राजमहल। संवाददाता। इग्नू अध्ययन केन्द्र, कोड-87011, बीएलएनएल बोहरा कॉलेज राजमहल के समन्वयक डॉ. राकेश रमण वर्मा ने बताया कि जुलाई सत्र 2022 के लिए इग्नू में फ्रेश नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 20 अक्टूबर, 2022 तक हो गई है। इस अध्ययन केन्द्र में बीए, बीए आनर्स, एमएसओ, एमएयूडी, एमए आरडी, पीजीडीआरडी, सीयूएल व अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन लिए जा रहे हैं। इस क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकते हैं। विशेष रूप से वैसे लोग जो किसी नौकरी या रोजगार को कर रहे हैं। उनके लिए भी इग्नू में नामांकन बहुत लाभदायक है। वे भी अपना नामांकन करवा सकते हैं। इग्नू की डिग्री पूरे विश्व में मान्य है।