- संस्थापक आचार्य प्रभु पाद का आविर्भाव दिवस भी मना
जसीडीह/संवाददाता। देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग पर स्थित रोहिणी मोड़ के समीप दामोदर ग्राम इस्कॉन देवघर में मंगलवार को बड़े ही उत्साह के साथ नंद उत्सव एवं संस्थापक आचार्य भक्ति वेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद का आविर्भाव तिथि मनाया गया। नंद उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही इस्कॉन अनुयायियों एवं उनके बच्चों द्वारा भावपूर्ण नृत्य संगीत एवं विभिन्न नाटकों का मंचन किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्री श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु ने नंद उत्सव पर व्याख्यान देते हुए कहा कि अर्ध रात्रि में कृष्ण का जन्म कंस के कारागार में होने के बाद पिता वासुदेव कंस के भय से बालक को रात्रि में ही यमुना नदी पार कर नंद बाबा के यहां गोकुल छोड़ आए थे। इस कारण कृष्ण जन्म के दूसरे दिन गोकुल में नंद उत्सव मनाया जाता है। भाद्रपद नवमी के दिन समस्त ब्रजमंडल में नंद उत्सव की धूम रहती है। विश्व में हरे कृष्ण महामंत्र तथा सनातन धर्म के प्रसिद्ध प्रचारक अभयचरणविंद भक्ति वेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद भगवान कृष्ण के एक शुद्ध भक्त एवं गोरडीय वैष्णव गुरु थे। उन्होंने पूरे विश्व में इस्कॉन की स्थापना सनातन धर्म प्रचार हेतु की थी। वहीं विशेष कार्यक्रम में उनके जन्मदिन पर केक काटकर एवं कीर्तन- भजन का आयोजन कर मनाया गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद (भोजन) का वितरण लगातार दिन के 12:30 बजे से रात्रि के 8:30 बजे तक किया गया। साथ ही जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव विशेष कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर देवघर इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने सभी देवघर, जसीडीह नगर सहित आस पास क्षेत्रों से आये वक्त वृंदों का हृदय से आभार व्यक्त किए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति जागरण का आयोजन
चितरा/संवाददाता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चिंतरा कोलियरी के दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण स्थित राधा माधव मंदिर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधि-विधान के साथ कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गई। वहीं मध्य मध्य रात्रि कृष्ण का जन्म के पश्चात जन्मोत्सव मनाया गया। दूसरी ओर राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज द्वारा घर में पधारो गजानन…वहीं गायिका पूजा महतो व राधा यादव ने, यशोदा के नंदलाला…यशोमती मैया से कहे नंदलाला…बड़ी देर भयो नंदलाला…सत्यम शिवम सुंदरम सहित श्री राधा कृष्ण की लीला से संबंधित दर्जनों भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव, अरुण पांडेय, पप्पू भोक्ता, ललित नारायण मिश्रा, नवल किशोर भोक्ता, प्राचार्य नित्यानंद राय, गुड्डू चौधरी, अनिरुद्ध यादव सहित अन्य मौजूद थे।
बारिश से ढहा घर, परेशानी बढ़ी
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के से बरोटांड़ गांव निवासी गुलबहार अंसारी के मिट्टी खपरैल का घर लगातार बारिश से ढह गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने बताया रहने के लिए उनके पास एकमात्र यही घर था जो बारिश में ढह जाने परेशानी बढ़ गई है। कहा घर ढह जाने से प्लास्टिक का प्रयोग कर वह रात दिन गुजार रहा है। पीड़ित ने विभाग से घर की क्षतिपूर्ति की मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही एक यूनिट पीएम आवास या अबुआ आवास स्वीकृति दिलाने की मांग की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया जाता है यह व्यक्ति अत्यंत गरीब है किसी हालत से मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पैसा बचता नहीं जो वह मकान बना सके।
कोलियरी में खान सुरक्षा समिति की हुई बैठक
- सुरक्षित कोयला उत्पादन पर दिया गया जोर
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में मंगलवार को इसीएल के खान सुरक्षा विभाग द्वारा खान सुरक्षा समिति की बैठक कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में की गई। इस अवसर पर मुख्यालय से आए खान सुरक्षा महाप्रबंधक अशोक कुमार, खान सुरक्षा उप महाप्रबंधक अपूर्वा ठाकुर, यांत्रिकी प्रबंधक अविनाश कुमार, श्रमिक संगठन की ओर से ईसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जितेन कुमार मंडल, विनोद सिंह, अंगद उपाध्याय, कल्याण बनर्जी, सबे आलम आदि ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। वहीं स्थानीय कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओपी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी आदि अधिकारियों द्वारा आगंतुक अधिकारियों का स्वागत किया गया। सबसे पहले मुख्यालय से आए अधिकारियों ने कोलियरी के खनन क्षेत्र के औचक किया। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने सभागार में बैठक कर सुरक्षित कोयला उत्पादन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में कोयला उत्पादन सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना सुनिश्चित हो, ताकि शून्य घटना के साथ कोयला उत्पादन हो सके। वहीं इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक ओ पी चौबे ने बताया कि कंपनी के सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के द्वारा समय समय पर कोलियरी निरीक्षण किया जाता है। उसी क्रम में कोलियरी के विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, एके सिंह, इंद्रनील मुखर्जी, राकेश रंजन, जयकांत चौधरी, मृत्युंजय चौधरी सहित अन्य कोलियरी अधिकारी उपस्थित थे।
मारगोमुंडा हटिया में ग्राहक से पॉकेटमारी
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा निवासी संतोष बरनवाल का मारगोमुंडा हटिया से 28 हजार रुपए की पॉकेटमारी हो जाने की शिकायत थाने में की है। बताया कि साप्ताहिक हटिया से सब्जी की खरीदारी करने गया था। जब वह सब्जी की खरीदारी कर रहा था। इसी क्रम उनके उनके शर्ट के पॉकेट में रखे 28 हजार रुपए किसी अज्ञात चोरों द्वारा पॉकेटमारी कर लिया है। उन्हे जानकारी तब हुआ जब वह सब्जी का पैसे निकालने लगा तो देखा पॉकेट से पैसा नहीं है। कहा इधर-उधर काफी खोजबीन किया, परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला उन्होंने कहा हटिया सेठ के एक कपड़ा विक्रेता के दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसे जांच पड़ताल करने से चोर का पता चल सकता है।
विहिप ने चांदडीह घसको में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
- विश्व के कल्याणार्थ अजय हिंदू शक्ति खड़ी करेंगे : प्रांत सह मंत्री
- विहिप की कठिन तपस्या के कारण अयोध्या में रामलाल विराजमान हुए : जिला मंत्री
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को देवघर प्रखंड के चांदडीह घसको में विश्व हिंदू परिषद की 60वां वर्ष स्थापना दिवस समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के सह मंत्री रामनरेश सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की ध्येययात्रा के गौरवशाली 60 वर्ष हिंदू जीवनमूल्यों, परंपराओं, मानबिंदुओं के प्रति श्रद्धा रखने वाली विश्व के कल्याणर्थ अजय हिंदू शक्ति खड़ी करेंगे। इस पावन लक्ष्य के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम मुंबई में स्थापित विश्व हिन्दू परिषद विश्व भर में निवास कर रहे हैं। संपूर्ण हिंदू समाज को जाति, मत, पंथ, भाषा भौगोलिक सीमा से ऊपर उठकर आग्रही, संगठित, सशक्त श्रद्धालु अपने पूर्वज परंपरा, मान्यता, मानबिंदुओं पर गौरव रखने वाले तथा इनकी पूनर्प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लेने वाले हिंदू को खड़ा करने का संकल्प ले विश्व हिंदू परिषद जैसा महान संगठन स्थापित हुआ। जिला मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना काल से लेकर आज तक हिंदू धर्म संस्कृति मठ मंदिर अर्चक पुरोहित तीर्थ स्थलों की रक्षा के लिए और उसके सतत विकास के लिए प्रयत्नशील रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद की कठिन तपस्या के कारण ही अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रामलाल विराजमान हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद आज भी सनातन धर्म की गौरव और प्रतिष्ठा को पूरे विश्व में पुणे प्रतिष्ठित करने का कार्य कर रहा है। आज हम सभी सनातनी विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर पर संकल्प ले के हम सभी सनातनी जाति धर्म से आगे बढ़कर हिंदुत्व को मजबूत करने का कार्य करेंगे। भारत की प्राचीन धार्मिक संस्कृति की गरिमा को पूरे विश्व में फिर से पुनर्स्थापित करें।
मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय, गणेश पंडित, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, प्रांत सहमंत्री रामनरेश सिंह, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अशोक चौधरी, अकाल अध्यक्ष टीवी बाबू, गोपाल मिर्धा, किशोर पंडित, अजय सिंह, संजय देव, मातृशक्ति दुर्गावहिनी की बहनों सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।
भादो मास में भी लोकहित सेवा संस्थान कर रही कांवरियों की सेवा
देवघर। नगर संवाददाता। बिहार-झाखंड सीमा पर दुम्मा मुख्य द्वार के निकट लगाये गये लोकहित सेवा संस्थान शिविर में थके हुए कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिविर के सदस्यों की ओर से किये गये सेवा से कांवरियों की थकान मिट रही है।
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी की यह संस्था वर्ष 2001 से लगातर दुम्मा बॉर्डर पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगा रही है। सेवा शिविर संस्था की सचिव अनामिका सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। भादो मास में भी का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल तथा प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाता है। कांवरियों की सेवा ही सही मायने में सच्ची शिवभक्ति है। शिविर में सीतामढ़ी से आये कांवरिया मणि शंकर शुक्ला, शशि शंकर शुक्ला, राजेश कुमार, राजकुमार, अजय तिवारी, राकेश कुमार, गौरी शंकर झा, अनिल कुमार, शंभू कुमार, संतोष पाठक और अन्य कांवरियों ने शिविर में आये।
शिविर के संचालन में श्रीमती सिंह के अलावा आरके सिंह, सरिता कुमारी, अजय कुमार, शिबू, शांभवी, शाश्वत, दिवाकर, रविन्द्र, हरेन्द्र पांडेय संजय कुमार, रंजन, मनोज, अनुज छोटेलाल, रामबालक, सचिन, धनंजय के अलावा कई अन्य लोग कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं।
विरोधियों को क्षेत्र के विकास से दिया जा रहा जवाब : रणधीर
- नौ करोड़ की लागत से दर्जनों योजनाओं की विधायक ने रखी आधारशिला
चितरा/संवाददाता। सुबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब 9 करोड़ की लागत की 39 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से कुशमाहा में पीसीसी सड़क, ताराबाद में कमरा सहित बरामदा निर्माण, न्यू कॉलोनी में तालाब निर्माण, जरूवाड़ीह में तालाब जिर्णोद्धार, कोयरी जमुआ में सामुदायिक भवन, पांडेय डुमरिया में पीसीसी निर्माण व तालाब जीर्णोद्धार सहित कुल 39 योजनाएं शामिल है। मौके पर कोयरी जमुआ गांव में शिलान्यास के दौरान कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन करने में सुविधा होगी। कहा कि इसके आलावा दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो आपने सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास का सिर्फ ट्रेलर देखा है। 2024 चुनाव जीतने के बाद विकास का फिल्म दिखाया जाएगा। 2024 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी और सारठ विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा। सारठ विधानसभा क्षेत्र का विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मौके पर ग्राम प्रधान वैद्यनाथ सिंह, पलमा मुखिया मदन कोल, धनंजय सिंह, मंजय सिंह, बबलू महतो, ललन गिरी, मुन्ना गिरी, श्रीपति गिरी, उदय गिरि, गणेश मंडल, हलधर गिरी, सनातन गिरी, प्रमोद सिंह, संजीत मंडल, अनिल मरांडी, हरिहर मंडल, परिमल राय सहित अन्य उपस्थित थे।