देवघर/संवाददाता। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर में स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि नौ सितम्बर से बढ़ाकर 22 सितम्बर कर दी की गई है। आवेदक ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर जाकर इग्नू के लिंक पर नामांकन कर सकते हैं। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में पुन पंजीकरण (री रजिस्ट्रेशन)के लिये भी अंतिम तिथि नौ सितम्बर से बढ़ाकर 17 सितम्बर कर दी की गई है। मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जुलाई 2022 सत्र से कोई भी शिक्षार्थी यदि रेगुलर, ओडीएल, ऑनलाइन माध्यम से किसी दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन लिया है तो भी वे इग्नू से ओडीएल/ऑनलाइन के माध्यम से स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रम में एक साथ नामांकन ले सकते है । साथ ही इग्नू में भी यदि कोई शिक्षार्थी एक साथ दो कार्यक्रम में नामांकन लेना चाहता है तो ये अलग-अलग सत्रों में दो कार्यक्रमों (स्नातक/ स्नातकोत्तर) में नामांकन लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर के अन्तर्गत 14 अध्ययन केन्द्रों के लिए नामांकन फॉर्म आमंत्रित करता है। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने दी।
जयंती पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर महान स्वतंत्रता सेनानी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल स्वर्णिम तो रहा ही मगर खासकर देश के गृह मंत्री के रूप में उनका मुख्य योगदान भारत को भाषा के अनुसार राज्यों में विभक्त करना तथा हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठापित करना था। वरिष्ठ भारतीय राजनेता स्वर्गीय पंत ने अपने आदर्शों एवं सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं किया।
छात्र संघ के सचिव के प्रयास से बीएड विद्यार्थियों की समस्याओं का हुआ निदान
देवघर/संवाददाता। सिकामुविवि छात्र संघ के सचिव विश्वराज सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीएड सेमेस्टर-4 के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। जिसमें नए पाठ्यक्रम के अनुसार वेबसाइट पर विषय नहीं दिख रहा था। जिसकी जानकारी संथाल परगना के सभी बीएड कॉलेजों से छात्र-छात्राओं ने विश्वराज सिंह को सोशल मीडिया एवं दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। जानकारी प्राप्त होते ही इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेते हुए श्री सिंह ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से बात की एवं इसकी जानकारी मीडिया को दी। अखबारों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद परीक्षा विभाग ने कुछ घंटों में ही विद्यार्थियों के सभी समस्याओं का निदान कर दिया। जिस पर छात्र संघ के सचिव ने मीडिया एवं नियंत्रक एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित में लिए गए फैसलों के लिए आभार प्रकट किया।
आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने समस्या का सामाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवघर/नगर संवाददाता। स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष देव्यांशु कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान की मांग की है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनवरत आंदोलन की बात कही गई है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को श्रम मंत्रालय झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्युनतम पारिश्रमिक का भुगतान एरियर सहित करने, श्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम पारिश्रमिक भुगतान का स्पष्ट आदेश दिए जाने के बावजूद अभी तक बहुत कम पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है, फ्रंट लाइन कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारियों का हमेशा चार पांच महीने का पारिश्रमिक बकाया रहता है, आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद भी समय पर पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है, प्रत्येक महीने के पांच तारीख तक पारिश्रमिक भुगतान सुनिश्चित हो, वेतन नहीं मिलने पर भी प्रत्येक महीने पीएफ की कटौती की जाती है, 26 दिन के वेतन के बदले तीस दिन का काम लिया जाता है, सप्ताह में एक दिन के अवकाश की अनुमति मिले आदि मांगें शामिल है। पत्र की प्रतिलिपि बालाजी डिटेक्टिव फोर्स व फ्रंटलाइन सोल्यूशन प्राइवेेट लिमिटेड को भी भेजी गई है।