देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र 87016 में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसमें एम ए इन एजुकेशन संकाय में शोध निबंध तैयार करने हेतु मुख्य जानकारी डॉ सरोज कुमार मिश्रा प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक इग्नू द्वारा इग्नू में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी गई। हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी विक्की चौधरी ने बताया कि परामर्श सत्र का आयोजन एमए इन एजुकेशन, एमए इन एडल्ट एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन एजुकेशन टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन हायर एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन स्कूल लर्निंग एंड मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन गाइडेंस सहित अन्य विषयों के लिए किया जाएगा। परामर्श सत्र को सफलतापूर्वक संचालित कराने में उक्त अध्ययन केंद्र के सहायक पंकज कुमार सिन्हा एवं परिचायक बादल कुमार रावत का सहयोग रहा।
जरमुंडी की घटना अमानवीय व निंदनीय
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने जरमुंडी में युवती को जलाकर मार डालने की घटना को अमानवीय कृत्य एवं निंदनीय करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के लिए सजा सिर्फ और सिर्फ फांसी होनी चाहिए ताकि कोई भी अपराधी मानवता को शर्मसार करने वाल ऐसे जघन्य अपराध करने का दुस्साहस न कर सके।
भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा का बिगड़ा मानसिक संतुलन
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जारी एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देख न सिर्फ भाजपा नेताओं की रातों की नींद उड़ गई है और दिन का चैन खो गया है बल्कि उनका मानसिक संतुलन भी गड़बड़ा गया है, इसलिए भारत जोड़ो यात्रा को लेकर वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
श्री कुमार ने कहा की जन-जन को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए एवं केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं से लोगों को रूबरू कराने हेतु कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। श्री कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह घबरा गई है और इसी घबराहट का परिणाम है कि इस यात्रा से संबंधित उनका अनाप-शनाप बयान उनके मानसिक दिवालियापन को उजागर कर रहा है।