिया को पुलिस व ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया
गिरिडीह। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रविवार को एक पशु चिकित्सक व अधिवक्ता की जमीन को हड़पने के नियत से भू माफियाओं उक्त जमीन पर पहुंचे। हालांकि पुलिस व ग्रामीणों ने उन लोगों को खदेड़कर भगाया। बताया जाता है कि रविवार को भूमाफिया अपने गुर्गों के साथ उक्त जमीन पर पहुंचे और चहारदीवारी तोड़ने लगे। इस दौरान हो हल्ला हुआ, तो मोहल्ले के लोग जूटे और भू माफियाओं को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन भूमाफियाओं के गुर्गे हथियार से लैस थे। इसकी सूचना जब नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और भूमाफियाओं को खदेड़कर भगाया। घटना के बाद परिवार वाले दहशत में हैं, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सड़क दुर्घटना में एक घायल
गिरिडीह। संवाददाता। बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम रोड पर तिरहा मोड़ के पास रविवार की सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने बगोदर निवासी तुलसी रजक 55 वर्ष गंभीर रुप घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया, जहां उसे प्राथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
केदार हाजरा का झामुमो कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
शिबू सोरेन की विचारधारा व हेमंत सोरेन के विकास कार्य से प्रभावित होकर थामा झामुमो का दामन : केदार
गिरिडीह। संवाददाता। जमुआ विधानसभा से भाजपा के निवर्तमान विधायक केदार हाजरा ने दो दिन पहले झारखण्ड के मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थामा था। रविवार को बस स्टैंड स्थित झामुमो कार्यालय गिरिडीह में पार्टी के जिला कमिटी ने झामुमो का पट्टा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया। झामुमो में शामिल होने के बाद पहली बार वह मीडिया से मुखातिब हुए। इस बाबत उन्होंने बताया कि हमने स्वार्थ भावना से नहीं बल्कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विचार धारा और हेमंत सोरेन के विकास कार्यों से प्रभावित होकर मैंने झामुमो का दामन थामा है। जमुआ विधानसभा में उनकी सरकार के साथ नई विकास का गाथा लिखेंगे। वही मौके पर सुदिव्य कुमार सोनू, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
गिरिडीह। संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप रविवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर भवन में भाजपा के एससी मोर्चा के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रेसवार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई योजना का लाभ लोगों को मिला है या नहीं, यह जानने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि कांग्रेस सरकार दलितों से सिर्फ वोट लेना जानती है लेकिन दलितों के प्रति अपना दायित्व नहीं निभा रहा है। मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश दास, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मेद्र कुमार, उमेश दास, संजय हाजरा, दिनेश बैठा, सुनील राज, शंकर दास, शुशील दास, टिकुं दास, दिलीप दास, नकुल तुरी, प्रयाग दास, विनोद रजक, प्रेम दास, सुप्रमीत कुमार मौजूद थे।
जेएलकेएम नेता रिजवान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गिरिडीह। संवाददाता। जेएलकेएम नेता रिजवान का कार्यकर्ताओं ने रविवार को भव्य स्वागत किया। जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया के आवासीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां की जनता से मिलने के लिए मैं आया हूं। हमारी पार्टी पिछले 3 वर्षों से लगातार इस विधानसभा में मेहनत कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। यहां पर जनता से मिलने के दौरान कई तरह के समस्याएं सामने आई है, जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा। वहीं बताया कि कुछ दिनों के अंदर टाइगर जयराम महतो का भी गांडेय विधानसभा में रोड शो होगा। कहा कि सभी पार्टियों ने सिर्फ यहां की जनता को मूर्ख बनाया और शोषण करने का काम किया है। मौके पर जिला अध्यक्ष रॉकी नवल, नवीन आनंद चौरसिया, विकास चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने किया एसडीआर फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन
गिरिडीह। संवाददाता। सदर प्रखंड के हरिचक में एसडीआर फाउंडेशन का जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने किया। मौके पर फाउंडेशन के सीईओ रवि कुमार, स्वास्थ्य सेवा प्रमुख निर्जेश कुमार, डायारेक्टर अजय कुमार, शिक्षा प्रमुख सुनील कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर व कानूनी सलाहकार बिंदेश्वरी शर्मा, आईना निदेशक महेश अमन, एप्टा संरक्षक राजेश सिन्हा, हरि पुस्तकालय निदेशक रमेश कुमार वर्मा, स्मार्ट ड्रीम एकडेमी निदेशक प्रीति भास्कर, एस डी आर फाउंडेशन गिरिडीह प्रमुख निशांत भास्कर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश सहाय ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा व बच्चों को शिक्षा सहित कई अन्य मूलभूत योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य लक्ष्य है। फाउंडेशन के सीईओ रवि कुमार ने कहा कि संस्था गिरिडीह जिले में तीन महीने के पश्चात शहर से लेकर गांव के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करना शुरू करेगी।
आप की विकास पार्टी ने थर्ड जेंडर को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से दिया टिकट
भाजपा छोड़कर पार्टी में आए इरफान अंसारी जामताड़ा से लड़ेंगे चुनाव
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह विधानसभा से पहली बार थर्ड जेंडर को किसी पार्टी ने टिकट दिया है। आपकी विकास पार्टी के टिकट पर गिरिडीह विधानसभा से अश्विनी अंबेडकर चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा पेपरवाटंाड़ स्थित इरफान अंसारी के आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने की। वहीं भाजपा को छोड़कर इरफान अंसारी ने आपकी विकास पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने इरफान अंसारी को जामताड़ा विधानसभा से टिकट का घोषणा किया। इस बाबत इरफान अंसारी ने बताया कि भाजपा से टिकट लेने का मैं भी आवेदन किया था। लेकिन पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक को टिकट से दूर रखा गया, जिस कारण से मैंने आपकी विकास पार्टी का सदस्य ग्रहण किया और मुझे केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जामताड़ा विधानसभा से टिकट दिया गया है। उन्होंने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा कोशिश करूंगा। मौके पर मो आयुबअंसारी, सुरेश रवानी ,पन्ना दास, मो अफगान, मो अली, मो कुदुस, मोहम्मद अनवर, राजेश दास, मोहम्मद शमी, गंगाधर यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की स्थिति की समीक्षा की
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी 31 गांडेय, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा चुनाव अंतर्गत की जा रही तैयारियों, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज की व्यवस्था, मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की स्थिति, वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल एंड नॉन क्रिटिकल आदि की समीक्षा की। सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली, साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया साइट्स पर जिला प्रशासन हमेशा नजर बनाकर रखेंगे। किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ पोस्ट या अनावश्यक टिप्पणी न हो। सभी मतदान केंद्रों को बीएलओ से टैग करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फेक न्यूज या फेक वीडियो पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया।
विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
गिरिडीह। संवाददाता। समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा 22 अक्टूबर को बस ऑनर एसोशिएसन के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 में वाहनों के अधिग्रहण, चुनाव कार्य के लिए वाहनों में ईंधन की आपूर्ति से संबंधित बस ऑनर एसोसिएशनध्ट्रक ऑनर एसोसिएशन, सभी विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी पेट्रोल पंप प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। चुनाव की महत्ता को देखते हुए सभी संबंधित को भाग लेना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यकर्ताओं ने बैठक कर जमुआ से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प
जमुआ। संवाददाता। जमुआ विधानसभा अंतर्गत भाजपा द्वारा जमुआ मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह व संचालन दयान्द राय ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। वही बैठक के दौरान पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। साथ ही, भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया। मौके पर बैठक में जिला महामंत्री महेन्द्र वर्मा, जमुआ विधानसभा प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी, पूर्व विधायक सुकर रविदास, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राय, राजेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, अबोध राय, सुरेश राय, अंजन सिंन्हा, सदानंद साव, सचिदानंद राय, मुखिया विकाश मंडल, सुखदेव प्रसाद यादव, जानकी राम, रूपलाल रविदास, नुनुदेव दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
सुहाग मेरे दीपक का जलता रहे
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ
गिरिडीह। संवाददाता। सुहाग की लंबी आयु की कामना का पर्व करवा चौथ गिरिडीह में सुहागिनों ने पूरे धूमधाम और उत्साह के बीच मनाया। सुहाग की लंबी आयु के लिए विधि विधान के साथ सुहागिनें शहर के भण्डारीडीह में हरमीत कौर के घर सारी सुहागिनें एक साथ जुटीं। जहां सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने माता करवा के साथ भगवान शिव ओर माता पार्वती की सामूहिक उपासना की। इसे पहले सुहागिनों ने अहले सुबह उठकर अपनी सास से सरगी ग्रहण कर सारा दिन निर्जला उपवास रखी। जबकि देर शाम पूजा के शुभ मुहूर्त के साथ सुहागिनें पूजा करने के लिए भण्डारीडीह स्थित आवास में जुटी। इसके बाद करवा चौथ से जुड़े कई प्रचलित लोकगीत गुनगुनाये और पूजा की थाली की परिक्रमा की। निर्जला उपवास के बीच सुहागिनों ने मौके पर सारे विधान पूरे करने के बाद घरों में पति के हाथों जल पीकर पर्व का पारण किया। इस दौरान जसवीर सलूजा, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, अजंता छाबड़ा, पल्लवी सिंह, आस्था सलूजा, सुम्मी कौर, स्वेता कौर समेत कई महिलाएं पूजा में शामिल हुए।